Facts

Asia Cup 2023: Where to watch, Full Schedule & Fixtures, Venue, Live Telecast & Streaming, All Team Full Squad in Hindi

Share This Post

Asia Cup 2023:  क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI WC 2023) से पहले एशियाई क्रिकेट टीमों को इसकी तैयारी के लिए खास प्लेटफॉर्म तैयार है। एशिया कप के 16वें सीजन में ये तमाम टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का बिगुल बजने वाला है, जिसके चैंपियन का फैसला 17 सितंबर को होगा।

Asia Cup 2023: All you need to know

साल 2018 के बाद एशिया कप पहली बार वनडे फॉर्मेट में होने जा रहा है। जिसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है। एशिया कप के शुरु होने में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में फैंस भी इस मेगा इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हो रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो एशिया कप की वो हर जानकारी जो जानना चाहते हैं आप… तो देखे Where to watch, Full Schedule & Fixtures, Venue, Live Telecast, All Team Full Squad in Hindi

Asia Cup 2023

कब से होगा एशिया कप का आगाज

एशियाई क्रिकेट टीमों की सबसे बड़ी जंग मानी जाने वाली एशिया कप का 16वां एडिशन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। लेकिन इसका आयोजन पाकिस्तान के साथ ही श्रीलंका में होगा। एसीसी ने इस एडिशन को हाईब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी, जिसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़े-ICC ODI WC 2023: वर्ल्ड कप है सिर पर, लेकिन टीम इंडिया अभी भी नहीं सुलझा सकी है ये गुत्थी, कहीं ना पड़ जाए भारी

कहां खेले जाएंगे मैच, Venue & Timing

पाकिस्तान की मेजबानी में हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों में मैच आयोजित होंगे। इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 4 मैच पाकिस्तान में होंगे, वहीं 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। यहां पर 4 Venue घोषित है, जिसमें पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर में मैच खेले जाएंगे, तो वहीं श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड में मैच होंगे। मैच के समय की बात करें तो पाकिस्तान में होने वाले मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे, वहीं श्रीलंका में होने वाले मैच भारत के समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।

ASIA CUP 2023 (Credit_ Twitter)

ये भी पढ़े- https://www.cricbuzz.com/cricket-series/6906/asia-cup-2023/matches

Where to watch, Live Telecast

एशिया कप के दर्शक इसके लाइव टेलिकास्ट (Live Telecast) के बारे में भी जरूर जानना चाहेंगे। तो आपको हम बता दें कि इस टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स है, जिसके सभी चैनल पर मैच का टेलिकास्ट होगा। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री में आप लुत्फ उठा पाएंगे, तो वहीं अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकेंगे। इसके अलावा नेशनल चैनल डीडी के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी मैच प्रसारित होंगे। वहीं मोबाइल डिजीटल पर डिज्नी हॉट स्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

Asia Cup 2023 (Credit_sportsmintmedia.com)

ये भी पढ़े- ICC ODI WC 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की राइवलरी 15 अक्टूबर नहीं बल्कि होगी इस दिन, पीसीबी शेड्यूल में बदलाव को लेकर हुआ राजी

Full Schedule & Fixtures

कं.संतारीख मैचस्थान
1.30 अगस्तपाकिस्तान वर्सेज नेपालमुल्तान
2.31 अगस्तबांग्लादेश वर्सेज श्रीलंकाकैंडी
3.2 सितंबरभारत वर्सेज पाकिस्तानकैंडी
4.3 सितंबरबांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तानलाहौर
5.4 सितंबरभारत वर्सेज नेपालकैंडी
6.5 सितंबरश्रीलंका वर्सेज अफगानिस्तानलाहौर
7.6 सितंबरए-1 वर्सेज बी-2लाहौर
8.9 सितंबरबी-1 वर्सेज बी-2कोलंबो
9.10 सितंबरए-1 वर्सेज ए-2कोलंबो
10.12 सितंबरए-2 वर्सेज बी-1कोलंबो
11.14 सितंबरए-1 वर्सेज बी-1कोलंबो
12.15 सितंबरए-2 वर्सेज बी-2कोलंबो

सभी हिस्सा लेने वाली 6 टीमों का Squads

एशिया कप 2023 के लिए एक के बाद एक टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो रहा है, जिसमें हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड को चुना गया है। अब तक 4 टीमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और भारत की टीमों का ऐलान हो चुका है, वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों की घोषणा होना बाकी है।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

श्रीलंका- अभी टीम के स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह ,शाहीन अफरीदी

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम 

अफगानिस्तान- अभी टीम के स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी

नेपाल- रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद

Kalpesh Kalal

Share
Published by
Kalpesh Kalal

Recent Posts

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का इकलौता खिलाड़ी जिसने खेले हैं बतौर कप्तान 6 वर्ल्ड कप

T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…

3 months ago

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के PURPLE CAP HOLDERS, जानतें हैं 2008 से 2023 तक किसके सिर सजी पर्पल कैप

IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…

6 months ago

Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट फील्ड पर अपनी घटिया फील्डिंग पर खुद फील्डर की छूटी हंसी, वीडियो देखकर आप भी लूटे मजा

Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…

8 months ago

Cape Town Pitch Report: केपटाउन के न्यूलैंड्स की पिच पर बरसेंगे रन या गेंदबाज लेंगे विकेट, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट

Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…

8 months ago

ICC WC 2023: 48 साल… 12 इवेंट…6 टीमों ने जीते हैं खिताब…जानें किन-किन टीमों के सिर सजा है वर्ल्ड कप का ताज

ICC WC 2023:  क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…

11 months ago