IPL 2023: आईपीएल(IPL) का मंच… जहां अपने डेब्यू सीजन में ही मचाया तहलका….दूसरे ही एडिशन में बने पर्पल कैप होल्डर…पर्पल कैप को अपने सिर पर सजाने के अगले ही साल मिल गया टीम इंडिया का टिकट, वनडे वर्ल्ड कप(ODI WC) जैसे बड़े आईसीसी इवेंट में किया भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व… भुवी जैसे दिग्गज गेंदबाज का पत्ता काटकर बने टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज… लेकिन इसके बाद से धीरे-धीरे हुए भारत(TEAM IINDIA) की टीम से गायब…आईपीएल से भी कटने लगा पत्ता, पर्पल कैप होल्डर से बन गए नेट बॉलर… लेकिन अब फिर से कर ली है आईपीएल में धमाकेदार वापसी…
शायद कुछ फैंस के जेहन में इस क्रिकेटर की छवि बन रही होगी। ये हैं मोहित शर्मा(Mohit Sharma)… अगर आप आईपीएल के क्रेजी फैन रहे हैं, तो इस नाम तो भूले नहीं होंगे। और खासकर आईपीएल की सबसे सक्सेसफुल टीम चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के फैन तो इस नाम को कतई नहीं भूल सकते। क्योंकि ये वही मोहित शर्मा है, जिन्होंने सीएसके के फैंस को मोहित होने के कईं पल दिए हैं।
हरियाणा के मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने एक बार फिर से कुछ सालों के इंतजार के बाद दुनिया की सबसे चैलेंजिंग टी20 लीग में वापसी कर ली है, वापसी भी कुछ ऐसी कि उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलानें में खास भूमिका अदा की। इस केशरिच लीग का 16वां सीजन अपने पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी बीच डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस(Gujrat Titans) की जर्सी में मोहित शर्मा ने गुरुवार को कमाल कर दिखाया। उन्होंने पंजाब किंग्स(punjab Kings) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 2 विकेट झटके। गुजरात की जीत के नायक रहे मोहित शर्मा एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।
इनके लिए साल 2015 के बाद की क्रिकेटिंग जर्नी काफी संघर्षपूर्ण रही है। हरियाणा रणजी टीम के कप्तान रह चुके मोहित शर्मा ने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni)का दिल जीत लिया और इस डेब्यू सीजन में 15 मैच खेले जहां 20 विकेट अपने नाम किए। सीएसके को फाइनल में पहुंचानें में खास रोल अदा किया।
इसके बाद अगले ही सीजन 2014 में एक ऐसे गेंदबाज बनकर सामने आए, जिसमें डेथ ओवर्स में बल्लेबाज को थामने का माद्दा दिखा। अपनी बॉलिंग वैरिएशन से बल्लेबाज को गच्चा देने में खूब सफल रहे और 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने सिर पर सजाया। अब वो महेन्द्र सिंह धोनी के एक भरोसेमंद गेंदबाज बन गए, जिन्हें धोनी ने अगले ही साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल करवा दिया। जहां उन्होंने भारत के स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 13 विकेट झटके। लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया के लिए हमेशा के लिए गायब हो गए।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Mohit_Sharma
भारत के लिए 26 वनडे मैच में 31 विकेट और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा का आईपीएल में 2018 के बाद भी धीरे-धीरे पत्ता साफ होने लगा। जहां उन्हें 2019 और 2020 में केवल 1-1 मैच खेलने का ही मौका मिल सका और इसके बाद 2021 में उन्हें किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं रखा। पर्पल कैप होल्डर रहे मोहित शर्मा 2022 के सत्र में नेट बॉलर बनकर रह गए, जहां उन्हें गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलिंग में ही मौका मिल सका। एक तरफ मोहित शर्मा के बाल झड़ने लगे, जिससे वो टेंशन में आ गए और डिप्रेशन का शिकार होने लगे। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट करियर भी पूरी तरह से बर्बाद होता रहा। और घरेलू क्रिकेट में भी करियर ढलान पर आ गया।
लेकिन कहते हैं ना जहां चाह वहां राह आखिरकार मोहित शर्मा को 2023 के लिए पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने ही अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। और इस सत्र के पहले 3 मैचों में तो उन्हें डगआउट में ही बैठना पड़ा, आखिरकार इस अनुभवी तेज गेंदबाज को गुरुवार को उसी टीम के खिलाफ मौका दिया, जिसकी जर्सी में वो अपना अंतिम आईपीएल मैच खेले थे। जहां उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर दिखा दिया कि वो चुके नहीं हैं। मोहित शर्मा ने अब तक इस लीग में 87 मैच खेले हैं जिसमें 8.4 की इकॉनोमी से 94 विकेट ले चुके हैं।
T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…
IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…
Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…
Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
ICC WC 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…
ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) को लेकर अब उत्साह…