News TEAM INDIA: बीसीसीआई देने जा रहा है टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, 5 साल बाद खिल सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स के चेहरें

TEAM INDIA: बीसीसीआई देने जा रहा है टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, 5 साल बाद खिल सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स के चेहरें

TEAM INDIA: बीसीसीआई देने जा रहा है टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, 5 साल बाद खिल सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स के चेहरें post thumbnail image
Share This Post

INDIAN CRICKET TEAM: भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड अपने बैनर तले खेलने वाले खिलाड़ियों पर खूब मेहरबान रहा है। विश्व क्रिकेट धन के मामले में अलग ही मुकाम पर स्थित बीसीसीआई एक बार फिर से अपने खिलाड़ियों मेहरबानी दिखाने जा रहा है। जहां वो इस साल सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करते हुए उनके सालाना वेतन में इजाफा कर सकता है।

बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों की बढ़ा सकता है सैलरी

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की जबरदस्त जीत के बाद ही सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का विचार कर लिया है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार फरवरी में नए सालाना अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों के वेतन में 10 से 20 फीसदी बढ़ोतरी की जा सकती है। जिसके बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के चेहरें खिल सकते हैं।

INDIAN CRICKET TEAM
INDIAN CRICKET TEAM (Source_Getty Images)

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिल सकती है सौगात

बीसीसीआई को पिछले कुछ महीनों में इंडियन प्रीमियर लीग और वूमेंस प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स के माध्यम से करोड़ों रुपये की कमाई हुई है। जिसके बाद बोर्ड इतना ज्यादा खुश है कि वो अब अपने खिलाड़ियों को भी खुश करने का मन बना चुका है। इस खजानें के भरें जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सीधे तौर पर लाभ देने की तैयारी कर ली गई है।

सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा वेतन

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सालाना अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों का वेतन पिछले 5 साल से नहीं बढ़ाया है, लेकिन इसी महीनें बोर्ड नए सालाना अनुबंध के तहत ना सिर्फ खिलाड़ियों के वेतन में 10 से 20 फीसदी वृद्धि कर सकता है, बल्कि कुछ खिलाड़ियों को इसमें प्रमोट भी किया जा सकता है, जिसमें माना जा रहा है कि पिछले करीब एक साल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को प्रमोशन मिल सकता है, वहीं ये भी माना जा रहा है कि कुछ दिग्गजों को अनुबंध से बाहर भी किया जा सकता है, तो संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को अनुबंध में जगह दी जा सकती है।

बीसीसीआई ने दिया संकेत, 5 साल बाद खिल सकते हैं खिलाड़ियों के चेहरे

इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से बीसीसीआई के एक अधिकारी बयान में कहा कि,"जी हां अनुबंध को लेकर चर्चा चल रही है और हम हर 5 साल में अनुबंधित खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी करते हैं। हमारे खिलाड़ियों का भी वेतन बढ़ाया जा रहा है। लगातार काफी सारी क्रिकेट होने की वजह से मुझे लगता है खिलाड़ी इसके हकदार हैं। लेकिन इसका फैसला सभी की सहमति मिलने के बाद लिया जाएगा। लेकिन अगर आप इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सैलरी से इसकी तुलना करेंगे तो हमारे खिलाड़ियों को अभी भी उनसे ज्यादा मैच फीस मिल रही है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post