ICC WC 2023: 48 साल… 12 इवेंट…6 टीमों ने जीते हैं खिताब…जानें किन-किन टीमों के सिर सजा है वर्ल्ड कप का ताज

Share This Post

ICC WC 2023:  क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की सुगबुहाहट दिनों-दिन तेज होती जा रही है। भारत की जमीं पर 5 अक्टूबर से वनडे टूर्नामेंट के 13वें एडिशन का आगाज होने जा रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम क्रिकेट फैंस इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 के बिगुल बजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मेगा इवेंट में 10 टीमें शिरकत करने जा रही हैं, जिनके बीच 1 चमचमाती ट्रॉफी के लिए 46 दिनों तक जबरदस्त फाईट होने वाली है।

12 वर्ल्ड कप में कब, किस टीम को मिली है चमचमाती ट्रॉफी

भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के लिए कुछ टीमें सबसे ज्यादा फेवरेट मानी जा रही है, जिसमें होस्ट टीम इंडिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी रेस में माना जा रहा है। इस बार के विजेता का फैसला 19 नवंबर को होने वाला है। लेकिन चलिए इसी बीच आपको cricketwindows.com इस आर्टिकल में बताने जा रहा है कि अब तक 12 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कब, किन-किन टीमों ने खिताब किया है अपने नाम…

ICC WC 2023 (Credit_Twitter)

ये भी पढ़े-ICC WC 2023:  वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का फाइनल स्क्वॉड आने के बाद वो 4 टीमें जो अपने खिलाड़ियों के दम पर दिख रही है सबसे खतरनाक

ऑस्ट्रेलिया

एक ऐसी टीम जिसका नाम जेहन में आते ही चैंपियन की छवि उभरने लगती है। जिसका वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा वर्चस्व रहा है, जो कभी नहीं भुलाया जा सकता। यहां पर येले आर्मी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की बात कर रहे हैं। इस टीम का विश्व कप में प्रभुत्व रहा है, जिन्होंने 12 इवेंट में अकेले ही 5 बार खिताब को अपने नाम किया है। कंगारू टीम ने साल 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद उन्होंने 1999, 2003 और 2007 में लगातार वर्ल्ड कप जीतकर ऐतिहासिक कारनामा किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में एक बार फिर से विश्व चैंपियन बनने में सफलता प्राप्त की। इस तरह से वो अब तक के सफर में खिताबी पंच लगा चुके हैं।

वेस्टइंडीज

आज के क्रिकेट फैंस जब भी वेस्टइंडीज का नाम सुनते हैं, तो उन्हें लगता है कि वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक जिसकी कोई पहचान नहीं रही है। लेकिन आज से करीब 4 दशक पहले वेस्टइंडीज का डंका बजता था। ये टीम इस मौजूदा वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे पहली चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) ही है। कैरेबियाई टीम ने 1975 में खेले गए पहले वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, तो इसके बाद अगले इवेंट में फिर से सफलता का झंड़ा बुलंद करते हुए 1979 का टूर्नामेंट भी जीता था। वो अब तक 2 बार चैंपियन बन चुके हैं।

ये भी पढ़े- ICC ODI WC 2023: वर्ल्ड कप है सिर पर, लेकिन टीम इंडिया अभी भी नहीं सुलझा सकी है ये गुत्थी, कहीं ना पड़ जाए भारी

भारत

कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में साल 1983 में वो ऐतिहासिक वर्ल्ड कप ट्रॉफी की जीत और उसी इतिहास को 28 साल बाद 2011 में दोहराने वाला वो पल शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैंस भूल पाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वनडे वर्ल्ड कप के 2 खिताब अपने नाम किए हैं। 1983 में छुपा रूस्तम के रूप में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में विजय परचम लहराया। तो इसके कईं सालों के बाद टीम इंडिया ने महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2011 में एक बार फिर से हर भारतीय फैंस का सीना फुलाने का मौका दिया। भारत 2 बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस बार हैट्रिक पर नजरें गड़ाएं हुए है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने भी एक बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की है। इमरान खान की कप्तानी में 1992 में पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व कप की ट्रॉफी उठायी। पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में ये बहुत बड़ा पल था, जिसे वो अपने क्रिकेट यादों में सबसे आगे संजोएं रख सकते हैं। अब पाकिस्तान को करीब 20 साल के बाद फिर से उसी इतिहास को दोहराने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Cricket_World_Cup

श्रीलंका

साल 1996 का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट… जो एशिया की मेजबानी में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसी दावेदार टीमों के बीच किसी ने भी नहीं सोचा था कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक छोटा सा देश बड़ा धमाका करेगा। यहां श्रीलंका क्रिकेट टीम(Sri lanka Cricket Team) ने हर किसी को चौंकातें हुए पहली बार टाइटल को अपने नाम किया। श्रीलंका के लिए वर्ल्ड चैंपियन बनना बहुत ही बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में विश्व कप का ताज अपने सिर पर सजाया था।

इंग्लैंड

क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड को अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतने में 44 साल का इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) 1975 से ही इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही थी, लेकिन उन्हें शुरुआती 11 वर्ल्ड कप में खिताब उठाने में कामयाबी नहीं मिल सकी, आखिरकार साल 2019 यानी अपने घर में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहली बार चमचमाती ट्रॉफी को उठाया। इंग्लैंड की टीम इस बार का इवेंट जीतने में भी सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है।  

Kalpesh Kalal

Recent Posts

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का इकलौता खिलाड़ी जिसने खेले हैं बतौर कप्तान 6 वर्ल्ड कप

T20 World Cup: इन दिनों क्रिकेट के मैदान में फटाफट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ…

5 months ago

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के PURPLE CAP HOLDERS, जानतें हैं 2008 से 2023 तक किसके सिर सजी पर्पल कैप

IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने…

9 months ago

Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट फील्ड पर अपनी घटिया फील्डिंग पर खुद फील्डर की छूटी हंसी, वीडियो देखकर आप भी लूटे मजा

Worst Fielding in Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने खूब खराब फील्डिंग नजारा देखा…

11 months ago

Cape Town Pitch Report: केपटाउन के न्यूलैंड्स की पिच पर बरसेंगे रन या गेंदबाज लेंगे विकेट, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट

Cape Town Pitch Report:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…

11 months ago

ICC World Cup 2023 All Team Squad: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जान लें सभी टीमों का स्क्वॉड, देखे क्या हुए हैं बदलाव

ICC World Cup 2023 All Team Squad: वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे…

1 year ago