IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट इतिहास में शुरू से लेकर अब तक के हुए तमाम कप्तानों के लिए आइडल रहे हैं। मुश्किल और जोखिम भरी परिस्थितियों में निर्णय लेने का उनका धैर्य ही है, जिसने उन्हें ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool)का खिताब दिलाया है। वे सिर्फ बतौर खिलाड़ी के रूप में ही बेमिसाल नहीं रहे हैं, बल्कि नेतृत्व करने की क्वालिटी भी उनमें भरपूर दिखायी देती हैं। कप्तानी की ऐसी क्लाविटी कुछ ही लोगों में देखने मिलती है।
आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न से, राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के लिए अपनी कप्तानी और खेल के माध्यम से युवा हुनरमंद खिलाड़ी संजू सैमसन(Sanju Samson) भी कई लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। उनके संयम और अनुशासन की हमेशा ही सराहना की जाती है और अब आईपीएल 2023(IPL 2023) में, उन्हें एमएस धोनी(MS Dhoni) की परछाई कहा जाने लगा है। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि संजू राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे हैं, जो उनकी अपार प्रतिभा का प्रमाण है।
यह बात और है कि माही चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) की कप्तानी की बागडौर एक दशक से अधिक समय से संभाल रहे हैं, वहीं संजू सैमसन को पहली बार आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की जिम्मेदारी लेने के लिए चुना गया था।
धोनी मैदान में बहुत ही शांत लेकिन दिमागी रूप से काफी शार्प रहते हैं, वैसा ही कुछ संजू सैमसन में भी नजर आता है, जिनके चेहरे पर मुश्किल से मुश्किल परिस्थियों में भी शिकन नजर नहीं आती है। और इसी कारण से संजू की सबसे प्रमुख विशेषता उनका शांत स्वभाव है, लेकिन इसके बावजूद उनके पास अपने खिलाड़ियों से जुड़ने और उन्हें जोड़े रखने की अद्भुत क्षमता है। गेंदबाजी की बात करें तो जिस तरह से वो अपने स्पिनर्स और पेसर्स का यूज करते हैं वो काबिल-ए-तारीफ है ।उनकी यही बात उन्हें एक आदर्श लीडर बनाती है। संजू एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से खेलकर जीतने का बखूबी हुनर रखते हैं। मैच में संजू के द्वारा बनाया गया हर एक रणनीति उनकी कुशलता को बयां करती है। उनके निर्णय हमेशा ही उनकी टीम के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत रहे हैं।
ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल के 15 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, 30 अप्रैल का दिन बन गया बहुत ही खास
सैमसन के पास परिस्थितियों के अनुकूल सही खिलाड़ियों को चुनने का गजब का कौशल है, जैसे कि रॉयल्स के लिए बॉलिंग यूनिट में संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट या चहल-अश्विन का गेंदबाजी के लिए चयन या फिर टारगेट को हासिल करने के लिए युवा यशस्वी जायसवाल और शिमरोन हेटमायर का सिलेक्शन हो।
तभी तो हर कोई इस नौजवान कप्तान का कायल बन चुका है, जहां हाल ही में, भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “सैमसन को अपनी काबिलियत पर उतना ही भरोसा है, जितना एमएस धोनी को। आईपीएल 2023 में, टूर्नामेंट को किकस्टार्ट करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक के साथ अपनी क्षमता को दर्शाया है।“
हरभजन की मानें, तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन, स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों से कुशलता से निपटने की विशेष क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि “कैप्टन कुल धोनी की तरह ही, सैमसन भी दबाव वाली परिस्थितियों से निपटना बखूबी जानते हैं, इसलिए वे अपनी क्षमता पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं।“
केवल भज्जी ही अकेले नहीं हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन के अंदर चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन कप्तान एमएस धोनी के बीच समानताएँ देखी हैं। बल्कि खुद रॉयल्स की टीम के दिग्गज लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) का भी मानना है कि सैमसन और पूर्व इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी में कई समान विशेषताएँ हैं। उनके नेतृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए, चहल ने कहा, "आईपीएल में, संजू सैमसन निश्चित रूप से मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वे महेंद्र सिंह धोनी के समान हैं, क्योंकि वे भी बहुत शांत व्यवहार रखते हैं। पिछले कुछ सालों में एक गेंदबाज के रूप में मैंने विकास के सफर में जो 10 प्रतिशत की बढ़त देखी है, वह सब संजू की वजह से है।"
टीम इंडिया के एक रेगुलर खिलाड़ी के द्वारा ये कहना वाकई में संजू की क्वालिटी को दर्शाता है।
आईपीएल में संजू सैमसन का प्रदर्शन वास्तव में एमएस धोनी की याद दिलाता है। मैदान के भीतर और बाहर के उनके कौशल की फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि उनमें धोनी के कुछ और गुण भी शामिल हो सकते हैं। देखना यह है कि इस सीज़न में सैमसन और कौन-से मुकाम हासिल करते हैं।
T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…
IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…
Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…
Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
ICC WC 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…
ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) को लेकर अब उत्साह…