HARRY BROOK: क्रिकेट गलियारों में जब भी टेस्ट क्रिकेट(TEST CRICKET) की बात हो तो ये फॉर्मेट बल्लेबाजों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता है। जहां बैट्समैन की पहली कोशिश अपने आपको पिच पर वक्त गुजारने और धीरे-धीरे पिच को समझने की होती है, जिसके बाद ही वो रन बनाने की सोच पाता है। कईं बार तो बल्लेबाज को खाता खोलने में कईं गेंदें लग जाती है।
लेकिन इस समय एक बल्लेबाज ऐसा आया है जो पिछले कुछ महीनों से टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहा है, ऐसी तबाही कि उनके सामने आने वाले गेंदबाजों में डर बैठ गया है कि आखिर वो इस बवंडर के सामने कैसे टिक पाएगा।
जी हां… बवाल, बवंडर, तूफान जैसे शब्द अब टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के बैटिंग स्टाइल को देखकर मन उभरने लगे हैं, ये काम कर रहा है इंग्लैंड (ENGLAND) का 24 साल का स्टार क्रिकेटर हैरी ब्रूक(HARRY BROOK)… टेस्ट क्रिकेट में आए हुए अभी महज 6 महीनें ही हुए हैं, और इस इंग्लिश स्टार ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। एक के बाद एक ऐसी पारियां खेल रहा है कि कईं रिकॉर्ड्स ध्वस्त होने लगे हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम(ENGLAND CRICKET TEAM) का पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज पूरी तरह से बदल गया है। इस बदले अंदाज में हैरी ब्रूक ने तो मानों खुद ही पूरी हाइप बटोर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने मैच के पहले ही दिन केवल 169 गेंद में ही नॉटआउट 184 रन बना डाले। ये पारी भले ही ब्रूक दूसरे दिन आगे नहीं बढ़ा सके, लेकिन उन्होंने 173 गेंदों में 24 चौको और 5 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर की 9वीं पारी में चौथा शतक जड़ डाला।
इस पारी के दौरान उन्होंने एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां वो टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू के बाद से 9वीं पारी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं, इस दौरान उन्होंने 26 साल पुराना भारत के विनोद कांबली का रिकॉर्ड तोड दिया है, ब्रूक ने जहां 9 पारी में 807 रन बनाएं, वहीं विनोद कांबली(VINOD KAMBLI) के नाम 9 टेस्ट पारी में 798 रन बनाने का रिकॉर्ड था।
अब तक खेले गए 6 टेस्ट मैच की 9 पारी में इंग्लैंड की के सनसनी बन चुके इस युवा खिलाड़ी ने 89.89 की औसत और 98.79 की स्ट्राइक रेट से 807 रन बना बना डाले हैं, जिसमें 4 सेंचुरी के साथ ही 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़- https://en.wikipedia.org/wiki/Harry_Brook
हैरी ब्रूक ने पिछले साल सितंबर मे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का डेब्यू किया, वो पहली पारी में केवल 12 रन बना सके। इसके बाद बारी पाकिस्तान की थी। पाकिस्तान की सरजमीं जहां गेंद गजब की टर्न होती है, ऐसी पिच पर एक इंग्लिश कंडिशन में खेलने वाले बल्लेबाज ने जिस कदर बल्लेबाजी की, वो अपने आपमें बहुत ही खास बन गई। उन्होंने इस सीरीज में गजब का कहर ढाया और 3 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 468 रन बना डाले। प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैरी ब्रूक ने एक पारी तो 116 गेंद में 153 रन की खेली, जिससे हर किसी को हैरान कर दिया।
इसके बाद बारी न्यूजीलैंड की आयी, जहां ब्रूक का बल्ला इसी अंदाज में बोल रहा है, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अर्शशतक लगाया। जिसमें पहली पारी में 81 गेंद में 89 और दूसरी पारी में 41 गेंद में 51 रन बनाने वाले ब्रुक ने अगली ही पारी में 173 गेंद में 184 रन की पारी खेल डाली। जो लगातार ना केवल रन बना रहा है, बल्कि गेंदबाजों के अरमानों की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। टेस्ट क्रिकेट को एक तरह से टी20 और वनडे फॉर्मेट में बदल दिया है, जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट भी सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि अब क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट को वो कौनसा नाम दें।
ऐसा ही कुछ हैरी ब्रूक कर रहे हैं, जिन्होंने एक बहुत ही छोटे से करियर में ही बड़े-बड़े धमाके कर डाले हैं। अपनी इसी जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। अब फैंस को उनके इसी बवंडर का आईपीएल में भी इंतजार है। जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं।
अब थोड़ा सा हैरी ब्रूक की कहानी पर जाते हैं, आखिर कौन है ये स्टार क्रिकेटर जो इस वक्त सनसनी बन चुका है। इस स्टार खिलाड़ी का जन्म 22 फरवरी 1999 को इंग्लैंड के शहर यॉर्कशायर में हुआ। वो इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं, पहली बार उनका नाम साल 2020 के टी20 ब्लास्ट में सुर्खियों में आया, जब उन्होंने 55 की जबरदस्त औसत से 163 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
साल 2022 की शुरुआत होते-होते उन्हें इंग्लैंड की नेशनल टीम का टिकट मिल गया। जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 करियर शुरू करने का मौका मिला। हैरी ब्रूक अब तक 3 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 86 रन बनाएं हैं, वहीं 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 26.57 की औसत और करीब 138 की स्ट्राइट रेट से 372 रन है। अभी तो ये अपने करियर के बिल्कुल शुरुआती दौर में में आने वाले दिनों में ये बहुत ही बड़ा तहलका मचा सकते हैं। यानी कहा जा सकता है कि ये खिलाड़ी कुछ खास है इसमें जरूर कुछ बात है।
T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…
IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…
Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…
Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
ICC WC 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…
ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) को लेकर अब उत्साह…