News CRICKET TALENT: बाड़मेर की बेटी सोशल मीडिया पर छाई, धोनी और सूर्या की तरह लगाती है चौके-छक्के, क्रिकेट के भगवान भी हुए मुरिद, देखे वीडियो

CRICKET TALENT: बाड़मेर की बेटी सोशल मीडिया पर छाई, धोनी और सूर्या की तरह लगाती है चौके-छक्के, क्रिकेट के भगवान भी हुए मुरिद, देखे वीडियो

CRICKET TALENT: बाड़मेर की बेटी सोशल मीडिया पर छाई, धोनी और सूर्या की तरह लगाती है चौके-छक्के, क्रिकेट के भगवान भी हुए मुरिद, देखे वीडियो post thumbnail image
Share This Post

CRICKET TALENT: हमारे इंडिया (INDIA) में टैलेंट की कोई कमी ही नहीं है, चाहे कोई भी फील्ड उठा कर देखें, तो कईं ऐसी प्रतिभा निकलकर सामने आती हैं, जिनके पास एक अनोखी काबिलियत होती है। ऐसा ही कुछ क्रिकेट में भी नजर आता है। भारत (INDIAN CRICKET) में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है, जहां गांव, गली, ढाणी में भी इस खेल के हुनरमंद देखे जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक वीडियो जिसमें देखा जा सकता है कि रेतीलें टीलों पर स्थित एक सरकारी स्कूल के पास स्कूली बालिका जबरदस्त अंदाज में लड़कों की गेंदों पर चौके-छक्के लगा रही है।

CRICKET TALENT एक बकरियां चरानें वाली बालिका, लगाती है धोनी-सूर्या की तरह चौके-छक्के

ये वीडियो जो वायरल हो रहा है वो राजस्थान का है, जहां पश्चिमी राजस्थान में रेगिस्तानी क्षेत्र में रेतीलें धोरों के बीच एक  नंगे पैर, बकरियां चराने वाली 14 साल की छोरी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रही है। ऐसे शॉट्स मानों बड़े-बड़े क्रिकेटर्स शरमा जाएं। कोई शॉट्स एबी डीविलियर्स की तरह, तो कोई शॉट सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) जैसा, तो कोई धोनी (MS DHONI) तो कोई सचिन जैसा शॉट्स, यानी इस लड़की के शॉट्स से तो लगता है कि उनमें क्रिकेट की प्रतिभा कूट-कूट कर भरी नजर आ रही है।

ये भी पढ़े-Sachin Tendulkar: ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का नाम क्यों रखा ‘सचिन’,  इसके पीछे है बहुत ही दिलचस्प वजह

सचिन तेंदुलकर भी हुए कायल, शेयर किया इस 14 साल की बच्ची का वीडियो

रेगिस्तानी इलाकें के एक छोटे की इस लड़की का ये वीडियो वायरल होने के बाद देखते ही देखते हर कोई इनका कायल बन गया है। इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) तक अपने आपको इस वीडियो को देखने के बाद रोक नहीं पाए और अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा है कि “कल ही तो ऑक्शन हुआ, आज मैच भी शुरू? क्या बात है आपकी बैटिंग देखकर मजा आ गया।”

बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाकें की रहने वाली है बालिका

अब आपको हम थोड़ा सा इस हुनरमंद बालिका के बैकग्राउंड की ओर ले चलते हैं। इस बालिका का नाम मूमल मेहर (MUMAL MEHAR) है, जो 14 वर्षीय हैं। ये बाड़मेर जिले के शिव तहसील के शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है। वो गांव में ही 8वीं कक्षा में अध्ययनरत है। मूमल के पिता किसान हैं, और घर में मां के साथ ही 7 बहनें और 2 भाई हैं। परिवार की माली हालात को देखते हुए उनके घर का गुजारा काफी मुश्किल से चलता है। लेकिन इस बालिका में क्रिकेट का ऐसा जुनून है कि वो पढ़ाई के अलावा घर में अपनी मां का हाथ भी बंटाती है, और वहीं बकरियां चरानें भी जाती है। इतना ही नहीं बकरियां चराते हुए वो हर दिन क्रिकेट की खूब प्रैक्टिस करती है।

मूमल मेहर को करवायी गई क्रिकेट किट उपलब्ध

वीडियो वायरल होने के बाद ये लड़की हर किसी पसंद बन गई है, जिसके बारे में हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है। बात जब नेताओं तक पहुंची तो वो भी मदद को आगे आए हैं, और तत्काल प्रभाव से बीजेपी के नेता सतीश पूनिया ने क्रिकेट किट उपलब्ध करवायी। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश ने मूमल से फोन पर बात करते हुए हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराने की बात भी की।

MUMAL MEHAR
MUMAL MEHAR (Credit_Google)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

AUSTRALIA

AUSTRALIA: ऑस्ट्रेलिया की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, अहमदाबाद टेस्ट के बीच मिली ये दिल तोड़ने वाली खबरAUSTRALIA: ऑस्ट्रेलिया की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, अहमदाबाद टेस्ट के बीच मिली ये दिल तोड़ने वाली खबर

Share This PostAUSTRALIA:  भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) की टीम इन दिनों 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है। कंगारू टीम ने अहमदाबाद(AHEMDABAD TEST) में खेले