IPL DHONI ON RETIREMENT: 5वां टाइटल जीतने के बाद एमएस धोनी ने संन्यास के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, दो-टूक कहा,- संन्यास का बेस्ट टाइम लेकिन…

DHONI ON RETIREMENT: 5वां टाइटल जीतने के बाद एमएस धोनी ने संन्यास के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, दो-टूक कहा,- संन्यास का बेस्ट टाइम लेकिन…

DHONI ON RETIREMENT: 5वां टाइटल जीतने के बाद एमएस धोनी ने संन्यास के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, दो-टूक कहा,- संन्यास का बेस्ट टाइम लेकिन… post thumbnail image
Share This Post

DHONI ON RETIREMENT: महेन्द्र सिंह धोनी(Mahendra Sindh Dhoni)…ये केवल एक नाम ही नहीं बल्कि करोड़ों इंडियन क्रिकेट फैंस या वर्ल्ड क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कन हैं। भारत(Indian Cridket) ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में इस नाम के प्रति फैंस जो इमोशन देखने को मिलता है जिसे अल्फाज़ों में बयां नहीं किया जा सकता है। क्रिकेट जगत के सबसे बड़े लीजेंड कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी के ताज में एक और मोती जुड़ गया है,

जहां इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के 16वें सीजन का खिताब को उन्होंने अपने नाम किया। सोमवार-मंगलवार को आईपीएल की फाइनल जंग में धोनी के धुरंधरों चेन्नई सुपर किंग्स(CSK Team) ने हार्दिक पंड्या के सेना का परास्त करने के साथ ही 5वीं बार टाइटल को अपने नाम कर लिया।

DHONI ON RETIREMENT: एमएस धोनी ने सीएसके को दिलाया एक और खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस(Gujrat Titans) को सांसे रोक देने वाले मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी गेंद पर जैसे ही रवीन्द्र जडेजा ने विनिंग चौका जड़ा इसके साथ ही स्टेडियम धोनी-धोनी के नाम की गूंजायमान हो गया। जहां इस विनिंग शॉट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तो वहीं गुजरात टाइटंस के फैंस दम में डूब गए। लेकिन यहां एक बार फिर से दर्शकों में अपने नायक धोनी के प्रति खास इमोशंस देखने को मिले।

ये भी पढ़े- IPL 2023 FINAL CSK VS GT:  खिताबी जंग में पड़ सकता है बारिश का खलल, मैच धुलने पर इस टीम को घोषित किया जाएगा विजेता, जानें क्या कहता है नियम?

DHONI ON RETIREMENT
DHONI ON RETIREMENT(Credit_Twitter)

चैंपियन टीम के चैंपियन कप्तान ने जीता 5वां खिताब

क्रिकेट जगत के इस सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में महेन्द्र सिंह धोनी(MS Dhoni) शुरुआती सीजन 2008 से ही खेल रहे हैं, उन्होंने इस दौरान 16 में से 14 साल चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली, जिसमें 10 बार फाइनल मैच का सफर तय किया और इस जीत के साथ ही 5वीं बार अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया। इस तरह से एक बार फिर से एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया है, और दुनिया को बता दिया कि क्यों वो एक चैंपियन कप्तान कहलाते हैं।

DHONI ON RETIREMENT
DHONI ON RETIREMENT(Credit_Twitter)

रिटायरमेंट की फिर से उठी अटकलें, फैंस अपने नायक को देखना चाहते हैं अगले सीजन

एमएस धोनी अब कुछ ही महीनों में 42 बरस के होने जा रहे हैं, अब अब उनका शरीर मैदान में उनका साथ छोड़ता जा रहा है। उन्हें इस सत्र में देखकर लगा कि अब उनका शरीर इतना साथ नहीं दे रहा है, जिसके बाद अब माना जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी अगले एडिशन में शायद ही बतौर खिलाड़ी या कप्तान नजर आएंगे। लेकिन सीएसके के फैंस अपने इस नायक को मैदान में एक बार फिर से टीम के लीडर के रूप में देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल में पहुंचने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने दिया बड़ा संकेत, कर दिया ऐलान, अगले साल खेलेंगे या नहीं?

संन्यास के सवाल पर धोनी ने लगाया विराम, साफ शब्दों में कही बात

इस बार चैंपियन बनने के बाद ये सवाल एक बार फिर से चर्चा में आ गया, जहां उनसे जब फिर से अगले साल खेलने का सवाल किया, तो इस बार धोनी ने दो-टूक इस बात को साफ कर दिया कि वो अगले साल खेलेंगे या नहीं। जहां उन्होंने 2024 के संस्करण में भी खेलने के संकेत दे डाले हैं, और उनके रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

DHONI ON RETIREMENT
DHONI ON RETIREMENT(Credit_Twitter)

रिटायरमेंट लेने का बेस्ट टाइम, लेकिन शरीर ने दिया साथ तो खेलूंगा अगले साल

फाइनल मैच के प्रेजेंटेशन सेरेमनी में होस्ट कर रहे हर्षा भोगले ने एक बार फिर से उनसे संन्यास से जुड़ा सवाल किया, तो धोनी ने कहा कि, ‘ अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले 9 महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सीजन और खेलना मुश्किल है।“

अपने फैंस को अगले साल खेलकर देना चाहता हूं तोहफा

 उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘ शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं…उन्होंने जो प्यार और ज़ज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये।“

ये भी पढ़े- https://www.hindustantimes.com/cricket/best-time-to-announce-my-retirement-but-ms-dhoni-makes-hearts-stop-after-csk-ipl-win-gt-easy-thing-is-to-walk-away-101685394083846.html

DHONI ON RETIREMENT
DHONI ON RETIREMENT(Credit_Twitter)

यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है..यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था..ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा..।“

इस तरह से एक बार फिर से धोनी ने अपने रिटायरमेंट की उठ रही तमाम अटकलों को थाम दिया और साफ शब्दों में कह डाला है कि शरीर ने साथ दिया तो वो अगले साल अपने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को खेलकर खास गिफ्त देना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

GT NEW JERSEY

GT NEW JERSEY: गुजरात टाइटंस अगले मैच में नए रंग में आएगी नजर, जानें क्यों बदलेगा जर्सी का रंग?GT NEW JERSEY: गुजरात टाइटंस अगले मैच में नए रंग में आएगी नजर, जानें क्यों बदलेगा जर्सी का रंग?

Share This PostGT NEW JERSEY:  इंडियन प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का इस सत्र में भी जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पंड्या की अगुवायी में खेल