IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BORDER-GAVASKAR TROPHY) का रोमांच छाया हुआ है। भारत की मेजबानी में दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जबरदस्त अंदाज में अपने नाम किया। जिसके बाद अब मेजबान भारत और कंगारू टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में 17 फरवरी से 21 फरवरी तक खेला जाएगा।
दिल्ली में 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट, कैसी होगी TEAM INDIA की 11
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी, जहां उन्होंने एक पारी और 132 रन से जीत हासिल की। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस शानदार जीत के बाद 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और अब उनकी नजरें दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होगी।
क्या केएल राहुल रहेंगे बरकरार, या मिलेगा शुभमन गिल को मौका
इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 देखने लायक होगी। क्योंकि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को बाहर रख केएल राहुल( KL RAHUL) को वरियता दी थी, लेकिन इस मैच में राहुल नहीं चल सके। जिसके बाद दूसरे मैच मैच में फैंस को शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) को मौका देने की उम्मीद की जा रही है।
केएल राहुल को दिया जा सकता है एक और मौका
भारत क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से खास फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में उन्हें लगातार मौका देने पर पूर्व दिग्गज और फैंस भड़के हुए हैं। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिलता है या नहीं है ये टीम मैनेजमेंट पर निर्भर है, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल को एक और मौका दिया जा सकता है, ऐसे में गिल को फिर से बाहर रहना पड़ सकता है।
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी उतर सकती है विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का भी खेलना तय है, क्योंकि इस मैच में श्रेयस अय्यर का खेलना मुश्किल दिख रहा है।इसके बाद विकेटकीपर केएस भरत का भी स्थान तय है। स्पिन गेंदबाजी में आर अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल का नाम निश्चित है। तो वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को स्थान को कोई खतरा नहीं दिख रहा है, यानी कहा जा सकता है कि पहले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन को ही दूसरे टेस्ट मैच में देखा जा सकता है।
प्रेडिक्टेड-11
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज