Feature,News ICC ODI WC 2023: वर्ल्ड कप है सिर पर, लेकिन टीम इंडिया अभी भी नहीं सुलझा सकी है ये गुत्थी, कहीं ना पड़ जाए भारी

ICC ODI WC 2023: वर्ल्ड कप है सिर पर, लेकिन टीम इंडिया अभी भी नहीं सुलझा सकी है ये गुत्थी, कहीं ना पड़ जाए भारी

ICC ODI WC 2023: वर्ल्ड कप है सिर पर, लेकिन टीम इंडिया अभी भी नहीं सुलझा सकी है ये गुत्थी, कहीं ना पड़ जाए भारी post thumbnail image
Share This Post

ICC ODI WC 2023: वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC ODI WC 2023) पर इन दिनों सभी टीमों की नजरें लगी हुई हैं। भारत (India) की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले इस महासमर के लिए मौजूदा समय में सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण में 10 टीमें खेलने वाली है, जिसमें मेजबान भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ ही श्रीलंका और नीदरलैंड ने जगह बना ली है। इन टीमों के बीच करीब 46 दिनों तक जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।

ICC ODI WC 2023: वर्ल्ड कप नहीं है ज्यादा दूर, क्या टीम इंडिया है तैयार?

वनडे वर्ल्ड कप के महाकुंभ के लिए होस्ट टीम भारत को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को फेवरेट मानने में भी कोई दिक्कत जैसी बात नहीं है, क्योंकि एक तरफ तो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने होम एडवांटेड में खेल रही है, तो साथ ही टीम मौजूदा समय में विश्व की बेस्ट टीमों में से एक मानी जाती है। वर्ल्ड कप के लिए इन दिनों एक तरह से रिहर्सल चल रहा है, जहां टीम को तैयार किया जा रहा है। मैन इन ब्ल्यू की तैयारी जोरों पर चल रही है, लेकिन वर्ल्ड कप में केवल 2 महीनों का वक्त ही बचा हुआ है, तो क्या अब टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है? ये सबसे बड़ा सवाल है।

ICC ODI WC 2023
Team India (Credit_Scroll.in)

ये भी पढ़े- ICC ODI WC 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की राइवलरी 15 अक्टूबर नहीं बल्कि होगी इस दिन, पीसीबी शेड्यूल में बदलाव को लेकर हुआ राजी

टीम का टॉप ऑर्डर और बॉलिंग यूनिट में दिख रही है धार

भारतीय टीम की तैयारी की बात करें तो इनके पास शुभमन गिल और रोहित शर्मा के रूप में दो बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं। तो साथ ही नंबर-3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा दुनिया का सबसे मजबूत बल्लेबाज है। इसके अलावा टीम की बॉलिंग यूनिट की बात करें तो वहां पर स्पिनर्स के रूप में रवीन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं, तो साथ ही अक्षर पटेल भी बेहतरीन विकल्प हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट हो चुके हैं, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के रूप में पेस तिकड़ी मौजूद है। उनका साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज भी हैं।

ICC ODI WC 2023
KL Rahul-Shreyas Iyer

मिडिल ऑर्डर बना भारतीय टीम का सबसे बड़ा टेंशन

अब रही बात मध्यक्रम की, जिसमें भारतीय टीम अभी भी काफी ज्यादा परेशानी में दिख रही है। वर्ल्ड शुरू होने में अब 60 से भी कम दिन का वक्त बचा है। लेकिन मध्यक्रम में वो मजबूती नहीं दिख रही है, जो टीम का बेड़ा पार करवा सके। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया के पास दो अच्छे बल्लेबाज मौजूद थे, लेकिन वो फिलहाल फिटनेस की फांस में फंसे हुए हैं। जिनका खेलना उनके फिटनेस लेवल पर डिपेंड करता है।

ये भी पढ़े- ICC ODI WC TROPHY 2023: धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊपर पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दिखा अद्भूत नजारा

नंबर-5, नंबर-5 और नंबर-6 पर भारतीय टीम के पास धार नहीं दिख रही है। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी विकल्प के तौर पर हैं, लेकिन इन पर वो भरोसा नहीं है, जो टीम को मैच फिनिश करवा सके। यही स्थिति टीम की साल 2019 के वर्ल्ड कप में हुई थी, तब इंडिया को सेमीफाइनल में यही कमी ले डूबी थी।  

अभी तक नहीं सुलझ सकी है मिडिल ऑर्डर की गुत्थी

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अब मुश्किल से 10 वनडे मैच भी नहीं खेलने हैं। जिसमें एशिया कप में लगभग 5 या 6 मुकाबले हो सकते हैं, तो वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत को सीधे वर्ल्ड कप में उतरना है। अब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर काफी अच्छा दिख रहा है। तो साथ ही लोअर मिडिल ऑर्डर में भी रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के रूप में अच्छे विकल्प हैं, लेकिन मध्यक्रम जो किसी भी टीम की सबसे बड़ी ताकत होती है, वो इस समय जर्जर दिख रही है।

ICC ODI WC 2023
Rohit Sharma-Rahul Dravid

इसमें सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन जैसी शानदार प्रतिभा हैं, लेकिन इनके पास वो दमखम नहीं है, जो टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर टीम की नैया पार लगा सके। राहुल और अय्यर पर संस्पेंस बरकरार है। ऐसे में यहां पर टीम इंडिया अभी तक उलझी हुई है। जो गुत्थी सुलझ नहीं सकी है।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का इस दिन से होगा शंखनाद, तारीख आयी सामने, जानें कब से कब तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

आखिर कैसे धोनी, रैना और युवी की कमी होगी पूरी?

एक वक्त था जब टीम इंडिया के पास महेन्द्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना के रूप में मध्यक्रम में जबरदस्त फिनिशर मौजूद थे। ये तीनों ही बल्लेबाज अपने आप में बड़े प्रभावशाली बल्लेबाज थे, जो कभी भी किसी भी स्थिति से टीम को मुश्किल से बाहर निकालने का माद्दा रखते हैं। 2011 के वर्ल्ड कप में सचिन, सहवाग और गंभीर के योगदान को बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता है,

ICC ODI WC 2023
ICC ODI WC 2023

ये भी पढ़े- https://cricinnings.com/smriti-mandhana-indias-star-female-cricketer-shines-in-the-hundred-league/Smriti Mandhana: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर का द हंड्रेड लीग में जलवा, एक पारी से अपने नाम किए कईं कीर्तिमान दर्ज

लेकिन मिडिल ऑर्डर में युवी, रैना और धोनी का भी बड़ा रोल वर्ल्ड को जीताने में रहा है। ऐसे में इस 2023 के वर्ल्ड कप में इन तीनों पूर्व दिग्गज फिनिशर की कमी को कैसे पूरा कर सकेंगे, ये अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है। अब वक्त रहते भारतीय टीम मैनेजमेंट को किसी भी सूरत में मध्यक्रम की काट ढूंढनी ही होगी, तभी बात बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post