GT NEW JERSEY: इंडियन प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का इस सत्र में भी जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पंड्या की अगुवायी में खेल रही अहमदाबाद बेस्ड इस टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और वो पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर राज कर रही है, जहां एक और जीत उनके लिए प्लेऑफ की जगह सुनिश्चित कर देगी। इसी कोशिश में टीम लगातार आगे बढ़ रही है, जहां अब वो केवल एक और जीत की तरफ देख रहे हैं।
GT NEW JERSEY: गुजरात टाइटंस अगले मैच में नई जर्सी में खेलने उतरेगी
गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वो जब अगले मैच में उतरेगी, तो वो हर हाल में वहीं पर प्लेऑफ की जगह फिक्स करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली है। हार्दिक एंड कंपनी को अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घर में खेलना है और इस मैच में वो एक नए रंग में नजर आने वाली है।
ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल और WTC फाइनल से बाहर होने के बाद केएल राहुल हुए भावुक, इंस्टाग्राम पर लिखा ये पोस्ट
कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलेगी गुजरात
जी हां… इस मैच में गुजरात की टीम नए रंग की जर्सी में खेलने के लिए उतरेगी। इस मैच में वो लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। 15 मई सोमवार को ऑरेंज आर्मी के खिलाफ होने वाले इस मैच में टीम एक अलग रूप में नजर आने वाली है। इस बात की पुष्टी खुद उनकी फ्रेंचाइजी की तरफ से ट्विटर पर की गई है। गुजरात टाइटंस की वैसे तो गहरे नीले यानी नेवी ब्ल्यू रंग की जर्सी है, लेकिन वो इस मैच में उस रंग की जर्सी में नहीं बल्कि लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलने उतरेंगे। उनकी फ्रेंचाइजी ने कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए यह फैसला किया है।
15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है अगला मैच, हार्दिक ने दी प्रतिक्रिया
अपनी टीम की इस अगले मैच में नई जर्सी को लेकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “कैंसर भारत और दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा लड़ी गई लड़ाई है। एक टीम के रूप में, हम इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिम्मेदार महसूस करते हैं। लैवेंडर जर्सी पहनना हमारे साथ कैंसर रोगियों, जीवित बचे लोगों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का तरीका है। हमें उम्मीद है कि हमारे कार्य दूसरों को निवारक उपाय करने और इस लड़ाई को लड़ने वालों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेंगे।“