IPL 2023: वर्ल्ड क्रिकेट(World Cricket) में लिमिटेड ओवर्स के सबसे बड़े फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके महेन्द्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को ऐसे-ऐसे मैच निकाल चुके हैं, जो चमत्कार से कम नहीं माने जा सकते। एमएस धोनी(MS Dhoni) में वो काबिलियत है, जो अंतिम गेंद में 6 रन बनाकर भी अपनी टीम की झोली में जीत डाल सकते हैं। लेकिन बुधवार को आईपीएल-16(IPL-16) में एक हाई-वॉल्टेज मैच में फिनिशर माही आखिरी 3 गेंद में 7 रन नहीं बना सके। इस दिग्गज फिनिशर को रोकने वाले गेंदबाज हैं संदीप शर्मा(Sandeep Sharma)…
IPL 2023: संदीप शर्मा ने एमएस धोनी को 3 गेंद में 7 रन बनाने से रोका
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले संदीप शर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला उन्होंने इस सत्र के अपने पहले ही मैच में झंड़े गाड़ दिए। राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) की जर्सी में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के खिलाफ संदीप शर्मा को पहले मैच में खेलने का अवसर मिला और अंतिम ओवर की आखिरी 3 गेंद में महेन्द्र सिंह धोनी व रवीन्द्र जडेजा(Ravindra Jadeja) जैसे स्टार फिनिशर को 7 रन बनाने के रोककर अपनी टीम को 3 रन की रोमांचक जीत दिलायी।
2 छक्के खाने के बाद कैसे माही जैसे फिनिशर को थामा, संदीप शर्मा ने बताया प्लान
इस शानदार प्रदर्शन के बाद संदीप शर्मा की हर जगह वाहवाही हो रही है। उनकी गेंदबाजी की खूब तारीफ हो रही है। वैसे इस अंतिम ओवर में उन्हें 21 रन बचाने का मौका मिला था, जहां उन्होंने लगातार 2 वाइड गेंद डाली और इसके बाद एक गेंड डॉट निकाली तो दूसरी और तीसरी गेंद में लगातार 2 छक्के दे डाले, जिससे मैच पर पूरी तरह स चेन्नई सुपर किंग्स ने पकड़ बना ली। किसी ने नहीं सोचा था कि धोनी जैसे बल्लेबाज स्ट्राइक पर हो और उसे 3 गेंद में 7 रन से कोई रोक सकता है, लेकिन ये काम संदीप शर्मा ने करके दिखाया।
संदीप शर्मा ने कहा, 3 गेंद के बाद बदला मैंने अपना प्लान
मैच के बाद पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने बताया कि आखिर उन्होंने अंतिम 3 गेंद में कैसे अपना प्लान बदला और धोनी को बड़े शॉट लगाने से रोक दिया।
उन्होंने मैच के बाद कहा कि, “मैं धोनी के सामने अपनी यॉर्कर्स को सही लेंथ पर रखना चाह रहा था। नेट्स पर मैंने अच्छी यॉर्कर्स डाली थी। मैं माही को हील्स यॉर्कर डालने की कोशिश में था। लेकिन सफल नहीं हो रहा था था। यही कारण था कि मैंने अपनी गेंदबाजी का एंगल बदला और अराउंड द विकेट जाकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला मेरे लिए सही साबित हुआ। मैं माही भाई के लिए गेंद को अराउंड द विकेट जाकर आउटसाइड ऑफ फेंकी, यह प्लान सफल साबित हुआ और परिणाम हमारे पक्ष में आया।“
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Sandeep_Sharma
संदीप शर्मा ने आगे कहा कि, “लेग साइड यहां बड़ा नहीं है। मैं शुरू में अपनी गेंद को सही लाइन पर रख नहीं पाया। जिससे लो फुल-टॉस गेंद पड़ी जिस पर माही भाई ने 2 छक्के जड़ दिए थे। लेकिन इसके बाद मैंने अपना फैसला बदला और मैं फैसले से खुश हूं कि परिणाम हमारे तरफ आया है।“