VIRAT KOHLI: विराट कोहली… एक ऐसे बल्लेबाज जिन्हें मॉर्डन क्रिकेट(Modern cricket) की रन मशीन का तमगा मिला हुआ है। रनों की जबरदस्त भूख… सेंचुरी लगाने की आदत… करियर पर नजर डाले तो 15 साल के करियर में इक्के-दूक्के मौकों पर ही ऐसा हुआ है, जब बिना सैकड़ें के 10 से ज्यादा पारी होती थी, लेकिन इस बार तो ये इंतजार इतना लंबा हो गया है कि फैंस भूल ही गए कि विराट कोहली(Virat Kohli) के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक कब निकला?
VIRAT KOHLI: खत्म हुआ टेस्ट शतक का इंतजार, सेंचुरी किंग ऑन सेंचुरी मोड
क्योंकि इस बार 41 पारी… 3 साल, 3 महीनें और 17 दिन यानी कुल 1204 दिन का लंबा समय हो गया जब से हमें सफेद पोशाक में विराट कोहली का सेंचुरी लगाने का जश्न देखने को नहीं मिला था, लेकिन आखिर इस बहुत ही लंबे वक्त के बाद सेंचुरी किंग (Century king) एक बार फिर से अपने सेंचुरी मोड (Century mode) में लौट आए हैं। जब रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने शतकीय सूखा खत्म किया।
कोहली ने खेली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की मैराथन पारी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023(Border-Gavaskar Trophy 2023) के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक मैराथन पारी खेली, जहां उन्होंने अहमदाबाद की चिलचिलाती गर्मी और बड़े स्कोर ना करने के दबाव के बीच यादगार पारी खेली, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 364 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए। इस पारी से उन्होंने ना केवल अपने शतक के सूखे को खत्म किया, बल्कि टीम इंडिया को इस में में कंगारूओं से आगे भी कर दिया। जहां अब मैच में भारतीय टीम (Team India) हार तो बिल्कुल भी नहीं सकती है।
इससे पहले साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ निकला था अंतिम टेस्ट शतक
सेंचुरी किंग विराट कोहली के बल्ले से इससे पहले आखिरी टेस्ट शतक 22 नबंवर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ निकला था, जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेली थी। उससै पहले तो वो अपने पूरे शबाब पर थे, लेकिन इस शतक के बाद मानों वो टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना ही भूल गए थे। फैंस को इसके बाद से लेकर 3 सालों तक हर बार सेंचुरी की उम्मीद लगी रहती थी, लेकिन वो 1204 दिनों तक टेस्ट में शतक को तरसते रहे।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_international_cricket_centuries_by_Virat_Kohli
2019 से 2023 के बीच 41 टेस्ट पारी में निकले थे केवल 6 अर्धशतक
उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक 41 पारी पहले निकला था, 22 नबंवर 2019 के बाद से उन्होंने 41 टेस्ट पारी खेल डाली जिसमें एक अदद शतक नहीं निकल पा रहा था, इस दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज ने 25.70 की बेहद ही साधारण औसत से केवल 1028 रन बनाए, जिसमें महज 6 अर्धशतक निकल सके। फैंस को विराट कोहली से कभी ऐसी फॉर्म देखने को नहीं मिला रन मशीन विराट कोहली ने इससे पहले शतक लगाने का सबसे बड़ा इंतजार ही केवल 13 पारियों का किया, जब उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 14वीं पारी में पहली सेंचुरी जड़ी।
शतक जड़ने के बाद कोहली का जोशीला अंदाज रहा गायब
फैंस का ये इंतजार आखिर अब जाकर खत्म हुआ, जिन्होंने एक बार फिर से विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शतक का जश्न मनाते देखा, लेकिन इस टेस्ट शतक के जश्न में विराट का जोश बिल्कुल ही ठंड़ा था, जिनका हवा में उछलने, वाला जोशीला और चिर परिचित अंदाज गायब था, क्योंकि वो खुद जानते थे कि ये पारी उनके लिए कितनी जरूरी थी, तभी तो उन्होंने 241 गेंद में शतक लगाने के बाद एक सादगी भरे अंदाज में अपना हेलमेट और बल्ला ऊंचा किया और राहत की सांस ली। एक बार फिर से साबित हो गया कि चैंपियन खिलाड़ी को कोई ज्यादा वक्त तक रोक नहीं सकता, क्योंकि लीजेंड में हर तरह की बाधा पार करने की काबिलियत होती है।
Discussion about this post