Virat Kohli:भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के दो अलग-अलग दौर…. दो ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में किया खास मुकाम हासिल, एक ने बनाया शतकों का शतक… तो दूसरा भी है सेंचुरी किंग…ये हैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मॉर्डन क्रिकेट के शहंशाह विराट कोहली(Virat Kohli)…सचिन तेंदुलकर ने जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बुलंदी तक पहुंचाया, जिसके बाद विराट कोहली ने सचिन की विरासत को उसी रफ्तार से आगे बढ़ाया।
Virat Kohli: विराट कोहली की होती है सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना
सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट को अपने जीवन के 24 साल दिए, तो वहीं विराट कोहली अपने करियर के 15 साल पूरे कर चुके हैं। जिस तरह से सचिन ने एक के बाद एक नए आयाम स्थापित किए थे, उसी तरह से कोहली अपने करियर में नायाब उपलब्धियों को दर्ज कर चुके हैं। तभी तो क्रिकेट पंडित अक्सर ही विराट कोहली की तुलना द ग्रेट सचिन तेंदुलकर से किया करते हैं। हमेशा ही किंग कोहली का नाम किसी भी रिकॉर्ड बुक में सचिन के साथ जुड़ता देखा गया है।
इयान चैपल हुए विराट कोहली के खास फैन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर विराट कोहली को लेकर लिखा कि, “जब 2012 में तेंदुलकर भी अपना खेल दिखा रहे थे, तो कोहली ने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी, जिसमें उन्होंने 44 और 75 रन बनाए थे। एक अच्छे ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के खिलाफ उनकी कुशल बल्लेबाजी ने उनकी प्रतिभा का संकेत दिया और जब उन्होंने इसके बाद एडिलेड में शानदार शतक जड़ा था। जबकि उनके आसपास के अन्य खिलाड़ी असफल रहे थे। यह व्यापक रूप से स्वीकार किया गया कि वह अगला उत्कृष्ट भारतीय बल्लेबाज होगा”।
चैपल ने 2014 के एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली की पारी को खूब सराहा
इयान चैपल ने अपने इस लेख में 2014 में विराट कोहली के द्वारा एडिलेड टेस्ट मैच की पारियों को याद किया जब साल 2014 में विराट कोहली जब अपने करियर में आगे की तरफ बढ़ रहे थे, उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने बहुत ही जबरदस्त पारी खेली थी। जहां महेन्द्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में बतौर कप्तान उतरें थे और दोनों ही पारियों में शतक ठोके। जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 115 और 141 रनों का शतकीय पारी खेली थी”। उन्होंने इसे लेकर आगे लिखा कि,
“उचित रूप से दो साल बाद एडिलेड ओवल में भारत के कप्तान ने दो शानदार शतक बनाए और अपनी टीम के लिए एक यादगार जीत दिलाई। कोहली के दूसरी पारी में 141 रन विशेष रूप से स्पिन को प्रोत्साहित करने वाली पिच पर एक उत्कृष्ट कृति थी”
एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेली 141 रन की पारी को माना सबसे खास
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज कप्तान ने विराट कोहली की इस एडिलेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बनाए गए 141 को खास माना। उन्होंने कहा कि “कोहली ने अपने नाम कई अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज किए है। उन्होंने साल 2014 में एडिलेड में दूसरी पारी में शतक जड़ा था। उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया और उस पिच पर प्रति 100 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली थी।
“
“नाथन लियोन की तेज टर्निंग ऑफ-ब्रेक कोहली के लिए अनुकूल थी, क्योंकि एक टर्निंग पिच पर दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन शॉट होती है। किंग कोहली को उनकी बल्लेबाजी और सफल कप्तानी दोनों के लिए ही उनकी उपलब्धियों को याद किया जाएगा। हालांकि मेरे लिए एडिलेड ओवल में उनकी दो पारियां थी। खासकर दूसरी पारी, जिसने उनके असाधारण कौशल की अमिट छाप छोड़ी थी।”