News ICC ODI WC TROPHY 2023: धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊपर पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दिखा अद्भूत नजारा

ICC ODI WC TROPHY 2023: धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊपर पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दिखा अद्भूत नजारा

ICC ODI WC TROPHY 2023: धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊपर पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दिखा अद्भूत नजारा post thumbnail image
Share This Post

ICC ODI WC TROPHY 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ( ICC ODI World Cup 2023) की सुगबुगाहट अब तेज होती जा रही है। क्रिकेट जगत के पावर हाउस बन चुके भारत (India) इस बार 13वें एडिशन की मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में भारत की सरजमीं पर होने वाले इस महाकुंभ से पहले जबरदस्त अंदाज में इसकी चमचमाती ट्रॉफी का प्रेसेंटेशन शुरू हो गया है, जिसे इस बार बहुत ही स्पेशल तरीके से धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊंचाई भेजा गया है।

ICC ODI WC TROPHY 2023: अद्भूत… अविश्वसनीय…अकल्पनीय… वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अंतरिक्ष दौरा

जी हां… आपने सही पढ़ा। भारत के अहमदाबाद में वर्ल्ड कप ट्रॉफी की लैंडिंग धरती से बहुत दूर 1 लाख 20 हजार फीट की ऊंचाई से होगी, जिसकी शुरुआत आज यानी 27 जून से होने वाली है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बार के वर्ल्ड कप को यादगार रूप देने के लिए खास तरीके से इसे धरती से बहुत दूर समताप मंडल में छोड़ा गया है। जहां से आज वो धरती पर पुनः लौट आएगी।

ये भी पढ़े- Mukesh Kumar: बिहार के छोटे से गांव से रखते हैं नाता, पिता ने ऑटो चलाकर भरा परिवार का पेट, अब टीम इंडिया में दिखाएंगे स्विंग और रफ्तार का जादू, संघर्ष की कहानी देख आप भी हो जाएंगे भावुक

ICC ODI WC TROPHY 2023
ICC ODI WC TROPHY 2023 (Credit_Twitter)

धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊंचाई से करें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दीदार

वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एक स्पेशल स्ट्रैटोस्फेरिक (समतापमंडलीय गुब्बारा) बलून से जोड़ा गया और इसके साथ 4K कैमरों से पृथ्वी के वायुमंडल के किनारे पर ट्रॉफी की कुछ हैरतअंगेज तस्वीरें खींची गईं। जो अब हमारे सामने आ चुकी है। स्पेस से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का एक अद्भूत नजारा देखने को मिल रहा है। जिसे आप भी देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

ट्रॉफी के दौरे से पहले अंतरिक्ष में पहुंची ट्रॉफी, 27 जून को लौटेगी भारत

हर वर्ल्ड कप से पहले ट्रॉफी दुनियाभर का दौरा करती है। इस बार भारत में होने वाले इस महाकुंभ से पहले इसकी ट्रॉफी का दौरा अब तक के वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा होने वाला है, क्योंकि इस बार ये चमचमाती ट्रॉफी दुनियाभर के कुल 18 देशों का दौरे करके फिर से भारत के अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेगी।

27 जून से 4 सितंबर तक होगा ट्रॉफी का दुनिया के 18 देशों में भ्रमण

आईसीसी के द्वारा रिलीज की गई एडवाइजरी के अनुसास वर्ल्ड कप ट्रॉफी के टूर की शुरुआत मेजबान भारत के अहमदाबाद से होगी। जिसके बाद ये ट्रॉफी एक के बाद एक दुनियाभर के कुल 18 देशों के सफर पर निकलेगी। इसमें भारत के अलावा इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के देशों में जाएगी। वर्ल्ड कप खेलने वाले इन 10 देशों के अलावा कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली देशों के लोग इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का दीदार कर सकेंगे। यानी माना जा रहा है कि दुनियाभर के कुल 10 लाख से ज्यादा क्रिकेट प्रशंसकों को इस ट्रॉफी के दर्शन करने मिलेंगे।

ICC ODI WC TROPHY 2023
ICC ODI WC TROPHY 2023

आईसीसी ने इसे माना मील का पत्थर

आईसीसी ने अपनी इस सबसे प्रतिष्ठित इवेंट की ट्रॉफी को स्पेस में भेजने और इसके दौरे को लेकर अपनी राय व्यक्त की। जिसमें आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी का दौरा अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

ये भी पढ़े- Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट का स्टार खिलाड़ी दानवीर कर्ण से नहीं है कम, काम जानकर आप भी हो जाएंगे सबसे बड़े फैन

ICC ODI WC TROPHY 2023
ICC ODI WC TROPHY 2023 (Credit_Twitter)

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस दौरे पर ट्रॉफी राष्ट्राध्यक्षों से रूबरू होगी, सामुदायिक पहल शुरू करेगी और दुनिया भर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा करने के अलावा क्रिकेट विकास कार्यक्रमों का समर्थन करेगी।’’

बीसीसीसीआई पूरे उत्साह के साथ मेजबानी को तैयार

वहीं मेजबान देश भारत के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि, ‘‘क्रिकेट जैसे भारत को कोई अन्य खेल एकजुट नहीं करता और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम 6 हफ्ते तक दिल थाम देने वाले क्रिकेट के लिए दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़े- https://cricinnings.com/duleep-trophy-2023-pujara-surya-replaces-yashasvi-rituraj-in-west-zone-team/

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप की उलटी गिनती के साथ, ट्रॉफी का दौरा प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, फिर वे चाहे कहीं भी हों। यह दौरा भारत में बड़े पैमाने पर होगा। पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Virat Kohli

Virat Kohli: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को विराट कोहली में 2012 में ही दिख गई थी सचिन तेंदुलकर की झलकVirat Kohli: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को विराट कोहली में 2012 में ही दिख गई थी सचिन तेंदुलकर की झलक

Share This PostVirat Kohli:भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के दो अलग-अलग दौर…. दो ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में किया खास मुकाम हासिल, एक ने बनाया शतकों का शतक…