IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी(MAHENDRA SINGH DHONI)… क्रिकेट जगत(WORLD CRICKET) में ये नाम एक नाम नहीं बल्कि एहसास है। युवा खिलाड़ियों की प्रेरणा… फैंस के दिलों की धड़कन… क्रिकेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर…सबके दिलों पर राज करने वाले महेन्द्र सिंह धोनी(MS DHONI) का वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग ही स्थान है। कैप्टन कूल(CAPTAIN COOL) के नाम से पहचाने जाने वाले एमएस धोनी की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है, जिन्हें देखकर क्रिकेट फैंस की नजरें ठहर सी जाती है। जहां वो खड़े रह जाए वहां फैंस बस उनके एक दीदार को पाने के लिए बेताब से नजर आते हैं।
भारत(INDIA) के लीजेंड कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी के प्रशंसकों की मौजूदगी केवल क्रिकेट जगत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बॉलीवुड हो या सिंगिंग की दुनिया जहां वो उतने ही पसंद किए जाते हैं। इसका एक खूबसूरत नजारा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दुनिया की सबसे बड़ी केशरिच लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL-16) के 16वें एडिशन की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान देखने को मिला। ऐसा नजारा जो आपका दिल जीत लेने वाला है।
ये भी पढ़े- IPL 2023: इंतज़ार ख़त्म…आज से होने जा रहा है मेगा टी20 लीग आईपीएल का आगाज़, कईं मायनों में खास होगा ये एडिशन
शुक्रवार को अहमदाबाद में आईपीएल-16 का आगाज हो चुका है। इस आगाज से ठीक पहले एक बहुत ही रंगारंग उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान महेन्द्र सिंह धोनी की दीवानगी का एक दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला। जहां बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत सिंह(ARIJIT SINGH) ने लीजेंड क्रिकेटर को देखते ही उनके पैर छू लिए। इस पल के गवाह स्टेडियम में मौजूद करीब एक लाख लोग बने। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जबरदस्त वायरल हो रही है।
दरअसल आईपीएल के 16वें सीजन की एक जबरदस्त ओपनिंग सेरेमनी हुई। जहां बॉलीवुड के कईं स्टार्स ने परफॉर्म किया। जिसमें नेशनल क्रश बन चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ ही साउथ इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने एक शानदार परफॉरमेंस दी। इसके बाद इंडिया के स्टार सिंगर अरिजीत सिंह स्टेज पर आए और अपनी आवाज का जादू बिखेरा और स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/2023_Indian_Premier_League
ओपनिंग सेरेमनी में इस परफॉरमेंस का सिलसिला खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान स्टेज पर आए और ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान स्टेज पर पहले से ही सेलिब्रिटी रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह मौजूद थे। जैसे ही सीएसके के कैप्टन धोनी स्टेज पर पहुंचें तुरंत ही दर्शक देखकर हैरान रह गए जब अरिजीत सिंह ने धोनी के पैर छू लिए। इसके तुरंत बाद धोनी ने उन्हें दोनों हाथों से पकड़ लिया और अपने गले लगा लिया। ये नजारा दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ गया। इस स्टेडियम में मौजूद 1 लाख लोग इस खास पल का गवाह बने।
T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…
IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…
Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…
Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
ICC WC 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…
ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) को लेकर अब उत्साह…