MS DHONI: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) में आखिर कब तक खेलेंगे महेन्द्र सिंह धोनी? कब तक कैप्टन कूल लेने वाले हैं रिटायरमेंट? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो पिछले 2-3 साल से फैंस के जेहन में हिचकोले मार रहे हैं। फैंस हर वक्त जानना चाहते हैं कि धोनी क्रिकेट के मैदान या यूं कहें कि आईपीएल में कब तक उनका एंटरटेनमेंट करते रहेंगे? इन संस्पेंस भरे सवालों का जवाब खुद महेन्द्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) बातों-बातों में दे दिया है।
MS DHONI: महेन्द्र सिंह धोनी ने दिया आईपीएल में रिटायरमेंट का संकेत
जी हां… दुनिया की इस सबसे बड़ी चैलेंजिंग टी20 लीग(IPL) के सबसे बड़े कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी ने अपना फ्यूचर प्लान बता दिया है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच के खत्म होने के बाद फैंस के इस सबसे चहेते खिलाड़ी ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि वो आईपीएल में कब तक खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े- IPL 2023: 6 पारी, 50 रन के भी पड़े लाले, ये स्टार खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बन रहा है गले की फांस
‘ये मेरे करियर का है आखिरी दौर’
ऑरेंज आर्मी पर येलो ब्रिगेड की इस मुकाबले में जबरदस्त जीत के बाद कैप्टन कूल ने एक बात साफ शब्दों में कह दी कि ये अब उनका आखिरी दौर है। इस बात से कहीं ना कहीं साफ इशारा मिलता है कि धोनी अब अगले सीजन में शायद ही खेलते हुए नजर आएंगे।
सीएसके के कप्तान ने प्रेजेंटेशन में कहा कि, “और क्या कहूं... अब कुछ कह चुका हूं ..यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां खेलना अच्छा लगता है। प्रशंसकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।“
चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स पर मिली जीत को लेकर कही ये बात
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में अब तक 4 बार खिताब दिला चुके धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच को लेकर भी अपनी बात रखी। इस जीत को लेकर उन्होंने कहा कि, “बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं। यहां पर मैं पहले फील्डिंग को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी।“
चेन्नई ने सनराइजर्स को दी 7 विकेट से हार
आईपीएल के इस सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी के धुरंधर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार वो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अब तक खेले गए 6 मैचों में 4 मैच जीत चुके हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत ही आसानी के साथ 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑरेंज आर्मी ने पहले बैटिंग करते हुए केवल 134 रन का स्कोर किया था, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इस स्कोर को 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें डेवॉन कॉनवे ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 77 रन बनाए। तो वहीं मैच 3 विकेट लेने वाले रवीन्द्र जडेजा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
Discussion about this post