IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL-16) के 16वें सीजन में मुश्किल में दिख रही कोलकाता नाइट राइडर्स(KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम में अचानक ही जान में जान आ गई है। 2 बार की चैंपियन केकेआर की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) और शाकिब अल हसन(SHAKIB AL HASAN) के बाहर होने से संकट में आ गई थी, लेकिन टीम को तब संजीवनी मिली जब इनकी टीम में बुधवार को एक खूंखार बल्लेबाज शामिल हो गया।
आईपीएल(IPL 2023) के इस सीजन में केकेआर पहले से ही कमजोर दिख थी। मंगलवार को कप्तान श्रेयस अय्यर के पूरे टूर्नामेंट बाहर से बाहर होने की खबर मिली तो फैंस निराश हो गए थे, लेकिन बुधवार को फैंस के चेहरें तब खिल उठे जब इंग्लिश टीम(ENGLAND TEAM) के खतरनाक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय(JASON ROY) की टीम में एन्ट्री हो गई।
ये भी पढ़े- IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी के ताज में जुड़ा एक और मोती, आईपीएल में कायम किया ये कार्तिमान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को जेसन रॉय के टीम में शामिल होने की जानकारी दी। जिन्होंने इस स्टार ओपनर बैट्समैन को शाकिब अल हसन के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया। इसके बाद अब श्रेयस और शाकिब के बाहर होने से संकट में दिख रही केकेआर की टीम फिर दमदार नजर आने लगी है।
मिनी ऑक्शन में जेसन रॉय 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज शामिल हुए थे, लेकिन वो अनसोल्ड रहे। आखिर में अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें बेस प्राइज से करीब दोगुनी यानी 2.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये खिलाड़ी इस टीम के लिए कितनी अहमियत रखता है। इनके आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें तो वो 2017 से 2021 तक कुल 13 मैच खेले जिसमें 29.91 की औसत और 129.02 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाने में सफल रहे।
इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में शुमार जेसन रॉय ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। उन्हें इस मेगा टी20 लीग में साल 2017 में एन्ट्री मिली थी, जब वो गुजरात लॉयंस का हिस्सा बने। इसके बाद उन्हें 2018 के सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया, तो 2021 के सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। इसके बाद जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में खरीदा तो था, लेकिन उन्होंने खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं इस बार उन्हें किसी भी टीम ने मिनी ऑक्शन में भाव नहीं दिया।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Jason_Roy
T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…
IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…
Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…
Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
ICC WC 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…
ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) को लेकर अब उत्साह…