News ICC WC 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का इस दिन से होगा शंखनाद, तारीख आयी सामने, जानें कब से कब तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

ICC WC 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का इस दिन से होगा शंखनाद, तारीख आयी सामने, जानें कब से कब तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

ICC WC 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का इस दिन से होगा शंखनाद, तारीख आयी सामने, जानें कब से कब तक खेला जाएगा टूर्नामेंट post thumbnail image
Share This Post

ICC WC 2023: क्रिकेट जगत(WORLD CRICKET) के सबसे बड़े और हॉट फेवरेट टूर्नामेंट आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप(ICC ODI WC 2023) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। साल 2023 का वनडे विश्व कप भारत(INDIA) की सरजमीं पर खेला जाना है। जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, इसी बीच मंगलवार को प्रशंसकों में तब खुशी की लहर दौड़ गई जब इस महाकुंभ के शंखनाद की तारीख सामने आ गई।

ICC WC 2023:  वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक

भारत में बीसीसीआई (BCCI)और आईसीसी(ICC) के बैनर तले खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के 13वें एडिशन का आगाज इसी साल 5 अक्टूबर से होना है। वहीं इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 अक्टूबर को क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ऐसे में अब फैंस को 5 अक्टूबर का बहुत ही उत्सुकता से इंतजार रहेगा।

ये भी पढ़े- VIRENDER SEHWAG: 100 या 200 रन तक पहुंचने के लिए वीरेन्द्र सहवाग क्यों लगाते थे बड़े शॉट्स, सालों बाद खुद वीरू ने कर दिया चौंकानें वाला खुलासा

ICC WC 2023
ICC WC 2023 (Credit_India TV)

19 नवंबर को अहमदाबाद में होगी खिताबी जंग

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की इन तारीखों का ऐलान वैसे बीसीसीआई या आईसीसी की तरफ से नहीं हुआ है, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मेगा इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा। इसके साथ ही मैचों के लिए स्थान भी तय कर लिए गए हैं।

ICC WC 2023
ICC WC 2023(Credit_Jagran Josh)

इस वनडे विश्व कप में फाइनल सहित कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए 46 दिनों तक 10 टीमों के बीच एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आखिर में 19 नवंबर को अहमदाबाद में 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में चैंपियन का फैसला हो जाएगा।

46 दिन में 48 मैच, 12 स्थान किए गए हैं तय

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में इस टूर्नामेंट के आयोजन के स्थानों के नाम भी बताए हैं। जिसमें भारत के सभी प्रमुख स्थानों पर ये मैच खेले जाएंगे। अहमदाबाद के अलावा और 11 स्थान तय किए गए हैं, जिसमें मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट जैसे शहरों में स्थित स्टेडियम को भी शामिल किया गया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि वार्म-अप मैचों के लिए 2-3 अन्य स्थान भी शामिल होंगे, जिनके नाम अभी तय नहीं किए गए हैं।

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/2023_Cricket_World_Cup

ICC WC 2023
ICC WC 2023 (Credit_ESPNCRICINFO Twitter)

वैसे आईसीसी के नियमों के अनुसार आमतौर पर किसी भी बड़े वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा करीब एक साल पहले ही कर दी जाती है, लेकिन इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होना है, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के वीजा संबंधी समस्याओं को लेकर हल नहीं हो पाया है। जिसका अंतिम निर्णय आईसीसी की मौजूदगी में दोनों देशों के बोर्ड फैसला लेंगे। इसके अलावा भारत सरकार के टैक्स संबंधी छूट को लेकर भी बीसीसीआई इंतजार कर रही है। इन्हीं कारणों से शेड्यूल में देरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post