News IPL 2023: आईपीएल से पहले इस स्टार गेंदबाज का हैरतअंगेज कारनामा, 7 ओवर…7 मेडन…7 विकेट

IPL 2023: आईपीएल से पहले इस स्टार गेंदबाज का हैरतअंगेज कारनामा, 7 ओवर…7 मेडन…7 विकेट

IPL 2023: आईपीएल से पहले इस स्टार गेंदबाज का हैरतअंगेज कारनामा, 7 ओवर…7 मेडन…7 विकेट post thumbnail image
Share This Post

Amazing Achievement: क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार आईपीएल(IPL 2023) के रंग में पूरा विश्व क्रिकेट घुलने वाला है। अब बस कुछ दिन और… फिर शुरू होने वाला है इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन (IPL-16)जिसे लेकर इन दिनों तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचने लगी हैं। इस मेगा इवेंट में खेलने वाले देश-विदेश के तमाम खिलाड़ी अपना बेस्ट देने को तैयार है, इसी बीच आईपीएल में खेलने जा रहा एक खिलाड़ी जिसने अपनी गेंदबाजी से हैरअंगेज कारनामा कर डाला है।

IPL 2023:आईपीएल से पहले सुनील नरेन का हैरतअंगेज कारनामा

इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग(T20 LEAGUE) के शुरू होने से ठीक 10 दिन पहले एक गेंदबाज ने ऐसा तहलका मचा दिया है, जिस पर यकीन नहीं कर पाएंगे। इस बॉलर ने सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में बिना कोई रन खर्च कर 7 विकेट अपने नाम कर डाले। और इस जबरदस्त गेंदबाजी से आईपीएल से पहले अपने इरादें भी स्पष्ट कर दिए हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2023 ALL TEAM SQUAD: आईपीएल-16 शुरू होने से पहले जान लें अपनी फेवरेट टीमों का फुल स्क्वॉड, देखे किस में कौनसा नया खिलाड़ी शामिल

IPL 2023
SUNIL NARINE (Credit_Pudhari)

सुनील नरेन ने 7 ओवर में 7 मेडन डालकर झटके 7 विकेट

जी हां… इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जा रहे दिग्गज खिलाड़ी कैरेबियाई टी20 स्पेशलिस्ट सुनील नरेन(SUNIL NARINE) ने ये हैरान करने वाला कारनामा किया है। इस टी20 लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अहम खिलाड़ी सुनील नरेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक घरेलू टूर्नामेंट के एक मैच में अपने स्पेल में 7 ओवर में एक भी रन खर्च किए बिना सभी ओवर मेडन डालकर 7 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस प्रदर्शन से केकेआर के सामने टकराने वाली सभी विपक्षी टीमों को बचकर रहने की खुली चेतावनी दे डाली है।

IPL 2023
SUNIL NARINE (Credit_My khel.com)

वेस्टइंडीज के एक लोकल टूर्नामेंट में सुनील नरेन ने बरपाया कहर

वेस्टइंडीज(WESTINDIES) के एक लोकल टूर्नामेंट में इस दिग्गज गेंदबाज ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने रविवार को खेले गए इस मैच में क्वींस पार्क क्लब (Queens Park Club) की टीम की ओर से खेलते हुए क्लार्क रोड यूनाइटेड टीम(Clarke Road United Team) के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की। इस दौरान सुनील नरेन ने 7-7-0-7 के आंकड़े दर्ज किए। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के आगे क्लार्क रोड यूनाइटेड की पूरी टीम महज 76 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Sunil_Narine

इसके बाद इस कैरेबियाई स्टार गेंदबाज की टीम क्वींस पार्क क्लब ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 268 रन बना डाले हैं और पारी के आधार पर 192 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

आईपीएल में केकेआर से खेलने वाले नरेन ने बाकी टीमों को दी चेतावनी

क्रिकेट जगत में मिस्ट्री गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सुनील नरेन की आईपीएल से ठीक पहले इस खतरनाक बॉलिंग को देखकर इस लीग की बाकी 9 टीमों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। वेस्टइंडीज के इस फिरकी गेंदबाज ने आईपीएल में साल 2012 में कदम रखा, इसके बाद से वो लगातार केकेआर की जर्सी में ही खेले हैं और उन्होंने इस दौरान अब तक 148 मैचों में 152 विकेट हासिल किए हैं।

IPL 2023
SUNIL NARINE (Credit_Sky Sports)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

CRICKET FACTS

CRICKET FACTS: वो इकलौता बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में 99 और 199 रन पर गंवा चुका है अपना विकेटCRICKET FACTS: वो इकलौता बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में 99 और 199 रन पर गंवा चुका है अपना विकेट

Share This PostCRICKET FACTS: टेस्ट क्रिकेट(TEST CRICKET) में उतरना ही किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बहुत ही खास लम्हा होता है। हर एक क्रिकेटर इस फॉर्मेट में अपने देश