AUSTRALIA TEAM : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (AUSTRALIA CRICKET TEAM) इन दिनों भारत (INDIA) के दौरे पर है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम की हालात काफी खस्ता है, जहां पहले दोनों ही टेस्ट मैचों में उन्हें टीम इंडिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसी के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की चुनी गई 16 खिलाड़ियों की टीम काफी बढ़िया नजर आ रही है।
AUSTRALIA TEAM : वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान
टेस्ट सीरीज के खत्म होने के कुछ ही दिन बाद यानी 17 मार्च से होने वाली इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें मेहमान टीम के लिए 2 स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में लंबे समय के बाद वापसी करने जा रहे हैं। पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श और तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल(GLENN MEXWELL) को जगह मिली है। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।
स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श कर रहे हैं वापसी
भारत (INDIA) के खिलाफ एक के बाद एक लगातार 2 टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं, यहां उनके बल्लेबाज बुरी तरह से जूझते नजर आ रहे हैं। इसी बीच टीम की नजरें 17 मार्च से मुंबई में शुरू होने जा रही वनडे सीरीज पर है, जहां ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श के अलावा कईं स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिससे मेहमान टीम ने राहत की सांस ली होगी।
ये भी पढ़े- IND VS AUS: दिल्ली टेस्ट में हारकर भी ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता दिल, ये तस्वीर बना देगी आपका दिन
मैक्सवेल पैर टूटने की वजह से बाहर थे, वहीं मिचेल मार्श(MITCHELL MARSH) की बात करें तो वो एंकल की चोट से परेशान थे, लेकिन अब दोनों ही पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। मैक्सवेल शेफील्ड शील्ड में अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए उतर चुके हैं, वहीं मार्श की बात करें तो वो आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया की डॉमेस्टिक वनडे वप में वापसी कर सकते हैं।
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी
इस वनडे सीरीज (ODI SERIES) के लिए ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। हालांकि टीम में चोट से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नहीं खेलेंगे। टीम में वार्नर, स्मिथ, ट्रेविस हेड लाबुशेन जैसे बल्लेबाज होंगे, तो वहीं गेंदबाजी में एश्टन एगर और एडम जाम्पा पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी।
तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस के अलावा युवा तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को मौका मिला है। टीम में कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस के होने से ऑलरउंर्स का भी अच्छा कॉम्बिनेशन दिख रहा है। विकेटकीपर की जिम्मा एलेक्स कैरी के कंधों पर रहेगा। इसके साथ ही सीन एबॉट और जोश इंगलिस को भी टीम में मौका दिया गया है। जिससे मेहमान टीम काफी अच्छी दिख रही है। ऐसे में इतना तो कहा जा सकता है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम चुनौती पेश कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा
देखे 3 मैचों की वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू | टाइमिंग |
पहला वनडे | 17 मार्च | मुंबई | 2 PM |
दूसरा वनडे | 19 मार्च | विशाखापट्टनम | 2 PM |
तीसरा वनडे | 22 मार्च | चेन्नई | 2 PM |