IPL IPL 2023: आईपीएल में पहली बार खेलने जा रहा है विराट कोहली का सबसे बड़ा ‘दुश्मन’, बॉलर्स के लिए बन सकता है पहेली

IPL 2023: आईपीएल में पहली बार खेलने जा रहा है विराट कोहली का सबसे बड़ा ‘दुश्मन’, बॉलर्स के लिए बन सकता है पहेली

IPL 2023: आईपीएल में पहली बार खेलने जा रहा है विराट कोहली का सबसे बड़ा ‘दुश्मन’, बॉलर्स के लिए बन सकता है पहेली post thumbnail image
Share This Post

IPL 2023:  विश्व क्रिकेट(WORLD CRICKET) में पिछले करीब एक दशक में सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक… वो स्टार जो रहा है विराट कोहली(VIRAT KOHLI) का सबसे बड़ा विरोधी… वो दिग्गज जिनकी हर बार रहती है रिकॉर्ड किंग(KING KOHLI) कोहली के रिकॉर्ड्स पर नजरें…वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया(TEAM INDIA) की नाक में हमेशा करता रहता है दम…बच्चों जैसा मासूम दिखने वाला ये स्टार जब बैटिंग के लिए उतरता, तो बॉलर्स के छुड़ा देता है पसीनें…आखिरकार इस धाकड़ खिलाड़ी को अब मिल गया है दुनिया की सबसे रोचक टी20 लीग में खेलने का मौका…

IPL 2023: विराट के सबसे बड़े विरोधी जो रूट अब आईपीएल में आएंगे नजर

जी हां… ये है इंग्लिश स्टार जो रूट… जिसे एक लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट जगत की सबसे चैलेंजिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) में अपना जलवा दिखाने का मौका मिल गया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार हो चुके जो रूट(JOE ROOT) पहली बार इस ब्रांड टी20 लीग में नजर आने वाले हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स(RAJASTHAN ROYALS) ने सालों इंतजार के बाद हल्ला बोलने का मौका दिया है।

IPL 2023
JOE ROOT (Credit_Hindustan Times)

ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल-16 में सभी 10 टीमों के एक्स फैक्टर प्लेयर, जो अकेले दम पर रखते हैं जिताने का माद्दा

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने दिया खेलने का मौका

इंटरनेशनल क्रिकेट में खासकर टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लीजेंड विराट कोहली के समकक्ष माने जानें वाले जो रूट का रूतबा पिछले करीब 10 साल से हर किसी ने देखा है। ये इंग्लिश लीजेंड विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ(STEVEN SMITH) और केन विलियम्सन(KANE WILLIAMSON) जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों के साथ फैब फॉर का हिस्सा माना जाता है। लेकिन जहां एक तरफ कोहली, स्मिथ और विलियम्सन सालों से आईपीएल में अपना दम दिखाते आ रहे हैं, लेकिन रूट को इस लीग में अब तक जड़े गाड़ने का नहीं मिला था।

IPL 2023
IPL 2023 RR TEAM (Credit_Twitter)

अपने पहले ही सीजन में जो रूट हैं हल्ला बोलने को तैयार

आखिरकार इस मेगा टी20 लीग के रोमांच में शामिल होने के सालों पुरानें इंतजार को जो रूट ने खत्म कर दिया है। जहां अब वो आईपीएल 2023(IPL 2023) में खेलते नजर आएंगे। उन्हें मिनी ऑक्शन के दौरान 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ राजस्थान रॉयल्स ने अपने पाले में कर लिया। अब पिंक आर्मी के लिए इस बार रूट अपनी जड़े मजबूत करने के इरादें से मैदान में उतरेंगे। पहली बार इस हाई प्रोफाइल लीग में खेलने जा रहे जो रूट बॉलर्स के लिए पहेली बन सकते हैं। क्योंकि अब तक वो इस रोमांचक लीग में नहीं खेले हैं जिससे गेंदबाजों को लिए नए होंगे।

ये भी पढ़े- IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की हुंकार, अपना जलवा बिखेरने को हैं तैयार

राजस्थान रॉयल्स के लिए इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कैप्टन प्रैक्टिस में जुट गए हैं, जिन्होंने 2 अप्रैल को रॉयल्स के पहले मैच से ठीक पहले हुंकार भी भर दी है। उन्होंने इसे लेकर दो-टूक अंदाज में ये कह दिया है कि वो पहली बार में ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे साथ ही इस लीग में खेलने के अनुभव को बहुत ही खास करार दिया है।

रूट ने कहा- इस नए अनुभव को चाहता हूं जीना

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जो रूट ने कहा कि, "यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आप दुनिया में कहीं और नहीं दोहरा सकते। मैंने पहले कभी इसका अनुभव नहीं किया है, इसलिए यह सब मेरे लिए बहुत नया होने वाला है, जो एक अनुभवी खिलाड़ी के लिए काफी रोमांचक होगा। मैंने इसके बारे में बहुत सी बातें सुनी हैं और वास्तव में अब इसे जीने के लिए उत्सुक हूं।"

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Joe_Root

संजू सैमसन की तारीफ के बांधें पूल

इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम और कप्तान संजू सैमसन पर भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि, “पिछला साल फ्रैंचाइजी के लिए एक असाधारण था और मैंने हमेशा संजू सैमसन को खेलते हुए देखने का आनंद लिया है। वह एक शानदार खिलाड़ी और एक लीडर के तौर पर हर साल आगे बढ़ता रहता है। वह किस तरह से खुद को फॉर्मेट के लिए तैयार कर रहे हैं।“

IPL 2023
Sanju-Samson (Credit_India TV)

“मैं बस जितना हो सकता है उतना कंसिस्टेंट रहने की कोशिश कर रहा हूं। आप हमेशा चीजों पर धीरे-धीरे काम कर सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आपकी ताकत उतनी ही अच्छी हो जितनी संभवतः हो सकती है। मैं किसी भी स्थिति के लिए तैयार हूं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post