ICC WC 2023: क्रिकेट जगत(WORLD CRICKET) के सबसे बड़े और हॉट फेवरेट टूर्नामेंट आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप(ICC ODI WC 2023) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। साल 2023 का वनडे विश्व कप भारत(INDIA) की सरजमीं पर खेला जाना है। जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, इसी बीच मंगलवार को प्रशंसकों में तब खुशी की लहर दौड़ गई जब इस महाकुंभ के शंखनाद की तारीख सामने आ गई।
भारत में बीसीसीआई (BCCI)और आईसीसी(ICC) के बैनर तले खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के 13वें एडिशन का आगाज इसी साल 5 अक्टूबर से होना है। वहीं इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 अक्टूबर को क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ऐसे में अब फैंस को 5 अक्टूबर का बहुत ही उत्सुकता से इंतजार रहेगा।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की इन तारीखों का ऐलान वैसे बीसीसीआई या आईसीसी की तरफ से नहीं हुआ है, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मेगा इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा। इसके साथ ही मैचों के लिए स्थान भी तय कर लिए गए हैं।
इस वनडे विश्व कप में फाइनल सहित कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए 46 दिनों तक 10 टीमों के बीच एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आखिर में 19 नवंबर को अहमदाबाद में 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में चैंपियन का फैसला हो जाएगा।
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में इस टूर्नामेंट के आयोजन के स्थानों के नाम भी बताए हैं। जिसमें भारत के सभी प्रमुख स्थानों पर ये मैच खेले जाएंगे। अहमदाबाद के अलावा और 11 स्थान तय किए गए हैं, जिसमें मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट जैसे शहरों में स्थित स्टेडियम को भी शामिल किया गया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि वार्म-अप मैचों के लिए 2-3 अन्य स्थान भी शामिल होंगे, जिनके नाम अभी तय नहीं किए गए हैं।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/2023_Cricket_World_Cup
वैसे आईसीसी के नियमों के अनुसार आमतौर पर किसी भी बड़े वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा करीब एक साल पहले ही कर दी जाती है, लेकिन इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होना है, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के वीजा संबंधी समस्याओं को लेकर हल नहीं हो पाया है। जिसका अंतिम निर्णय आईसीसी की मौजूदगी में दोनों देशों के बोर्ड फैसला लेंगे। इसके अलावा भारत सरकार के टैक्स संबंधी छूट को लेकर भी बीसीसीआई इंतजार कर रही है। इन्हीं कारणों से शेड्यूल में देरी हो रही है।
T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…
IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…
Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…
Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
ICC WC 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…
ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) को लेकर अब उत्साह…