News WTC FINAL 2023:  टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी जंग में मिली हार पर सचिन तेंदुलकर ने टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर उठाया ये बड़ा सवाल

WTC FINAL 2023:  टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी जंग में मिली हार पर सचिन तेंदुलकर ने टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर उठाया ये बड़ा सवाल

WTC FINAL 2023:  टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी जंग में मिली हार पर सचिन तेंदुलकर ने टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर उठाया ये बड़ा सवाल post thumbnail image
Share This Post

WTC FINAL 2023:  भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक बार फिर से आईसीसी इवेंट में निराश होना पड़ा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( ICC WTC FINAL 2023) में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी जंग में टीम इंडिया को 209 रनों के भारी अंतर से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम की इस हार के बाद हाहाकार मच गया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एक और बड़ी हार के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं।

भारतीय टीम की फाइनल मैच में हार के बाद उठ रहे हैं सवाल

हार के बाद अब इसे लेकर पोस्टमार्टम जारी है, जहां दिग्गजों के द्वारा हार की वजह बतायी जा रही है, तो कुछ टीम के सेलेक्शन पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं, टीम की कुछ रणनीति इस मैच में समझ से परे रही। इसी बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की हार के बाद टीम मैनेजमेंट से एक बड़ा सवाल किया है, जो पिछले कुछ दिनों से हर किसी की जुबां पर रहा है।

ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल और WTC फाइनल से बाहर होने के बाद केएल राहुल हुए भावुक, इंस्टाग्राम पर लिखा ये पोस्ट

WTC FINAL 2023
TEAM INDIA (Source_Twitter)

सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की रणनीति पर उठाया सवाल

वैसे तो अक्सर ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय टीम की हार पर ज्यादा कुछ बयां नहीं करते हैं, लेकिन इस हार ने उन्हें भी काफी आहत किया है, जिन्होंने अपने ट्वीटर पर दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह देने के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। अगर सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज ने किसी बात को उठाया है तो इसमें वाकई जोर नजर आता है। सचिन ने आर अश्विन को इस मैच के लिए काफी अहम बताया, जिन्हें किसी पिच नहीं बल्कि अपनी खुद की काबिलियत पर गेंदबाजी करने वाला करार दिया।

WTC FINAL 2023
INDIAN TEAM (Source_Twitter)

सचिन ने पूछा, प्लेइंग-11 में क्यों नहीं मिली आर अश्विन को जगह?

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइन जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पहले ही दिन मजबूत नींव रखी, जिसने मैच को उनकी तरफ मोड़ दिया। मैच में बने रहने के लिए भारतीय टीम को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छे पल थे, “

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023 ( Source_Telegraph India)

ये भी पढ़े- https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/sachin-tendulkar-wtc-final-australia-vs-india-reflects-r-ashwin-omission-2391735-2023-06-11

लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में क्यों नहीं शामिल किया गया। वह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। मैंने मैच से पहले ही कहा था कि काबिल स्पिन गेंदबाज हमेशा पिच पर निर्भर नहीं रहते हैं। वह हवा में ड्रिफ्ट और पिच के उछाल का उपयोग विविधता के लिए करते हैं। हमें नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में शुरुआती आठ बल्लेबाजों में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post