News ROHIT SHARMA: इंदौर टेस्ट मैच में 45 रन बनाते ही रोहित शर्मा हासिल कर लेंगे ये खास उपलब्धि, सुनील गावस्कर जैसा लीजेंड भी नहीं कर पाया ये कमाल

ROHIT SHARMA: इंदौर टेस्ट मैच में 45 रन बनाते ही रोहित शर्मा हासिल कर लेंगे ये खास उपलब्धि, सुनील गावस्कर जैसा लीजेंड भी नहीं कर पाया ये कमाल

ROHIT SHARMA: इंदौर टेस्ट मैच में 45 रन बनाते ही रोहित शर्मा हासिल कर लेंगे ये खास उपलब्धि, सुनील गावस्कर जैसा लीजेंड भी नहीं कर पाया ये कमाल post thumbnail image
Share This Post

ROHIT SHARMA:  भारत और ऑस्ट्रेलिया(INDIA VS AUSTRALIA) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। भारत की सरजमीं पर खेली जा रही इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू हो चुका है।  जहां भारतीय क्रिकेट टीम(INDIAN CRICKET TEAM) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले लगातार 2 टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद इस सीरीज में पहली बार टॉस के बॉस बने हैं।

ROHIT SHARMA: रोहित शर्मा के पास है इतिहास रचने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के लिए ये टेस्ट मैच काफी अहम होने जा रहा है। जहां एक कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में उनके लिए ये टेस्ट मैच यादगार बन सकता है। इंदौर (INDORE TEST) के होल्कर स्टेडियम में शुरू हुए इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा बल्लेबाज के रूप में वो मुकाम हासिल कर सकते हैं, जो भारत के महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर भी नहीं कर सके हैं। साथ ही वो यहां एक और टेस्ट जीतकर सीरीज को भी भारत की झोली में डाल सकते हैं।

ROHIT SHARMA (Credit_Sky Sports)

ये भी पढ़े- IPL BEST CAPTAIN: धोनी या रोहित, कौन है आईपीएल का बेस्ट कैप्टन, जानें वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने किसे दिया वोट?

हिटमैन 17 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने से 45 रन दूर

जी हां… हिटमैन रोहित शर्मा के लिए इस टेस्ट मैच में बतौर  बल्लेबाज इस टेस्ट मैच में 45 रन और बनाते ही वो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर सकते हैं, वो अपने इंटरनेशन करियर में 17 हजार रन का आंकड़ा छूने से केवल 45 रन दूर हैं। ऐसे में पहले ही दिन वो भारत के लिए ऐसा करने वाले 7वें बल्लेबाज बन सकते हैं।

ये मुकाम हासिल करने वाले रोहित शर्मा बन सकते हैं भारत के 7वें बल्लेबाज

टीम इंडिया के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज की बात करें तो वो तक भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 16955 रन बना चुके हैं। वो अब इस मील के पत्थर को छूने से कुछ ही दूर खड़े हैं। ऐसा कमाल जो अब तक महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर सके हैं। भारत के लिए अब तक इंटरनेशनल करियर में 17 हजार से ज्यादा रन बनाने का कमाल 6 बल्लेबाज कर चुके हैं।

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA (Credit_The Telegraph India)

सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

भारत के लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच खेलकर 343587 रन बना चुके हैं। उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जो 493 मैचों में 25012 रन बना चुके हैं। उन्होंने 25 हजार रन का आंकड़ा पिछले ही मैच में छुआ था। इसके अलावा 17 हजार से ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और वीरेन्द्र सहवाग का नाम है अब इन खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा का नाम भी दर्ज होने से कुछ ही दूरी पर खड़ा है।

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA (Credit_Deccen Herald)

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Rohit_Sharma

वहीं बात करें सुनील गावस्कर की तो उन्होंने कुल 233 मैचों में 13214 रन बनाएं हैं। तो वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 433 मैचों में 15593 रन हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में अंतिम दसवें स्थान पर युवराज सिंह का भी नाम दर्ज है, जो 11686 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

बल्लेबाजमैचबल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर66434357
विराट कोहली49325012
राहुल द्रविड़50924208
सौरव गांगुली42418575
महेन्द्र सिंह धोनी53817266
वीरेन्द्र सहवाग37417253
रोहित शर्मा43716955
मोहम्मद अजहरुद्दीन43315593
सुनील गावस्कर2333124
युवराज सिंह39911686

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post