IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के पिछले एडिशन की रनरअप टीम राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन के दूसरे मैच में 5 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल-16(IPL-16) में धमाकेदार आगाज करने वाली संजू सैमसन एंड कंपनी का दूसरा मैच पंजाब किंग्स(Punjab Kings) से खिलाफ खेला गया, जहां उन्हें जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन यहां पर कप्तान संजू सैमसन और टीम मैनेजमेंट के एक फैसले ने टीम का बेड़ा गर्क कर दिया।
IPL 2023 अश्विन से पारी की शुरुआत कराना रॉयल्स की हार की बनी वजह
गुवाहाटी में अपने होम ग्राउंड में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) को पंजाब किंग्स ने एक बहुत ही रोमांचक मैच में 5 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में पंजाब किंग्स के द्वारा दिए गए 198 रनों का लक्ष्य मिला था। फैंस से लेकर क्रिकेट पंडित तक हर कोई तब हैरान रह गया जब रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने आर अश्विन पहुंचे। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। आखिर में यही फैसला टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बना।
संजू ने बताया, क्यों अश्विन से करायी पारी की शुरुआत
मैच खत्म होने तक तो आर अश्विन(R Ashwin) से पारी की शुरुआत कराना सभी के लिए सरप्राइज और मिस्ट्री बना था, लेकिन मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस फैसले के पीछे की वजह बतायी। साथ ही कप्तान ने अपने इस फैसले का पूरी तरह से बचाव किया है।
जोस बटलर का फिट नहीं होना बतायी वजह
संजू सैमसन(Sanju Samson) ने मैच के बाद कहा कि, “जोस पूरी तरह से फिट नहीं थे। दरअसल, कैच लेने के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। हम चाहते थे कि बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल को मध्य क्रम में रखें। इसके पीछे की सोच बीच के ओवरों में दो स्पिनरों से निपटने की थी।“
देवदत्त पडीकल्ल से करायी जा सकती थी पारी की शुरुआत
संजू सैमसन ने ये तो कह दिया कि अश्विन को पारी की शुरुआत कराने के पीछे जोस बटलर(Joss Buttler) का अनफिट होना था, लेकिन प्रोफेशनल सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीकल्ल को यशस्वी के साथ भेजा जा सकता था। देवदत्त पडीकल्ल और आर अश्विन दोनों ही इस मैच में बतौर बल्लेबाज टीम की हार की प्रमुख वजह बने। जहां अश्विन 4 गेंद में खाता तक नहीं खोल सके, वहीं नंबर-5 पर उतरे देवदत्त पडीकल्ल पूरी तरह से ऑफ कलर दिखे और काफी संघर्षपूर्ण 26 गेंद में 21 रन की पारी खेल सके। आखिर में रॉयल्स 5 रन से चूक गया, जिसके लिए उनकी पारी हार का प्रमुख कारण बनकर सामने आयी।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Rajasthan_Royals
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 197 रन बनाए। जिसमें कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंद में 86 रन बनाए, तो वहीं युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 60 रन की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी। कप्तान संजू ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।