VIRAT KOHLI 10TH MARKSHEET: रन मशीन…शतकों के शहंशाह… मॉर्डन क्रिकेट(MODERN CRICKET) के परफेक्ट बैट्समैन…गेंदबाजों के काल…रिकॉर्ड किंग… जैसे कईं नामों से अपनी पहचान बना चुके क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली(VIRAT KOHLI) का कद ही अलग है। भारत(INDIA) के इस लीजेंड बैट्समैन ने पिछले 15 साल में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है। इस दौरान ये दिग्गज बल्लेबाज रिकॉर्ड्स की रेस में ऐसा भाग रहा है कि एक के बाद एक कईं कीर्तिमान अपने नाम के साथ जोड़ दिए हैं।
VIRAT KOHLI 10TH MARKSHEET: रिकॉर्ड किंग कोहली का 10वी कक्षा में रहा डब्बा गोल
विराट कोहली… या किंग कोहली…. क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में जब देखा जाए तो इनका नाम छाया रहा है, साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद आज कोहली इस खेल में विराट जगह पर काबिज हो चुके हैं, ऐसी जगह जहां से उन्हें किसी और के लिए हटाना नामुमकिन सा लग रहा है। 70 से ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी, कईं ऐसे अनगिनत माइल स्टोन छूने वाले इस क्रिकेट के इस शहंशाह की 10वीं की मार्कशीट देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़े- IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी के ताज में जुड़ा एक और मोती, आईपीएल में कायम किया ये कार्तिमान
विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल
रिकॉर्ड्स शीट के हीरो विराट कोहली 10वीं कक्षा की मार्कशीट(VIRAT KOHLI 10TH MARKSHEET) के जीरो रहे हैं, उनके मेट्रीक परीक्षा का रिजल्ट को देखकर आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। आप हैरान रह जाएंगे कि क्या क्रिकेट के बेताब बादशाह का हाल पढ़ाई में ऐसा भी हो सकता है?
गणित और विज्ञान में कोहली का हाल रहा है बेहाल, नंबर देखकर चौंक जाएंगे आप
15 साल से क्रिकेट जगत में धमाल मचा रहे विराट कोहली की 10वीं(10th MARKSHEET) की मार्कशीट अचानक ही वायरल होने लगी है। खुद किंग कोहली ने अपनी इस मार्कशीट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनके जो अंक दिख रहे हैं, वो आपको चौंका देंगे। क्रिकेट के केल्कुलेशन में अव्वल नजर आने वाले इस दिग्गज की गणित का हाल बेहाल रहा है है, तो साइंस में तो उनकी बत्ती पूरी तरह से गुल रही है।
ये खबर भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Virat_Kohli
सोशल साइंस में सबसे ज्यादा नंबर, तो गणित में सबसे कम
अपनी 10वीं की अंकतालिका को खुद इस दिग्गज ने हाल ही में शेयर की है। जिसमे उनके प्राप्तांक देखे जा सकते है। यहां पर कोहली के गणित में सबसे कम 51 नंबर ही आए है। साइंस में किंग कोहली ने 55 अंक हासिल किए हैं वहीं सोशल साइंस में सबसे ज्यादा 81 नंबर आए है। इसके अलावा उन्हें मेट्रीट परीक्षा में अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक और इंट्रोडक्टरी आईटी में 58 अंक मिले थे। इस हिसाब से कुल मिलाकर कोहली को 10वीं क्लास में कुल 69 प्रतिशत अंक मिले थे। इनमें से सोशल साइंस और अंग्रेजी ही ऐसी सबजेक्ट रही जिसमें वो ए ग्रेड ला सके।