IPL 2023: क्रिकेट जगत(World Cricket) में 24 साल तक राज करने वाले सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। भारत(India) के महानत बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आईपीएल(IPL) और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के करीब 1 दशक बाद जूनियर तेंदुलकर इस सबसे चैलेंजिंग टी20 लीग में उतरे। अपने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्जुन का सटीक निशाना दूसरे मैच में तब लगा जब उन्होंने अपना मेडन आईपीएल विकेट झटका।
IPL 2023: पिता सचिन की तरह अर्जुन ने भी कर दिया निशाना लगाना शुरू
आईपीएल के 16वें सीजन का रोचक सफर जारी है, जहां मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने होम टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने यहां अपना पहला आईपीएल विकेट निकाला और इसके साथ ही बड़े लेवल पर अपना हुनर दिखाना भी शुरू कर दिया है।
ऑरेंज आर्मी के खिलाफ अर्जुन ने लिया अपना पहला आईपीएल विकेट
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH VS MI) के बीच खेले गए इस मैच में कैरन ग्रीन ने मुंबई पलटन की जीत में खास योगदान दिया, जिन्होंने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी में भी बेहतरीन काम को अंजाम दिया, लेकिन इस मैच के आखिरी पलों में पूरी महफील जूनियर तेंदुलकर ने लूट ली। जहां उन्होंने अंतिम ओवर में अंडर प्रेशल कमाल की गेंदबाजी की और भुवनेश्वर कुमार का विकेट लेने के साथ ही अपने ड्रीम को पूरा किया।
ये भी पढ़े- Sanju Samson: कैप्टन संजू सैमसन की लीडरशिप में राजस्थान रॉयल्स का दिख रहा है नया अंदाज
मैच से पहले पिता सचिन से मिली सीख का किया खुलासा
23 साल के जूनियर तेंदुलकर के इस पहले विकेट के बाद हर जगह उनकी खूब चर्चा हो रही है। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, इसी बीच मैच के बाद अर्जुन ने एक खास राज से पर्दा हटाया है। उन्होंने बताया कि आखिर इस मैच से पहले पिता सचिन तेंदुलकर से उन्हें क्या गुर मिले थे और उन्होंने आखिरी ओवर में कैसे इतनी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के बाद हुए इंटरव्यू में कहा कि, "मेरे लिए अच्छा रहा है कि मैंने पहला विकेट लिया। मैंने बस प्लान पर काम किया। आखिरी ओवर में प्लान सीधा था कि बाउंड्री नहीं खानी है।"
इसके बाद अर्जुन ने आगे कहा कि, "मुझे गेंदबाजी करना पसंद है। मैं बस अपना सर्वश्रेठ देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि जब भी कप्तान मुझे गेंदबाजी करने के लिए कहता है तो मैं टीम की योजना पर टिका रहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं। मैंने बस अपने रिलीज पर ध्यान केंद्रित किया, अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की। अगर स्विंग होती है, तो यह एक बोनस है, अगर ऐसा नहीं होता है, तो ठीक है।"
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Arjun_Tendulkar
पापा से होती है मैच की रणनीति पर बात
इसके बाद जूनियर तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर से मिले टिप्स के सवाल पर भी बात कि। सचिन मुंबई इंडियंस की टीम में मेंटॉर के रूप में सालों से काम कर रहे हैं, जब उनके बेटे अर्जुन ने विकेट लिया तो सचिन वहां पर पैवेलियन में बैठे थे। उन्होंने पिता से मिली सीख को लेकर कहा कि, "हम क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, हम मैच से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं। जहां तक स्विंग की बात है तो मैं बस सीम पर ध्यान देता हूं।"
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम के साथ पिछले काफी समय से जुड़े हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान इस टीम ने अपने पाले में लिया था। जिसके बाद से उन्हें लगातार बाहर बैठना पड़ा आखिर में उन्हें लंबे इंतजार के बाद पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला।
Discussion about this post