IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे हाई वॉल्टेज टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने एक और रोचक सीजन के लिए तैयार है। आईपीएल (IPL 2023) के 16वें एडिशन का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही फैंस इस मेगा टी20 लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2023 के सत्र का बिगुल 31 मार्च बजेगा, जिसके चैंपियन का फैसला 28 मई को होगा। इसी बीच 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिली, जब उनका एक धाकड़ खिलाड़ी वापसी करने का तैयार हो चुका है।
IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी की टीम को मिली राहत, दीपक चाहर पूरे फिट
जी हां… महेन्द्र सिंह धोनी(MS DHONI) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले ही दिनों काइल जैमीसन के बाहर होने से तगड़ा झटका लगा था, लेकिन मंगलवार को खबर मिली कि, उनके स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और इस साल(IPL 2023) होने वाले टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट हैं। ये खबर मिलने के बाद येलो ब्रिगेड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
दीपक चाहर कर रहे थे स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट का सामना
टीम इंडिया के स्टार युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर(DEEPAK CHAHAR) ने बहुत ही कम समय में अपनी एक खास पहचान बनायी है, जो 2018 में डेब्यू करने के बाद अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्हें अपने इस छोटे से करियर के दौरान कईं बार चोट का सामना करना पड़ा है। 2022 यानी पिछले साल राजस्थान का ये गेंदबाज केवल 15 मैच ही खेल सका था।
खुद सीएसके के स्टार ने की घोषणा, वो हो चुके हैं खेलने को तैयार
सीएसके के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था, जिससे वो काफी समय क्रिकेट से दूर रहे। उन्हें 2022 में हुए टी20 विश्व कप में भी इस चोट ने खेलने का मौका नहीं दिया। चाहर अंतिम बार पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में केवल 3 ओवर करने के बाद चोट से उन्हें बाहर जाना पड़ा था, लेकिन अब खुद इस स्टार खिलाड़ी ने पुष्टी की है कि वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।
मुझे है आईपीएल का बेसब्री से इंतजार
दीपक चाहर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बात करते हुए कहा कि, “मैं अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए पिछले 2 से 3 महीनों में काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं पूरी तरह से तैयार हूं और इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे दो बड़ी चोट लगी थी और इसी वजह से मैं महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाया था। आपको ऐसी चोट से ठीक होने में काफी महीने लगते हैं साथ ही गेंदबाजों को चोट से ठीक होने के बाद गेंदबाजी में भी काफी परेशानी होती है।“
उन्होंने आगे बताया कि वो बल्लेबाज होते तो बहुत पहले से खेलना शुरू कर देते, लेकिन गेंदबाज के लिए ये आसान नहीं होता, उन्होंने कहा कि, “अगर मैं बल्लेबाज होता तो बहुत पहले से खेलना शुरू कर देता लेकिन जब आप तेज गेंदबाज होते हैं और आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है तो आपको वापस ट्रैक में आने में काफी परेशानी होती है।“
कौन खेल रहा है, कौन नहीं नहीं, मुझे नहीं पड़ता फर्क
भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हो रही है, जिससे किसी भी गेंदबाज के लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं है, इस सवाल पर चाहर ने कहा कि, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ एक नियम पर बिताई है। मैं अपनी मर्जी से गेंदबाजी करता हूं। अगर मैं अपने तरीके से बल्लेबाजी करूं तो मुझे रोकने वाला कोई नहीं है।“
“मैंने इसी नियम से अपने करियर की शुरुआत की थी। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं खेल रहा है। मेरा सिर्फ यही लक्ष्य है कि पूरी तरह से फिट हो जाऊं और गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपना शत-प्रतिशत दूं।“