IPL 2024: आईपीएल के 16वें सीजन खत्म होने के बाद से ही 2024 में होने वाले 17वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। अब वो इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है क्योंकि 22 मार्च से 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। अब आईपीएल का ये सीजन उसके तय दिन पर ही शुरू होगा, लेकिन आपके एक्साइटमेंट को हम जानते हैं, आपको इस सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
तो चलिए आपके लिए आईपीएल स्पेशल डॉज में अब आईपीएल से जुड़ी दिलचस्प रिकॉर्ड से रूबरू करवातें हैं।
IPL 2024: आईपीएल 2008 से 2023 तक के पर्पल कैप विजेता
इस वीडियो में आज हम आपके सामने पर्पल कैप से जुड़ी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। आज इस खास आर्टिकल में साल 2008 के पहले सीजन से लेकर 2023 तक खेले गए 16वें सीजन तक हर एक पर्पल कैप होल्डर पर डालते हैं नजर, तो चलिए जानते हैं अब तक के आईपीएल इतिहास के सभी पर्पल कैपधारी से…
आईपीएल 2023- मोहम्मद शमी (28 विकेट)
इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के सिर पर पर्पल कैप का ताज सजाया जाता है। जिसमें पिछले सीजन यानी 2023 में पर्पल कैप होल्डर की बात करें तो ये गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जीता था। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने इस पूरे सत्र में विकेट्स की झड़ी लगा दी और कुल खेले 17 मैचों में सबसे ज्यादा 28 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप जीता था।
आईपीएल 2022- युजवेन्द्र चहल (27 विकेट)
जब बात करें 2022 के आईपीएल की तो यहां पर्पल को हथियाने के लिए आखिर तक गेंदबाजों के बीच जबरदस्त संघर्ष चला। जिसमें कई ऐसे गेंदबाज रहे, जो अंत तक पर्पल कैप को अपने कब्जे में करने के लिए होड़ में रहे। आखिरकार राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने पर्पल कैप को अपने सिर पर सजाया। चहल ने 2022 के सीजन में खेले 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए।
आईपीएल 2021- हर्षल पटेल (32 विकेट)
हरियाणा का लाल हर्षल पटेल आज टीम इंडिया में एक प्रमुख गेंदबाज के रूप में खेल रहा है। आरसीबी के लिए खेले इस गेंदबाज की खास पहचान साल 2021 के आईपीएल में हुई थी, जब उन्होंने आईपीएल के इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने इस सीजन 32 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया था।
आईपीएल 2020- कगिसो रबाडा (30 विकेट)
दक्षिण अफ्रीका के स्पीड स्टार कगिसो रबाडा ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, उसके बाद से ही वो अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। उनके इस वार से आईपीएल में भी बल्लेबाज बच नहीं पाए, जिसका एक खास नमूना उन्होंने 2020 के आईपीएल में दिखाया था, उन्होंने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 विकेट लेकर पर्पल कैप का ताज अपने सिर सजाया था।
ये भी पढ़े- IPL 2023: क्या आईपीएल 2023 में मैदान के अंदर और बाहर संजू सैमसन बन रहे हैं महेन्द्र सिंह धोनी की परछाई
आईपीएल 2019- इमरान ताहिर (26 विकेट)
प्रोटीयाज दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर तो हो गए हैं, लेकिन इनकी फिरकी टी20 फॉर्मेट में गजब की चली है। इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट में खूब जलवा दिखाया, जिसके बाद आईपीएल में भी उनकी गेंदबाजी खास रही है। इमरान ताहिर ने 2019 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 26 विकेट लेकर पर्पल कैप का मुकुट धारण किया था।
आईपीएल 2018- एन्ड्रू टाई (24 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज एन्ड्रू टाई टी20 फॉर्मेट के एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए हैं। दुनियाभर की टी20 क्रिकेट लीग के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में खेलते हुए भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। इस कंगारू गेंदबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 2018 के सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की, जहां वो 24 विकेट लेने में कामयाब रहे। उन्हें पर्पल कैप प्रदान किया गया।
आईपीएल 2017- भुवनेश्वर कुमार (26 विकेट)
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्नर कुमार की बात ही कुछ और है। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदबाज से खास पहचान बनायी है। जहां उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी जोर दिखाया है। भुवी ने इस लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2017 में 26 विकेट लेकर पर्पल कैपधारी बने थे।
आईपीएल 2016- भुवनेश्वर कुमार (23 विकेट)
भारत के स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 2017 के सीजन ही नहीं उससे ठीक पहले के सीजन में भी कमाल की गेंदबाजी की थी। भुवी ने 2016 के सत्र में ऑरेंज आर्मी के लिए ही खेलते हुए सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल कर पहली बार पर्पल कैप को जीता था।
आईपीएल 2015- ड्वेन ब्रावो (26 विकेट)
आईपीएल के इतिहास में जब भी महान गेंदबाजों का जिक्र होगा तो वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब चमका दिया है। जिसमें उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए 2015 के संस्करण में 26 विकेट हासिल कर पर्पल कैप को अपने सिर पर सजाया था।
आईपीएल 2014- मोहित शर्मा (23 विकेट)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के लिए 2014 का आईपीएल कभी ना भूलने वाला रहा। इस इवेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर अगले ही साल 2015 में विश्व कप का टिकट भी पाया था। मोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2014 के आईपीएल में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे और पर्पल कैप जीता, यहीं कारण है कि उन्हें वनडे विश्व कप खेलने का मौका मिल गया।
आईपीएल 2013- ड्वेन ब्रावो (32 विकेट)
वेस्टइंडीज के दिग्गज टी20 क्रिकेट ड्वेन ब्रावो के बिना आईपीएल में गेंदबाजी कुछ फिकी सी नजर आएगी। इस विंडीज गेंदबाज ने आईपीएल में गजब का कहर ढाया है। अपनी चतुराई से उन्होंने विकेट लेने की लंबी फेहरिस्त खड़ी की है, जिसका एक ट्रेलर 2013 के सीजन में देखने को मिला था, जब सीएसके के लिए उन्होंने 32 विकेट का एवरेस्ट खड़ा किया था। उन्हें इसके लिए पर्पल कैप दिया गया।
आईपीएल 2012- मोर्ने मोर्केल (25 विकेट)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल एक महान तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। लंबे कद के इस गेंदबाज ने अपने टैलेंट से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उनका ये रूप आईपीएल में भी देखा गया है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 2012 के सीजन में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेकर पर्पल कैप को कब्जाया था।
आईपीएल 2011- लसिथ मलिंगा (28 विकेट)
स्लिंगर मलिंगा को कौन नहीं जानता है। श्रीलंका के लंबे बालों और अनोखी गेंदबाजी एक्शन वाले इस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सालों तक राज किया। टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से परचम लहराया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 2011 के सीजन में 28 विकेट हासिल किए जिस पर उन्हें पर्पल कैप विजेता घोषित किया गया।
आईपीएल 2010- प्रज्ञान ओझा (21 विकेट)
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा भारत के लिए एक शानदार गेंदबाज रहे। उन्हें वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा करियर बनाने का मौका तो नहीं मिल सका, लेकिन आईपीएल में उन्होंने कुछ सालों तक अपनी स्पिन का जादू दिखाया। जिसका सबसे बड़ा जादू 2010 के एडिशन में रहा। उन्होंने इस सीजन डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके और पर्पल कैप भी अपने नाम किया।
आईपीएल 2009- आरपी सिंह (23 विकेट)
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे ही सीजन में पहले सीजन के बॉटम में रहने वाली टीम डेक्कन चार्जर्स ने चैंपियनशिप अपने नाम की थी। डेक्कन चार्जर्स का प्रदर्शन 2009 के सीजन में काफी अलग ही नजर आया था। जिसमें एक बड़ा योगदान तेज गेंदबाज आरपी सिंह का भी रहा था। इस गेंदबाज ने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम किया था।
आईपीएल 2008- सोहेल तनवीर (22 विकेट)
वैसे सालों से पाकिस्तान के क्रिकेटर को आईपीएल से दूर रखा गया है। लेकिन इस लीग के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें पहले सीजन यानी 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले सोहेल तनवीर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने कब्जे में किया था।
हमने आपको इस आर्टिकल में आईपीएल के पहले सीजन 2008 से 2023 तक के तमाम पर्पल कैप विजेता से रूबरू करवाया, अगर आपको हमारी इस खबर में शेयर की गई जानकारी पसंद आयी हो तो आपसे गुजारिश करते हैं कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपने दोस्तों तक भी इस खास जानकारी को पहुंचाएं, आपका तहे दिल से शुक्रिया….