IPL IPL Memories: आईपीएल-2012 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत को लेकर गौतम गंभीर की चौंकानें वाली प्रतिक्रिया

IPL Memories: आईपीएल-2012 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत को लेकर गौतम गंभीर की चौंकानें वाली प्रतिक्रिया

IPL Memories: आईपीएल-2012 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत को लेकर गौतम गंभीर की चौंकानें वाली प्रतिक्रिया post thumbnail image
Share This Post

IPL Memories: क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार के रूप में पहचान बना चुका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का एक और एडिशन फैंस के लिए तैयार है। आईपीएल के 15 सत्र पूरे होने के बाद अब 31 मार्च से 16वें सीजन का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में इन दिनों तो हर किसी के मुंह से इस मेगा 20 लीग का नाम ही निकल रहा है। फैंस 2023 के सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे गौतम गंभीर(Goutam Gambhir) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है।

IPL Memories : गौतम गंभीर ने 2012 आईपीएल के फाइनल में मिली जीत को बताया खास

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और आईपीएल के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर ने साल 2012 के सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ फाइनल मैच में मिली जीत को बहुत ही खास और चुनौतीपूर्ण बताया। कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम को अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर ने 2012 और 2014 के एडिशन में खिताब दिलाया है। उन्होंने अपनी इस दो फाइनल की जीत में से 2012 को ज्यादा स्पेशल करार दिया है।

ये भी पढ़े- IPL First: आईपीएल की पहली गेंद किसने खेली, पहला रन, पहला चौका, पहला छक्का, पहला विकेट…शायद भूल गए होंगे आप, करें IPL के पहले एडिशन की भूली-बिसरी यादें ताजा

KKR TEAM
KKR TEAM (Credit_Getty Images)

चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में मात देना सबसे बड़ी बात

केकेआर की टीम के लिए गंभीर लंबे समय तक कप्तान रहे, जिन्होंने इस टीम को अपनी अगुवायी में बुलंदी तक पहुंचाया। जिसमें 2012 और 2014 की खिताबी जीत भी शामिल है। गंभीर गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए इस मैच को याद किया। और इस मैच के फाइनल में मिली जीत को उन्होंने इसलिए खास बताया क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी (MS DHONI) की टीम को उनके किले यानी चेन्नई में मात दी थी। उन्होंने इस मैच को लेकर कहा कि,

KKR TEAM IPL 2012 CHAMPION
KKR TEAM IPL 2012 CHAMPION (Gettyy Images)

“लोग मुझसे पूछते हैं कि 2012 और 2014 में से कौन सी बड़ी जीत थी तो मेरा मानना है कि 2012 वाली जीत ज्यादा बड़ी थी। इसकी वजह ये थी कि सीएसके(चेन्नई सुपर किंग्स) को उनके ही घर में हराना आसान नहीं था। वहां पर सारा सपोर्ट उनके लिए ही था। मेरे नंबर एक गेंदबाज सुनील नरेन को काफी ज्यादा रन भी पड़ गए थे। फिर वहां से वापसी करके जीत हासिल करना शानदार था। वो काफी मुश्किल जीत थी।“

केकेआर ने सीएसके को 5 विकेट से दी थी मात

2012 में आईपीएल का 5वां सीजन खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जिसके बाद उनकी टीम की बल्लेबाजी कमाल की रही। जहां उन्होंने सलामी बल्लेबाज माइकल हसी के 43 गेंद 54 रन, मुरली विजय 32 गेंद 42 रन के योगदान से शानदार शुरुआत के बाद सुरेश रैना के केवल 38 गेंद में 73 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/2012_Indian_Premier_League

KKR TEAM IPL 2012 CHAMPION
KKR WIN BY 5 WICKETS(Credit_Getty Images)

इसके बाद केकेआर ने शानदार फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर का विकेट केवल 3 रनों के स्कोर पर खो दिया, लेकिन यहां से जैक कालिस और विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने पूरा मैच ही पटल दिया। दूसरे विकेट के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 136 रन की साझेदारी से अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी। बिस्ला ने 48 गेंद में 89 रन बनाए, वहीं जैक कालिस ने 49 गेंद में 69 रन का योगदान दिया। इनकी मदद से केकेआर ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की।

गंभीर ने अपने इस बयान में सुनील नरेन का जिक्र किया था। क्योंकि नरेन ने इस मैच में अपने 4 ओवर में 37 रन दे डाले थे, तो साथ ही ब्रेट ली भी काफी महंगे रहे, जो 4 ओवर में 42 रन लुटा चुके थे। लेकिन इसके बाद भी जीत मिलना गंभीर को आज भी काफी यादगार लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

MS DHONI: क्या महेन्द्र सिंह धोनी अगले आईपीएल में नहीं आएंगे नजर? बातों-बातों में दे दिया बड़ा संकेतMS DHONI: क्या महेन्द्र सिंह धोनी अगले आईपीएल में नहीं आएंगे नजर? बातों-बातों में दे दिया बड़ा संकेत

Share This PostMS DHONI: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) में आखिर कब तक खेलेंगे महेन्द्र सिंह धोनी? कब तक कैप्टन कूल लेने वाले हैं रिटायरमेंट?  ये कुछ ऐसे सवाल हैं,