IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League)… वो मंच है, जिसने छुपी प्रतिभा को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया है। इस मेगा टी20 लीग(T20 League) ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं,, इस दौरान देश-विदेश के कितने ही ऐसे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिला है, जिनके बारे में उससे पहले दुनिया अनजान थी। आईपीएल(IPL) के हर एक सीजन में एक से एक हुनरमंद खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं, खासकर भारत के गांव की गलियों या अपने शहर तक की सीमित रहने वाले कईं यंग टैलेंटेड क्रिकेटर्स को अपना दमखम दिखाने का मौका मिलता रहा है।
IPL 2023: पहले ही मैच में धमाका करने वाले ध्रुव जुरेल का नाम फैंस की जुबां पर छाया
इन दिनों आईपीएल के 16वें सीजन(IPL-16) का रोमांच छाया हुआ है, जिसका करीब अभी तो केवल एक ही सप्ताह का सफर पूरा हुआ है, इसी बीच यंग क्रिकेटर्स फिर से अपना जलवा दिखाने लगे हैं, जिसमें बुधवार को एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा दी और रातों-रात फैंस की जुबां पर छा गए।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंद में 32 रन बनाकर छाए ध्रुव जुरेल
हम यहां पर बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के 22 वर्षीय युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel)…जिन्हें बुधवार को पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के खिलाफ मौका मिला तो इस मौके को दोनों ही हाथों से खूब भुनाया। उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए केवल 15 गेंद में 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 32 रनों की नॉटआउट पारी खेली। ये पारी राजस्थान रॉयल्स को जीत तो नहीं दिला सकी, लेकिन इस पारी ने ना केवल राजस्थान रॉयल्स के फैंस बल्कि पूरे इंडिया के क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में छोड़ा अपना खास इम्पैक्ट
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में नहीं रखा था, लेकिन इन्हें बैटिंग के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया। पंजाब के खिलाफ 198 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल्स ने 15 ओवर में 124 रन पर 6 विकेट खो दिए। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने जेसन होल्डर जैसे खतरनाक बैट्समैन को नहीं उतारकर इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल को उतारा। उस वक्त रॉयल्स को 30 गेंदों में 74 रनों की जरूरत थी, जो बहुत ही मुश्किल लग रहा था।
इसके बाद इस यंग बैट्समैन ने आते ही जबरदस्त शॉट्स खेले। उन्होंने केवल 15 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 213 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बना डाले और अपनी टीम को करीब-करीब जीत की दहलीज पर पहुंचा ही दिया। हालांकि आखिर में राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के पूर्व अंडर-19 उपकप्तान रहे इस युवा खिलाड़ी ने दिल जीत लिया।
ध्रुव की कहानी है दिलचस्प, पिता लड़ चुके हैं युद्ध, मां ने किट दिलाने बेचे थे गहने
साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए उपकप्तान रहे आगरा के ध्रुव जुरेल की कहानी बहुत संघर्षपूर्ण और दिलचस्प रही है। उनके क्रिकेटर बनने की राह इतनी आसान नहीं रही है, जहां उन्हें पहली क्रिकेट किट दिलाने के लिए उनकी मां को अपने गहने तक बेचने पड़े थे, इतना ही नहीं ध्रुव के पिता 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानियों से लोहा ले चुके हैं और तिरंगा फहरा चुके हैं।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Dhruv_Jurel
केवल 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले ध्रुव की कहानी उन्होंने खुद बतायी थी। हाल ही में रेड बुल के साथ इंटरव्यू के दौरान इस 22 साल के नौजवान खिलाड़ी ने कहा था कि, “जब मैं 12 साल का था, तो मैंने बैट और किट के लिए घरवालों के सामने शर्त रख दी थी। मैंने अपने पैरेंट्स से कहा था कि अगर उन्हें क्रिकेट किट नहीं मिला तो वे घर छोड़ देंगे। लेकिन अब मुझे इस बात का पछतावा होता है। यह मेरी गलती थी, क्योंकि मैंने अपने पिता को ब्लैकमेल किया था। मां इस बात से काफी भावुक हो गई थीं और उन्होंने अपने सोने की चेन बेचकर मेरे लिए किट खरीदी थी। इसे याद करके मैं आज भी परेशान हो जाता हूं।“
ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय आर्मी में रह चुके हैं, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय तिरंगे की आन-बान और शान के लिए पाकिस्तानी सेना से लोहा लिया था। 2001 में जन्में ध्रुव भी पिता की तरह आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन अचानक ही क्रिकेट से प्यार हो गया और वो क्रिकेट खेलने लग गए। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनायी और उनका सपना अब टीम इंडिया से खेलने का है।
डीविलियर्स, कोहली और धोनी के गुण हैं जुरेल को पसंद
भारत के इस यंग क्रिकेटर के फेवरेट क्रिकेटर्स की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स का आता है। वो उनकी तरह ही मैदान में बैटिंग, फील्डिंग और विकेटकीपिंग करना खूब पसंद है। साथ ही वो विराट कोहली (Virat Kohli)की तरह फिटनेस बनाए रखना चाहते हैं, तो महेन्द्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की तरह मैदान में कूल रहना पसंद करते हैं।