IPL IPL 2023: मुश्किल में दिख रही केकेआर की टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एन्ट्री, विरोधी टीमों में मची खलबली

IPL 2023: मुश्किल में दिख रही केकेआर की टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एन्ट्री, विरोधी टीमों में मची खलबली

IPL 2023: मुश्किल में दिख रही केकेआर की टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एन्ट्री, विरोधी टीमों में मची खलबली post thumbnail image
Share This Post

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL-16) के 16वें सीजन में मुश्किल में दिख रही कोलकाता नाइट राइडर्स(KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम में अचानक ही जान में जान आ गई है। 2 बार की चैंपियन केकेआर की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) और शाकिब अल हसन(SHAKIB AL HASAN) के बाहर होने से संकट में आ गई थी, लेकिन टीम को तब संजीवनी मिली जब इनकी टीम में बुधवार को एक खूंखार बल्लेबाज शामिल हो गया।

IPL 2023: केकेआर के फैंस के चेहरे खिले, जेसन रॉय की टीम में हुई एन्ट्री

आईपीएल(IPL 2023) के इस सीजन में केकेआर पहले से ही कमजोर दिख थी। मंगलवार को कप्तान श्रेयस अय्यर के पूरे टूर्नामेंट बाहर से बाहर होने की खबर मिली तो फैंस निराश हो गए थे, लेकिन बुधवार को फैंस के चेहरें तब खिल उठे जब इंग्लिश टीम(ENGLAND TEAM) के खतरनाक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय(JASON ROY) की टीम में एन्ट्री हो गई।

IPL 2023
IPL 2023 JASON ROY(Credit_Twitter)

ये भी पढ़े- IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी के ताज में जुड़ा एक और मोती, आईपीएल में कायम किया ये कार्तिमान

केकेआर ने जेसन रॉय के साथ 2.80 करोड़ रूपये में किया साइन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को जेसन रॉय के टीम में शामिल होने की जानकारी दी। जिन्होंने इस स्टार ओपनर बैट्समैन को शाकिब अल हसन के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया। इसके बाद अब श्रेयस और शाकिब के बाहर होने से संकट में दिख रही केकेआर की टीम फिर दमदार नजर आने लगी है।

मिनी ऑक्शन में जेसन रॉय 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज शामिल हुए थे, लेकिन वो अनसोल्ड रहे। आखिर में अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें बेस प्राइज से करीब दोगुनी यानी 2.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये खिलाड़ी इस टीम के लिए कितनी अहमियत रखता है। इनके आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें तो वो 2017 से 2021 तक कुल 13 मैच खेले जिसमें 29.91 की औसत और 129.02 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाने में सफल रहे।

IPL 2023
IPL 2023 (Credit_Deccan herald)

अब तक रॉय खेल चुके हैं 3 सीजन, 2022 के मिनी ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में शुमार जेसन रॉय ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। उन्हें इस मेगा टी20 लीग में साल 2017 में एन्ट्री मिली थी, जब वो गुजरात लॉयंस का हिस्सा बने। इसके बाद उन्हें 2018 के सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया, तो 2021 के सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। इसके बाद जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में खरीदा तो था, लेकिन उन्होंने खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं इस बार उन्हें किसी भी टीम ने मिनी ऑक्शन में भाव नहीं दिया।

IPL 2023
IPL 2023(Credit_Outlook India)

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Jason_Roy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

IPL 2023

IPL 2023: इंतज़ार ख़त्म…आज से होने जा रहा है मेगा टी20 लीग आईपीएल का आगाज़, कईं मायनों में खास होगा ये एडिशनIPL 2023: इंतज़ार ख़त्म…आज से होने जा रहा है मेगा टी20 लीग आईपीएल का आगाज़, कईं मायनों में खास होगा ये एडिशन

Share This PostIPL 2023:  टिक-टिक…टिक-टिक…टिक-टिक… फैंस के कानों में आज का पूरा दिन घड़ी की सुई की आवाज कुछ इसी तरह से गूंजती रहेगी। आज का पूरा दिन सिर्फ और

TATA IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल के वो 5 बड़े स्टार खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन फैंस करेंगे सबसे ज्यादा मिसIPL 2023: आईपीएल के वो 5 बड़े स्टार खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन फैंस करेंगे सबसे ज्यादा मिस

Share This PostIPL 2023: टी20 फॉर्मेट में सबसे हॉट फेवरेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की बेताबी किसी से छुपी नहीं है। भारत में खेली जाने वाली इस टी20 लीग का