IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 16वें सीजन से एक और स्टार खिलाड़ी की चोट के चलते छुट्टी हुई है। इस मेगा टी20 लीग में बड़े सितारों का चोटिल होकर मैदान से दूर होने का सिलसिला जारी है, जिसमें पिछले ही दिनों भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) बीच मैच में चोटिल होने के बाद इस पूरे सीजन से दूर हो गए हैं।
IPL 2023: आईपीएल और WTC फाइनल में बाहर होने का केएल राहुल का छलका दर्द
आईपीएल में लखनऊ सुपरजॉयंट्स(LSG) के कप्तान केएल राहुल के बाहर होने से ना केवल उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है, जबकि भारतीय क्रिकेट को भी बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि इस चोट की वजह से राहुल अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया के होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC Final) के फाइनल मैच से भी दूर हो गए हैं। इस तरह से दो अहम इवेंट से बाहर होने के बाद राहुल भावुक हो गए हैं और उनका बाहर होने का दर्द छलक पड़ा है, जहां अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बाहर होने का दर्द बयां किया है।
ये भी पढ़े- IPL 2023: क्या आईपीएल 2023 में मैदान के अंदर और बाहर संजू सैमसन बन रहे हैं महेन्द्र सिंह धोनी की परछाई
आईपीएल के अहम मोड़ पर बाहर होने का है बहुत दुख
लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि “मेडिकल टीम की सलाह के मुताबिक मेरे चोट की सर्जरी होगी, यह सर्जरी जल्द हो सकती है। बहरहाल, मेरा ध्यान रिहैबलिटेशन और रिकवरी पर है। हालांकि, यह वक्त मेरे लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन मैं जानता हूं कि यह पूरी तरह से रिकवर होने के लिए सही समय है।“
“आईपीएल अहम मोड़ पर है, लेकिन...'चूंकि मैं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का कप्तान हूं। इस वक्त आईपीएल अहम मोड़ पर है, लेकिन ऐसे में टीम के साथ नहीं होने का दुख है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि टीम के खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देंगे, जैसा कि वह हमेशा देते रहे हैं... मैं मैदान के बाहर से टीम के लिए चीयर करता रहूंगा, मैं अपनी टीम के सारे मैच देखूंगा।“
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने का रहेगा दर्द
इसके बाद आगे राहुल ने लिखा कि, “अगले महीने टीम इंडिया ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी, लेकिन मुझे इसका हिस्सा नहीं होने का दर्द है। मैं अपने देश के लिए हमेशा सौ फीसदी देने को तैयार हूं... यह मेरी हमेशा प्राथमिकता और फोकस रहा है। लखनऊ सुपरजाएंट्स और बीसीसीआई लगातार मेरे मुश्किल वक्त में साथ खड़ी है।“
https://www.instagram.com/p/Cr22wbHL9MP/?hl=en
बीसीसीआई और लखनऊ फ्रैचाइंजी को साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया
“मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसके अलावा लखनऊ सुपरजाएंट्स और बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहूंगा। लखनऊ सुपरजाएंट्स और बीसीसीआई लगातार मेरे मुश्किल वक्त में साथ खड़ी है फैंस की दुआओं की बदौलत जल्द मैदान पर वापसी करूंगा। मैं अपनी टीम से साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहना चाहूंगा। 'मैं जल्द पहले से ज्यादा फिट होकर मैदान पर वापसी करूंगा।“
ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल के 15 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, 30 अप्रैल का दिन बन गया बहुत ही खास
“इस मुश्किल वक्त में टीम के कई साथी खिलाड़ियों का मैसेज मिला। इन मैसेज के बाद काफी आत्मविश्वास से भरा हूं... यह अलग तरह का अहसास है। मैं जल्द पहले से ज्यादा फिट होकर मैदान पर वापसी करूंगा। मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि अपनी इंजरी और रिकवरी से संबंधित सारी जानकारी साझा करता रहूंगा। हालांकि, पिछले कई दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं, लेकिन इससे पार पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगा। दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया...”
ये भी पढ़े- https://www.rediff.com/cricket/report/k-l-rahul-rules-himself-out-of-ipl-2023-wtc-final/20230505.htm
“इंजरी कभी आसान नहीं है... लेकिन मैं हमेशा की तरह अपना सौ फीसदी देने को तैयार हूं। बहरहाल, आप सभी को आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।“