IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDIA VS AUSTRALIA) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BORDER-GAVASKAR TROPHY) खेली जा रही है। भारत में खेली जा रही इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से अहमदाबाद (AHMEDABAD TEST) के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। इस अहम टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले दोनों ही देशों की दोस्ती का एक बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद दोनों ही टीमों के भी फैंस खुश हो जाएंगे।
IND VS AUS: अहमदाबाद टेस्ट शुरू होने से पहले दोनों देशों की दोस्ती का दिखा खूबसूरत नजारा
अहमदाबाद में में गुरुवार की सुबह इस टेस्ट मैच के शुरु होने से ठीक पहले दोनों ही देशों की मित्रता (IND-AUS FRIENSDSHIP) की एक नायाब मिसाल देखने को मिला, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री साथ में मौजूद रहे और अपनी दोस्ती को और भी आगे ले जाना का बहुत ही खास उदाहरण पेश किया। एक ऐसा नजारा जिसे देख आपका दिन बन जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के PM की मुलाकात में बनी यादगार
जी हां… भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद में शुरू हुआ। इस टेस्ट से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (NARENDRA MODI) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (ANTHONY ALBANESE) सुबह ठीक 8.30 पर स्टेडियम में पहुंचे। कंगारू पीएम 4 दिवसीय भारत के दौरे पर बुधवार रात को ही पहुंचे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के भारत के दौरे की शुरुआत गुरुवार से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मुलाकात से शुरू हुई। जहां उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वहां एक छोटे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच क्रिकेट शुरू हुए 75 साल हो गए हैं। ये कार्यक्रम इसी के उपलक्ष्य में किया गया है।
अहमदाबाद में जब एकसाथ स्टेज पर आए मोदी-अल्बनीज, स्मिथ-रोहित
इस दौरान मैदान में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद दोनों ही प्रधानमंत्री ने स्टेज पर अपने-अपने देश के क्रिकेट कैप्टन को टेस्ट कैप प्रदान की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को जहां नरेन्द्र मोदी ने टेस्ट कैप दी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ (STEVEN SMITH) को उनके देश के पीएम अल्बनीज ने कैप सौंपी। इसके बाद का नजारा वाकई में देखने लायक था।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Australia%E2%80%93India_relations
दोस्ती की मिसाल बना अहमदाबाद टेस्ट, मोदी ने कराई कंगारू PM को मैदान की सैर
हमारे देश के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और क्रिकेट कप्तान स्टीवन स्मिथ के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का हाथ थामकर बड़े जोश के साथ ऊंचा किया और दोस्ती की मिसाल दी। इस तस्वीर ने दोनों ही देशों की मित्रता में एक तरह से जान डाल दी है, जो दोनों ही देशों की जनता के लिए यादगार पल बना गया और हमेशा के लिए जेहन में बैठ गया।
ये याराना यहीं पर खत्म नहीं हुआ। इसके बाद मोदी और अल्बनीज ने दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के साथ खड़े रहकर राष्ट्रीय गान गाया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विशेष रथ(गोल्फ कार्ट) में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को बैठाकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया और इस मुलाकात को काफी यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम ने दोनों ही देशों की दोस्ती को और भी ज्यादा मजबूत बनाया है। जहां की तस्वीरें वाकई में दोस्ती की एक मिसाल बन गई हैं।
सीरीज में भारतीय टीम है 2-1 से आगे
इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन वापसी करते हुए सीरीज का रोमांच बनाए रखा है। सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रही है, जिसके बाद इस टेस्ट मैच के परिणाम काफी मायने रखते हैं।