Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एशिया कप (Asia Cup 2023) का 16वां एडिशन बहुत ही जबरदस्त गुजर रहा है। एक तरफ उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताबी जंग में जगह बना ली है, जो खिताब उठाने से केवल एक कदम की दूरी पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हिटमैन अपने बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़े रिकॉर्ड को पार करने की दहलीज पर खड़े हैं।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा का एशिया कप 2023 में दिख रहा है शानदार फॉर्म
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इस एशिया कप टूर्नामेंट में शानदार तरीके से बोल रहा है, जहां पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में नाकाम रहने के बाद लगातार 3 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नेपाल के खिलाफ मैच में जहां 74 रन की नॉटआउट पारी खेली थी, तो इसके बाद सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 56 और श्रीलंका के खिलाफ 53 रन की पारी खेली।
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने से 32 रन दूर
पिछले ही मैच में अपने वनडे क्रिकेट करियर में 10 हजार रन के मील के पत्थर को छूने वाले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एशिया कप के बचे मैचों में 32 रन बनाते ही एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। भारतीय टीम को 15 सितंबर को सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलना है। तो साथ ही 17 सितंबर को फाइनल मैच में भी उतरना है। भारत के इस लीजेंड सलामी बल्लेबाज के पास 2 मैच बचे हुए हैं, जिसमें वो अगर 32 रन बना लेते हैं, तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
ये भी पढ़े- https://www.thecricketmonthly.com/story/1397584/the-burdens-of-being-rohit-sharma
रोहित 32 रन पूरे करते ही सचिन तेंदुलकर को कर देंगे पीछे
दरअसल रोहित शर्मा के पास एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा। एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) 1220 रन और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के 1075 रन के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एशिया कप में 971 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं, तो रोहित शर्मा अब 939 रन बनाकर चौथे स्थान पर आ गए हैं। वो यहां से 32 रन बनाते ही भारत की तरफ से सचिन को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे तो वहीं ओवर ऑल वो एशिया कप में मोस्ट रन गेटर के रूप में तीसरे स्थान हासिल कर लेंगे।
एशिया कप के बन सकते हैं तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज
जिस तरह से रोहित शर्मा की फॉर्म दिख रही है, उनके लिए लीजेंड तेंदुलकर को पीछे छोड़ना मुश्किल नहीं होगा। इतना ही नहीं उनके लिए अब दूसरे नंबर के बल्लेबाज बनने का भी मौका है। उन्हें दूसरे स्थान पर मौजूद कुमार संगकारा को पीछे करने में 137 रनों की जरूरत है, जिसे वो अगले दो मैचों में एक बड़ी पारी खेलकर भी पीछे छोड़ सकते हैं।
Discussion about this post