ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) को लेकर अब उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है। फैंस के साथ ही खिलाड़ी भी अब इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत (India) की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस इवेंट के लिए पूरा मंच सज चुका है, जहां सभी टीमों ने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ भारत की भूमि पर कदम रख दिया है।
इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के लिए आईसीसी ने 28 सितंबर को सभी टीमों को अपनी फाइनल स्क्वॉड लिस्ट सौंपनें की डैडलाइन को जारी किया था, जिसके बाद अब सभी टीमों का स्क्वॉड फाइनल हो गया है। 10 टीमों की तस्वीर साफ होने के बाद उनमें खिलाड़ियों के दम पर मजबूती और संतुलन को देखते हुए cricketwindows.com आपको उन 4 टीमों के रूबरू करवाता है, जो इस वर्ल्ड कप में खिताब जीतने की है सबसे प्रबल दावेदार…
ये भी पढ़े- ICC World Cup 2023 All Team Squad: सभी टीमों के स्क्वॉड पर डाले एक नजर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप के खिताब की सबसे प्रबल दावेदार है। होम कंडिशन में खेलने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बहुत ही संतुलित दिख रही है। टीम की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी का नाम है। वहीं टीम में हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा जैसे मंझे हुए ऑलराउंडर्स भी मौजूद हैं। 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की खिताबी हैट्रिक पूरी करने को बेकरार है।
भारतीय टीम का फुल स्क्वॉड- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
क्रिकेट की दुनिया में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स को कैसे खेलने है ये ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम से सीखा जा सकता है। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीमों में हमेशा ही शुमार रही कंगारू टीम इस बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने में सबसे ज्यादा फेवरेट मानी जा रही है। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की कप्तानी में पूरी तरह ताकत झोंकनें को तैयार है। येलो ब्रिगेड के पास बड़े टूर्नामेंट्स में जीतने की आदत कूट-कूट कर भरी है, जो उन्हें स्पेशल बनाती है। इस टीम में डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, मार्नस लाबुशेन के आने के बाद टीम की बल्लेबाजी में गहरायी दिख रही है, तो वहीं बॉलिंग में पेस तिकड़ी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ ही एडम जाम्पा मौजूद हैं। जो उन्हें खास बनाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम का फुल स्क्वॉड- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ(उपकप्तान), एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), जोश इंग्लिस(विकेटकीपर), सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क
ये भी पढ़े-https://www.cricketworldcup.com/fixtures
पिछले कुछ सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में बैटिंग की परिभाषा को इंग्लिश क्रिकेट टीम ने पूरी तरह से बदल कर रख दी है। 2019 में चैंपियन बनी इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपने खेल में जिस तरह के नए अंदाज को अख्तियार किया है, उसके बाद तो कोई भी विरोधी टीम उनके खतरनाक मंसूबों से बच नहीं पायी है। इंग्लैंड के इस बदले रूप से कारण उन्हें इस वर्ल्ड कप की सबसे खतरनाक टीम माना जा रहा है। इनके पास जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े ही खतरनाक बैट्समैन की फौज है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की हवा निकाल सकती है। ऐसे में इंग्लैंड को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
इंग्लिश टीम का फुल स्क्वॉड- जोस बटलर (कप्तान/ विकेटकीपर), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
ये भी पढ़े-
वर्ल्ड कप इवेंट में ब्लैक कैप्स न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) एक ऐसी टीम है, हमेशा ही अंडर रेटेड किया जाता रहा है, लेकिन इस टीम ने अक्सर ही अपने खेल से बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड ने पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल खेलने का अवसर पाया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें दावेदार की सूची में नहीं माना जाता है। फिर भी हम यहां पर कीवी टीम को दावेदार की रेस से अलग नहीं कर सकते हैं। इनके पास जुझारू खिलाड़ियों की फौज है, जो कभी भी किसी भी वक्त टीम के लिए ढाल बन जाते हैं। केन विलियम्सन की कप्तानी में टीम की बॉलिंग ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन के साथ ही मैट हेनरी हैं, तो वहीं बैटिंग में खुद कप्तान केन विलियम्सन के साथ डेवॉन कॉनवे, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं। ये खिलाड़ी किसी भी वक्त मैच का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं।
न्यूजीलैंड टीम का फुल स्क्वॉड- केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर/ उपकप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेवॉन कॉनवे(विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, जेम्स नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवीन्द्र, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर
T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…
IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…
Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…
Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
ICC WC 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…
ICC World Cup 2023 All Team Squad: वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…