IPL 2023: समर्पण… एक ऐसा शब्द जिसमें छुपा होता है संघर्ष, मेहनत और कुछ कर गुजरने की जिद। खेल की दुनिया में हमने खिलाड़ियों का एक से एक बलिदान देखा है। जिसके दम पर वो अपने करियर में खास मुकाम पर पहुंचे। इसमें क्रिकेट की बात करें तो कईं ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही त्याग किया है, लेकिन आज हम एक ऐसे समर्पण की बात कर रहे हैं, जो बहुत ही कम देखने को मिलता है, आईपीएल में खेल रहे एक खिलाड़ी ने एक बहुत ही बड़ा बलिदान दिया है।
IPL 2023: वरुण चक्रवर्ती अभी तक नहीं देख पाएं हैं अपने बेटे का चेहरा
ये खिलाड़ी है वरुण चक्रवर्ती… आईपीएल(IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इन दिनों इस लीग में अपनी टीम को सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने यहां पर अपनी टीम के लिए एक बहुत ही बड़ा समर्पण दिया है, जहां उन्होंने आईपीएल और अपनी टीम के खातिर पिछले काफी समय से अपने नवजात बेटे का चेहरा तक नहीं देखा है। जिसका खुलासा खुद इस गेंदबाज ने गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद किया।
वरुण ने कहा आईपीएल के बाद ही देखेंगे बेटे का चेहरा
किसी भी इंसान के लिए पहली बार पिता बनना एक बहुत ही खास अहसास होता है। एक ऐसा अहसास जिसकों शब्दों में बयां भी नहीं किया जा सकता है, और वो अपने पहले बच्चे को उठाने उसे देखने के लिए बहुत ही उत्सुक होता है, लेकिन यहां वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakravarthy) ने इस अहसास को अब तक तो जिया ही नहीं है। अब वो अपनी टीम के लिए पूरा दमखम दिखा रहे हैं और वरुण ने कहा कि वो आईपीएल के बाद ही अपने बेटे को देख पाएंगे।
आरसीबी के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच को किया बेटे और पत्नी को समर्पित
आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को गुरुवार को खेले गए मैच में 21 रन से हरा दिया। केकेआर की इस जीत में वरुण चक्रवर्ती का बहुत ही खास योगदान रहा, जिन्होंने अपने 4 ओवर में केवल 27 रन खर्च कर ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखायी। उन्हें इस कमाल के प्रदर्शन के लिए आरसीबी के खिलाफ इस मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद वरुण ने बताया कि उनका ये पुरस्कार उनके नवजात बेटे और पत्नी को समर्पित है, और इसका श्रेय उन्होंने अपने बेटे को दिया है।
वरुण चक्रवर्ती ने इस पुरस्कार को मिलने के बाद बताया कि वो अपने बेटे से अब तक नहीं मिले हैं और आईपीएल के बाद ही वो उससे मिलेंगे। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा कि, “क्रिकेट में ऐसा ही होता है। पिछले मैच में मुझे 49 रन पड़ गए थे और आज मुझे यह अवॉर्ड मिल गया। मेरा फोकस मेरी सटिकता पर है, ज्यादा वैरिएशन जोड़ने पर नहीं। मैं इस पर काफी काम कर रहा हूं। मैं इसका काफी श्रेय एसी प्रतीपन को देना चाहूंगा, वह मेरे साथ काफी काम कर रहे हैं. और यहां तक कि अभिषेक नायर को भी श्रेय दूंगा। मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहूंगा। मैं इस अवॉर्ड को अपने नवजात बेटे और पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा। मैं उनसे अब आईपीएल के बाद ही मिलूंगा।“
तमिलनाडू के इस गेंदबाज ने कप्तान नीतिश राणा द्वारा आखिर में ओवर देने को लेकर आगे कहा कि “मुझे चुनौतियां पसंद हैं। और नीतीश को जब लगता है कि मैं वह भूमिका निभा सकता हूं तो वह मुझे गेंद सौंपते हैं। मुझे यह पसंद आता है। मैं इसका श्रेय अपने नवजात पुत्र को दूंगा, मैं उसे अभी तक देख नहीं पाया हूं। मैं यह पुरस्कार उसे और अपनी पत्नी को दूंगा।“