IPL IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी के ताज में जुड़ा एक और मोती, आईपीएल में कायम किया ये कार्तिमान

IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी के ताज में जुड़ा एक और मोती, आईपीएल में कायम किया ये कार्तिमान

IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी के ताज में जुड़ा एक और मोती, आईपीएल में कायम किया ये कार्तिमान post thumbnail image
Share This Post

IPL 2023:  इन दिनों क्रिकेट जगत में आईपीएल(IPL 2023) का फिवर अपने पूरे शबाब पर नजर आ रहा हैं। क्रिकेट फैंस भारत में खेली जा रही इस सबसे बड़ी केशरिच लीग के 16 वे सीजन(IPL-16) रोमांच में डूबे हुए हैं, जहां एक के बाद एक रोचक मैचों का सफर चल पड़ा है। इसी रोमांच के बीच सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स(CSK VS LSG) के बीच मैच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच पर प्रशंसकों की खास नजरें बनी हुई थी।

IPL 2023:  महेन्द्र सिंह धोनी ने बनायी खास रिकॉर्ड में जगह

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK TEAM) की टीम एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से अपने गढ़ चेन्नई में खेल रही है। 2019 के बाद पहली बार अपना किला कहे जाने वाले स्टेडियम में महेन्द्र सिंह धोनी(MS DHONI) के धुरंधरों की जीत पर नजरें हैं। इस आईपीएल के पहले मैच में मिली हार के बाद सीएसके के फैंस अपनी टीम के जीत का खाता खुलने की उम्मीद कर रहे थे हैं , इसी बीच इस मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने ना केवल शानदार जीत हासिल की बल्कि कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी इस मैच में एक बड़े रिकॉर्ड्स(BIG RECORD) को अंजाम तक पहुंचाया।

ये भी पढ़े- IPL 2023 POINT TABLE: सभी टीमों के पहले मैच के बाद कैसा है पॉइंट टेबल का हाल, देखे कौनसी टीम है किस स्थान पर

IPL 2023
IPL 2023(Credit_Twitter)

आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले बने 7वें बल्लेबाज

कैप्टन कूल के नाम से पहचान बना चुके चैंपियन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी में एक बड़ा रिकॉर्ड्स अपने नाम करने की दहलीजज पर खड़े थे। इस मैच से पहले वो आईपीएल के सबसे खास रिकॉर्ड्स की लिस्ट में शामिल होने से महज 8 रन दूर थे, इनके पास आईपीएल के मोस्ट रन गेटर विराट कोहली, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल होने का मौका था।

IPL 2023
IPL 2023 (Credit_Mykhel.com)

सीएसके को 4 बार खिताब दिला चुके इस महान बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी ने इस मैच में केवल 2 गेंद में ही इस बड़े रिकॉर्ड को पूरा करते ही आईपीएल करियर में 5 हजार रन के माइल स्टोन को हासिल कर लिया है। 2008 के पहले ही सीजन से खेल रहे इस लीजेंड बैट्समैन के नाम इस मैच से पहले आईपीएल के करियर में 235 मैचों में 4992 रन बनाकर इस रिकॉर्ड्स के बहुत ही करीब थे। लेकिन यहां उन्होंने इस रिकॉर्ड को पूरा करते ही 5 हजारी बल्लेबाज बन गए हैं। वो ऐसा करने वाले इस लीग के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2023 POINT TABLE: सभी टीमों के पहले मैच के बाद कैसा है पॉइंट टेबल का हाल, देखे कौनसी टीम है किस स्थान पर

विराट कोहली नंबर वन, तो धवन, रोहित, वार्नर, रैना और एबी लिस्ट में

टी20 क्रिकेट के सबसे चैलैंजिंग इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक 6 बल्लेबाज 5 हजार या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में रिकॉर्ड किंग विराट कोहली सबसे पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 216 मैचों में 6411 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 200 मैच में 6086 रन के साथ शिखर धवन मौजूद हैं, तो तीसरा स्थान रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 221 मैच में 5764 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इसके अलावा डेविड वार्नर, सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स भी इस सूची में शामिल हैं।

IPL 2023
IPL 2023 (Credit_India Fantasy)

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_Indian_Premier_League_records_and_statistics

आईपीएल में 5 हजार के क्लब में शामिल बल्लेबाज

क्र.सं. बल्लेबाजमैच रन  
1.विराट कोहली216 6411  
2.शिखर धवन200 6086  
3.रोहित शर्मा221 5764  
4.डेविड वार्नर155 5668  
5.सुरेश रैना205 5528  
6.एबी डीविलियर्स184 5162  

इस लिस्ट में अब महेन्द्र सिंह धोनी ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अब इस दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल में खेले 236 मैचों में करीब 39 की शानदार औसत और 135 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 24 अर्धशतकों की मदद से 5004 रन बनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post