IPL 2023: टिक-टिक…टिक-टिक…टिक-टिक… फैंस के कानों में आज का पूरा दिन घड़ी की सुई की आवाज कुछ इसी तरह से गूंजती रहेगी। आज का पूरा दिन सिर्फ और सिर्फ घड़ी या अपने मोबाइल स्क्रीन पर नजरें रहने वाली हैं। घड़ी में सैकंड की सुई हर पल दिलों की धड़कनें तेज करती रहेगी, क्योंकि आज एक हाई हार्ट फैंस का एक लंबा इंतजार खत्म होने वाला है, जब शाम शाम के ठीक 7.30 पर दुनिया की सबसे चैलेंजिंग टी20 क्रिकेट लीग के 16वें सीजन(IPL-16) की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
IPL 2023: इन बदलाव की वजह से आईपीएल का 16वां सीजन होगा सबसे रोचक
पूरे क्रिकेट जगत(WORLD CRICKET) की नजरें भारतीय सरजमीं पर आज से शुरू होने वाले मेगा टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन पर होंगी। इसके बाद से करीब दो महीनों तक फैंस के बीच टी20 का एक जबरदस्त तड़का अपने फुल एंटरटेनमेंट डॉज के साथ रोमांच का जायका बढ़ाने वाला है। बच्चों से लेकर बूढ़े, जवान से लेकर हर वर्ग के लोगों के दिलों में आज से सिर्फ और सिर्फ आईपीएल का खुमार छाने वाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL-16) के 16वें सीजन का ओपनिंग मैच आज अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम(NARENDRA MODI STADIUM) में होगा। जहां डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) और सबसे फेवरेट टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स(CHENNAI SUPER KINGS) के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। सालों बाद इस सीजन का मज़ा ही कुछ और होने वाला है, क्योंकि इस बार का एडिशन कुछ खास होने जा रहा है, जहां कईं तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। चलिए आपको बताते हैं 16वां संस्करण क्यों होने जा रहा है खास…
एक बार फिर से लौट रहा है होम-अवे फॉर्मेट में
इस ब्रांड टी20 लीग को पिछले कुछ सालों से कोविड-19 की नजर लग गई थी। कोरोना काल ने इस लीग के रंग में भंग डाल दिया था, जिसका असर करीब 4 साल से देखने को मिला। लेकिन इस बार फैंस फिर से अपनी फेवरेट टीमों का सपोर्ट अपने ही घरेलू मैदान में कर पाएंगे, यानी एक बार फिर से होम-अवे फॉर्मेट ट्रेक पर लौट रहा है। जिसमें कुल 74 मैच 12 स्थानों पर खेले जाएंगे।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/2023_Indian_Premier_League
इनमें से राजस्थान रॉयल्स अपने होम मैच जयपुर के अलावा गुवाहाटी में खेलेगी, वहीं पंजाब किंग्स के होम मैच मोहाली के साथ ही धर्मशाला में आयोजित होंगे। इससे पहले पिछले कुछ सालों में जहां एक सीजन तो बिना दर्शकों के ही संपन्न हुआ, तो कोई सीजन भारत के बाहर हुआ। तो वहीं पिछले सत्र को पूरी सावधानी के साथ महाराष्ट्र के अलावा कुछ और स्थलों पर आयोजित किया गया था।
2018 के बाद पहली बार होगी ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल में साल 2018 में आखिरी बार ओपनिंग सेरेमनी देखी गई थी, जिसके बाद से फैंस को इस रंगारंग कार्यक्रम से मरहूम रहना पड़ा था। अब करीब 5 साल के बाद एक बार फिर से इस सीजन ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी। जहां बॉलीवुड के कईं स्टार्स अपने ग्लैमर्स का तड़का लगाएंगे। जहां साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले में शहीदों को सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था तो इसके बाद साल 2020 के सत्र से कोविड-19 के प्रकोप की वजह से आयोजन नहीं हो रहा था।
आखिर में ये अपने रूप में फिर से लौट रहा है जहां इस बार ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे तो साथ ही कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ भी ओपनिंग सेरेमनी आने की खबरें मिल रही है।
नियमों में बदलाव, कुछ रोचक नियम से बढ़ेगा रोमांच
इंडियन प्रीमियर लीग हर सीजन कुछ नया करने के लिए जाना जाता है। इस बार भी इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग में कईं तरह के नियम बदलने जा रहे हैं। ऐसे नियम जिनके होने से इस बार आईपीएल के रोमांच में चार चांद लगने वाले हैं। तो डालते हैं बदले नियमों पर एक नजर
# इस सीजन सबसे खास नियम टॉस के बाद प्लेइंग-11 में बदलाव का होगा, जहां टॉस जीतने या हारने के बाद कप्तान उसी के आधार पर एडवांटेड पाने के लिए अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकेगा।
# इस सत्र में टीमों को इम्पेक्ट प्लेयर मिलेगा। जो मैच चलते मैच में टीम के साथ जुड़ सकता है। दोनों टीमों के कप्तान प्लेइंग-11 के अलावा 5 सब्टीट्यूट प्लेयर का नाम देंगे। जिसमें से किसी एक खिलाड़ी को मैच के दौरान अपनी टीम की जरूरत के हिसाब से पारी के 11 से 14 ओवर के बीच कोई एक खिलाड़ी शामिल कर सकेगा।
# मैच के दौरान खिलाड़ियों के अनफेयर एक्शन पर नजरें बनी रहेंगी। जहां इस बार के एडिशन में गेंदबाज द्वारा कोई गेंद डाले जाने के दौरान विकेटकीपर या मैदान में मौजूद किसी फील्डर द्वारा अनफेयर मूवमेंट होता है तो अंपायर उसे डेड बॉल करार देंगें। इसके साथ ही बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दिए जाएंगे
# इस शॉर्टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी एक्ट्रा रन काफी मायने रखता है, जिसमें एक नो बॉल या एक वाइड बॉल मैच का रूख पटल सकते हैं। ऐसे में इस सीजन में वाइड या नो बॉल के लिए डीआरएस का प्रयोग किया जा सकेगा। वूमेंस प्रीमियर लीग में ये नियम देखा गया था अब यहां भी बैटिंग या बॉलिंग टीम अंपायर के वाइड या नो बॉल के फैसले पर सहमत नहीं होंगे तो इसे थर्ड अंपायर को रेफर कर सकेंगे।
# आईपीएल 2023 में स्लो ओवर रेट के लिए भी काफी दिलचस्प नियम देखने को मिलेगा। टीमें अक्सर ही तय समय निर्धारित तक अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती हैं। ऐसे में इस सीजन में तय समय के बाद जो भी गेंदे बची होंगी, उस दौरान बाउन्ड्री पर 5 की बजाय 4 फील्डर ही लगा पाएंगे। वैसे पावर प्ले के बाद बाउन्ड्री पर 5 फील्डर रख पाते हैं।
Discussion about this post