IPL IPL BEST CAPTAIN: धोनी या रोहित, कौन है आईपीएल का बेस्ट कैप्टन, जानें वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने किसे दिया वोट?

IPL BEST CAPTAIN: धोनी या रोहित, कौन है आईपीएल का बेस्ट कैप्टन, जानें वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने किसे दिया वोट?

IPL BEST CAPTAIN: धोनी या रोहित, कौन है आईपीएल का बेस्ट कैप्टन, जानें वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने किसे दिया वोट? post thumbnail image
Share This Post

IPL BEST CAPTAIN: रोहित शर्मा या महेन्द्र सिंह धोनी, कौन है, सबसे सर्वश्रष्ठ कप्तान? क्रिकेट जगत की चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में पिछले कईं सालों से ये एक चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि इस मेगा टी20 लीग में ये दो ऐसे कप्तान हैं, जिनके पास 15 सत्र में कुल 9 ट्रॉफी हैं। रोहित शर्मा जिन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाया है, तो वहीं महेन्द्र सिंह धोनी जो चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनवा चुके हैं।

IPL BEST CAPTAINरोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी, कौन हैं बेहतर?

एमएस धोनी एक ऐसे कप्तान जो बहुत ही शांत दिमाग के साथ मैदान में विरोधी टीम को फंसानें की चाल चलते हैं, जहां वो ऐसा फांसतें हैं कि पता ही नहीं चलने देते। तो दूसरे रोहित शर्मा वो भी धोनी से ज्यादा अलग नहीं हैं, शांत, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जो उन्हें स्पेशल बनाती हैं। अपनी इसी काबिलियत के दम पर आज ये इस टी20 टूर्नामेंट के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार हैं।

ROHIT SHARMA-MS DHON
ROHIT SHARMA-MS DHONI (Credit_India TV)

धोनी-रोहित को लेकर क्रिकेट पंडितों की है अलग-अलग राय

क्रिकेट पंडितों के बीच अक्सर ही इस बात की चर्चा रही है कि रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) और महेन्द्र सिंह धोनी(MS DHONI) में किसकी कप्तानी सबसे ज्यादा प्रभावशाली रही है। कोई महेन्द्र सिंह धोनी को ज्यादा बेहतर बताता है, तो किसी की नजरों में रोहित शर्मा बेस्ट कैप्टन हैं। ये एक ऐसी बहस है जिसकी कोई सीमा नहीं है, क्योंकि दोनों ही ऐसे कप्तान हैं कि अपनी-अपनी कुछ क्वालिटी के दम पर एक-दूसरे पर भारी पड़ते रहे हैं।

ये भी पढ़े- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद हाहाकार, इस दिग्गज खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट से बाहर करने की तैयारी

वीरू, भज्जी और पठान ने बेस्ट कैप्टन पर रखी अपनी राय

अब आईपीएल का 16वां सीजन भी पूरे रोमांच के साथ सामने खड़ा है, उससे ठीक पहले एक बार फिर से इस बात की चर्चा हो रही है कि रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी में से कौन है वो कप्तान जिसका डंका ज्यादा बुलंदी पर है। यहां अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे वीरेन्द्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG), हरभजन सिंह और इरफान पठान(IRFAN PATHAN) की अपनी राय देखने को मिली है, तो चलिए आपको बताते हैं वीरू, भज्जी और पठान ने किस कप्तान को बेस्ट कैप्टन का वोट किया।

IPL BEST CAPTAIN
IPL BEST CAPTAIN (Credit_India TV)

आईपीएल के 15 वर्ष पूरे होने के मौके पर स्टार स्पोर्ट्स पर 20 फरवरी को द इनक्रेडिबल अवार्ड्स नाम का एक शो टेलिकास्ट होने जा रहा है। जिसमें वीरू, भज्जी और पठान इस टूर्नामेंट के अपने अनुभव को शेयर करेंगे। इस शो से ठीक पहले स्टार स्पोर्ट्स की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तीनों दिग्गजों से बेस्ट कैप्टन को लेकर राय जानना चाही, तो इसमें 2 ने रोहित शर्मा को बेहतर बताया तो एक ने धोनी का पक्ष लिया।

वीरू ने बताया रोहित शर्मा को बेस्ट कैप्टन

वीरेन्द्र सहवाग ने हिटमैन को बेस्ट बताते हुए कहा कि, “मैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को चुनना चाहूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आंकड़े आपको काफी कुछ बता देते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के पास पहले भी काफी अनुभव रहा है क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम की काफी समय तक कप्तानी की है और उसके बाद वो सीएसके  के भी कप्तान रहे हैं। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी की और उनका सफल सफर वहीं से शुरू हुआ।“

भज्जी का वोट धोनी के पक्ष में

इसके बाद आगे हरभजन सिंह(HARBHAJAN SINGH) की बारी आयी तो उन्होंने कैप्टन कूल को अपना मत दिया और कहा कि, “मैं धोनी को वोट देना चाहूंगा क्योंकि वो पहले सीजन से ही एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से खेले हैं। अपनी फ्रैंचाइजी को सफल बनाने के लिए उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की है वो काफी सराहनीय है। बाकी कप्तानों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट जीता लेकिन सब मिलाकर मेरा वोट धोनी को जाता है।'

अगर आप खिताब की बात करें तो रोहित ने 5 ट्रॉफी जीती हैं जबकि धोनी ने 4 जीती हैं, मैंने दोनों टीमों से खेला है। मेरा दिल आज भी मुंबई इंडियंस के लिए धड़कता है लेकिन चेन्नई  में मैंने 2 सालों में काफी कुछ सीखा है। धोनी ने अपनी टीम को काफी अच्छी तरह से संभाला है।“

ये भी पढ़े- TEAM INDIA: बीसीसीआई देने जा रहा है टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, 5 साल बाद खिल सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स के चेहरें

MS-Dhoni-and-Harbhajan-Singh
MS Dhoni-Harbhajan Singh(Credit_Latesly)

पठान ने हिटमैन के नाम पर लगायी मुहर

अब जब पठान के वोट का मौका आया तो उन्होंने मुंबई पलटन के कप्तान को ही चुना, उन्होंने कहा कि “धोनी और सीएसके  का साथ सच में कमाल का है इसमें कोई शक नहीं है। चेन्नई फ्रैंचाइजी ने हमेशा अपनी टीम को सेट करके रखा है। लेकिन रोहित शर्मा के आंकड़े बाकी सब से काफी बेहतर है और इसी वजह से उन्होंने 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

IPL 2023 POINT TABLE

IPL 2023 POINT TABLE: सभी टीमों के पहले मैच के बाद कैसा है पॉइंट टेबल का हाल, देखे कौनसी टीम है किस स्थान परIPL 2023 POINT TABLE: सभी टीमों के पहले मैच के बाद कैसा है पॉइंट टेबल का हाल, देखे कौनसी टीम है किस स्थान पर

Share This PostIPL 2023 POINT TABLE:  दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग(INDIAN PREMIER LEAGUE) का 16वां सीजन अपनी रफ्तार पकड़ रहा है, जहां इस मेगा टी20 लीग(IPL-16)

IPL 2023

IPL 2023: पहला आईपीएल विकेट लेने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने खोला राज, बताया पिता सचिन से क्या मिलती है सीखIPL 2023: पहला आईपीएल विकेट लेने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने खोला राज, बताया पिता सचिन से क्या मिलती है सीख

Share This PostIPL 2023: क्रिकेट जगत(World Cricket) में 24 साल तक राज करने वाले सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया