News TEAM INDIA: अब बदल जाएगी टीम इंडिया की जर्सी, इस बड़ी कंपनी के साथ हुआ किट स्पॉन्सर का कॉन्ट्रेक्ट

TEAM INDIA: अब बदल जाएगी टीम इंडिया की जर्सी, इस बड़ी कंपनी के साथ हुआ किट स्पॉन्सर का कॉन्ट्रेक्ट

TEAM INDIA: अब बदल जाएगी टीम इंडिया की जर्सी, इस बड़ी कंपनी के साथ हुआ किट स्पॉन्सर का कॉन्ट्रेक्ट post thumbnail image
Share This Post

TEAM INDIA: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है, जिसके बाद एक बाद फिर से क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी टीमें फिर से इंटरनेशनल ट्रेक पर लौटने वाली हैं। जिसमें अगले महीनें से एक बार से भारतीय क्रिकेट फैंस को इस नए सत्र में टीम इंडिया बदले हुए अंदाज में नजर आने वाली है।

TEAM INDIA: टीम इंडिया की जर्सी पर अब बदल जाएगा किट स्पॉन्सर का लोगो

बीसीसीआई ने इस नए सेशन से टीम इंडिया के साथ एक नई कंपनी को जोड़ा है, जहां टीम के लिए बोर्ड ने नए क्रिकेट किट स्पॉन्सर(KIT SPONSOR) के साथ करार दिया है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की जर्सी पर किट स्पॉन्सर के रूप में KILLER नहीं बल्कि एडिडास(Adidas)  कंपनी का लोगो नजर आने वाला है। एडिडास के साथ किट स्पॉन्सर के रूप में बोर्ड ने जून 2023 से अगले 5 साल तक का कॉन्ट्रेक्ट किया है।

TEAM INDIA
TEAM INDIA(Credit_Sports Tiger)

ये भी पढ़े- IPL 2023:  आईपीएल के इतिहास के वो बल्लेबाज, जिनके नाम है बैक टू बैक सेंचुरी का रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने एडिडास कंपनी के साथ किया 5 साल किट स्पॉन्सर का करार

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के इस नए स्पॉन्सर की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को दी, जहां उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, “मुझे एडिडास के साथ किट स्पॉन्सर के रूप में साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के हाई स्पोर्ट्स वियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। एडिडास आपका स्वागत है।”

ये भी पढ़े- https://www.hindustantimes.com/cricket/bcci-announces-adidas-as-indias-new-kit-sponsor-101684733779418.html

एडिडास(ADIDAS) कंपनी लेगी किलर(KILLER) की जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले 2 दशक की बात करें तो सालों तक सहारा कंपनी  ने करीब 11 साल तक किट स्पॉन्सर के रूप में अपना योगदान दिया, इसके बाद नाइकी कंपनी के साथ भी बीसीसीआई ने कुछ सालों तक करार दिया। लेकिन पिछले कुछ साल में एक के बाद एक किट स्पॉन्सर बदले हैं, जिसमें 2020 से बायजूस(BYJU’S), इसके बाद एमपीएल(MPL) और पिछले साल से किलर(KILLER) कपंनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट था, अब किलर कंपनी से नाता टूट गया है और एडिडास कंपनी के साथ नए किट स्पॉन्सर के रूप में करार हो गया है।

TEAM INDIA
TEAM INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post