News IPL 2023 ALL TEAM SQUAD: आईपीएल-16 शुरू होने से पहले जान लें अपनी फेवरेट टीमों का फुल स्क्वॉड, देखे किस में कौनसा नया खिलाड़ी शामिल

IPL 2023 ALL TEAM SQUAD: आईपीएल-16 शुरू होने से पहले जान लें अपनी फेवरेट टीमों का फुल स्क्वॉड, देखे किस में कौनसा नया खिलाड़ी शामिल

IPL 2023 ALL TEAM SQUAD: आईपीएल-16 शुरू होने से पहले जान लें अपनी फेवरेट टीमों का फुल स्क्वॉड, देखे किस में कौनसा नया खिलाड़ी शामिल post thumbnail image
Share This Post

IPL 2023 ALL TEAM SQUAD:  क्रिकेट जगत(WORLD CRICKET) में रोमांच का भरपूर डॉज अब से कुछ ही दिनों के बाद फैंस को मिलने वाला है। दनदनाते चौके… गगनचुंबी छक्के… हवा में लहराते कैच… उड़ती गिल्लियां… ये नजारें अब से कुछ ही दिनों में दिखने वाले हैं, जब 31 मार्च से एक फुल तड़के के साथ इंडियन प्रीमियर लीग एंटरटेनमेंट का जायका आप और हम जैसे फैंस के लिए परोसेगा। इस मेगा टी20 लीग में 10 टीमों के बीच करीब 2 महीनों तक चमचमाती ट्रॉफी को हथियाने की जंग छिड़ने वाली है। जिसमें 28 मई को ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई टीम एक बार फिर से चैंपियन बनती है, या इसस सीजन भी एक नया विनर देखने को मिलेगा।

IPL 2023 ALL TEAM SQUAD:  सभी टीमों का फुल स्क्वॉड

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 16) का 16वां सीजन इन दिनों फैंस के दिलों-दिमाग में छा गया है। इस एडिशन के लिए बीसीसीआई(BCCI) ने स्टेज पूरी तरह से तैयार कर लिया है, तो सभी टीमें भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है, फैंस दिल थामकर आगाज का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए आईपीएल(IPL) से ठीक पहले आपको हम आपकी फेवरेट टीमों के स्क्वॉड से फिर से रूबरू करवा देते हैं। तो इस आर्टिकल में जान ले किस टीम में किन नए चेहरों को मिला है मौका

ये भी पढ़े- IPL Memories: आईपीएल-2012 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत को लेकर गौतम गंभीर की चौंकानें वाली प्रतिक्रिया

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)

IPL 2023 ALL TEAMS SQUAD
CSK TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, सिसांडा मगाला, शेख रशीद, निशांत सिंधु

दिल्ली कैपिटल्स(DC)

DC
DC TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

डेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, राइली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, ललित यादव, एनरिच नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार,कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल

गुजरात टाइटंस(GT)

GT
GT TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवटिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, ओडेन स्मिथ, शिवम मवी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, केएस भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)

KKR
KKR TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, लिटन दास, एन. जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विजे, रिंकू सिंह,  शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, टिम साउदी, सुयांश शर्मा, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया

लखनऊ सुपरजॉयंट्स(LSG)

LSG
LSG TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक

मुंबई इंडियंस(MI)

MI
MI TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वढेरा, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी

पंजाब किंग्स(PBKS)

PBKS
PBKS TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तांडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरैन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

राजस्थान रॉयल्स(RR)

RR
RR TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/2023_Indian_Premier_League

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)

RCB
RCB TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)

SRH
SRH TEAM SQUAD (Credit_iplt20.com)

एडेन मार्करम(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post