News Virat vs Dada: क्या विराट कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी जानें की कसक अभी भी है बाकी?, सौरव गांगुली के साथ ये रवैया देख समझ जाएंगे आप

Virat vs Dada: क्या विराट कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी जानें की कसक अभी भी है बाकी?, सौरव गांगुली के साथ ये रवैया देख समझ जाएंगे आप

Virat vs Dada: क्या विराट कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी जानें की कसक अभी भी है बाकी?, सौरव गांगुली के साथ ये रवैया देख समझ जाएंगे आप post thumbnail image
Share This Post

Virat vs Dada: टीम इंडिया(Team India) के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक विराट कोहली(Virat Kohli) को बड़े ही नाटकीय अंदाज में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। साल 2021 में एक के बाद एक टी20, वनडे और फिर टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी से हटना पड़ा था। कोहली के कप्तानी से हटने की इस घटना ने बड़े विवाद को जन्म दिया था, जिस बात ने इंडियन क्रिकेट (Indian Cricket Team)की जबरदस्त किरकिरी करायी थी। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान विराट कोहली के इस कप्तानी विवाद की गूंज पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई दी थी।

Virat vs Dada: विराट कोहली अभी भी टीम इंडिया की कप्तानी जाने की निकाल रहे हैं खुन्नस

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team)की कप्तानी छोड़ने की टिस विराट कोहली को अभी भी है, उनके कप्तानी से हटने को करीब 18 महीनें होने को है, लेकिन उनके मन में इसकी खुन्नस अभी भी साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिनका एक नजारा इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के 16वें सीजन में शनिवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स(RCB VS DC Match) के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला, जब तात्कालिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली(Saurav Ganguly) से उनका सामना हुआ। विराट कोहली के दादा के साथ रवैये ने साफ कर दिया कि उनके मन में अभी भी कप्तानी जाने का दर्द है।

Virat vs Dada
Virat Kohli(Credit_Twitter)

ये भी पढ़े- VIRENDER SEHWAG: 100 या 200 रन तक पहुंचने के लिए वीरेन्द्र सहवाग क्यों लगाते थे बड़े शॉट्स, सालों बाद खुद वीरू ने कर दिया चौंकानें वाला खुलासा

आरसीबी-कैपिटल्स मैच में विराट कोहली का दादा के प्रति रहा अलग ही रवैया

दरअसल शनिवार को बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स की इस जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी सबसे बड़ा फैक्टर रही, जिन्होंने केवल 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसी मैच में किंग कोहली का रवैया कुछ ज्यादा ही आक्रमक दिखा वो चाहे बैटिंग करने के दौरान फिफ्टी लगाते ही उसका सेलिब्रेशन हो या मैच में उनके कैच का बाद का एग्रेशन हो या फिर जीत के बाद हैंडशेक के दौरान सौरव गांगुली को इग्नोर करना हो, इस मैच में विराट कोहली कहीं ना कहीं इशारों-इशारों में दादा को कप्तानी खोने का जवाब देते हुए नजर आए।

Virat vs Dada
Virat vs Dada (Credit_Twitter)

मैच के बाद विराट कोहली ने नहीं मिलाया सौरव गांगुली से हाथ

इस मैच में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है, जिसमें आरसीबी की दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ीस और सपोर्टिंग स्टाफ आपस में हैंडशेक कर रहे थे, उसी दौरान विराट कोहली का सामना दादा से हुआ। विराट कोहली ने इस वक्त सौरव गांगुली के पास में आते ही उनके सामने भी नहीं देखा और दादा से हाथ मिलाए बिना आगे बढ़ गए। तो वहीं आगे ही वो रिकी पोंटिंग से गर्मजोशी से हाथ मिलाते और बात भी करते हुए नजर आए। यानी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सौरव गांगुली को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।

https://twitter.com/Sense_detected_/status/1647242820800090115

इतना ही नहीं मैच के दौरान वो काफी एग्रेसीव एप्रोच के साथ उतरे थे। बैटिंग के दौरान फिफ्टी पूरी करने के जश्न के दौरान भी उनका रवैया काफी आक्रमक रहा, तो दिल्ली कैपिटल्स का जब अमन खान के रूप में 8वां विकेट गिरा, जिनका कैच विराट कोहली ने बाउन्ड्री पर लिया तो उस वक्त भी कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की तरफ देख बहुत ही आक्रमक अंदाज में सेलिब्रेशन किया और सौरव गांगुली व रिकी पोंटिंग को घूसने लगे।

क्या था सौरव गांगुली और विराट कोहली का विवाद?

आपको बता दें कि साल 2021  में खेले गए आईपीएल को मई में कोरोना लहर के कारण रोक दिया था जिसके बाद सितंबर में हुए दूसरे फेज से पहले विराट कोहली ने अचानक ही आरसीबी और टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया। जिसे लेकर विराट काफी आहत हुए थे और उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बयान दिया था कि उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने की इच्छा नहीं जताई थी लेकिन बोर्ड की तरफ से यह फैसला लिया गया।

Virat vs Dada
Virat vs Dada (Credit_ Twitter)

ये भी पढ़े- https://www.indiatvnews.com/sports/cricket/watch-virat-kohli-and-sourav-ganguly-do-not-shake-hands-after-rcb-vs-dc-game-2023-04-16-863904

वहीं दूसरी तरफ गांगुली ने कहा था कि, उन्होंने विराट को इस फैसले के बारे में समझाया था और सोच-विचार करने के लिए कहा था। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली दादा को झूठा साबित करने की कोशिश करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को नकारा था और कहा था कि उनसे किसी ने कोई बात नहीं की। फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी थी। यहीं से दादा और कोहली के बीच विवाद बढ़ने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

IPL 2023 SCHEDULE

IPL 2023: आईपीएल से पहले इस स्टार गेंदबाज का हैरतअंगेज कारनामा, 7 ओवर…7 मेडन…7 विकेटIPL 2023: आईपीएल से पहले इस स्टार गेंदबाज का हैरतअंगेज कारनामा, 7 ओवर…7 मेडन…7 विकेट

Share This PostAmazing Achievement: क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार आईपीएल(IPL 2023) के रंग में पूरा विश्व क्रिकेट घुलने वाला है। अब बस कुछ दिन और… फिर शुरू होने वाला है

ICC ODI WC TROPHY 2023

ICC ODI WC TROPHY 2023: धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊपर पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दिखा अद्भूत नजाराICC ODI WC TROPHY 2023: धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊपर पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दिखा अद्भूत नजारा

Share This PostICC ODI WC TROPHY 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ( ICC ODI World Cup 2023) की सुगबुगाहट अब तेज होती