Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने अभूतपूर्व करियर में एक और बड़े मुकाम को हासिल कर लिया है। विराट कोहली ने मंगलवार यानी 20 जून को अपने टेस्ट करियर (Test Cricket के 12 बरस पूरे कर लिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान ने वैसे अपने इंटरनेशनल करियर (International Career) के 15 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन उन्हें साल 2011 में टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिला और 20 जून 2023 को उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में 12 साल का सफर तय कर लिया है।
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 12 साल पूरे, जताया आभार
मॉर्डन क्रिकेट (Modren Cricket) के सबसे बड़ी रन मशीन के रूप में पहचान बना चुके विराट कोहली ने सफेद पोशाक में अपने करियर के 12 साल पूरे होने के मौके पर बहुत ही खास रिएक्शन दिया है। बेमिसाल 12 साल होने के अवसर पर उन्होंने ट्वीटर पर आभार व्यक्त किया है।
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर अपने करियर के इस सबसे खास पल को याद करते हुए टेस्ट की अपनी एक फोटो पोस्ट करने के साथ ही लिखा है कि, “टेस्ट क्रिकेट में मेरे 12 साल पूरे हो गए हैं, इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।“
20 जून 2011 को विराट ने की अपने टेस्ट करियर की शुरुआत
किंग कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2008 में कर ली थी, इसके बाद उन्हें 2011 के वर्ल्ड कप जीत के बाद टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जहां पर उन्होंने कैरेबियन दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को जमैका में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे। हालांकि ये मैच उनके लिए बिल्कुल भी याद करने जैसा नहीं रहा और वो अपने बल्ले से पहली पारी में केवल 4 और दूसरी पारी में 15 रन ही बना सके। लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए इस मैच में टेस्ट कैप मिली तो उनके करियर में ये मैच खास बन गया।
खेल चुके हैं 100 से ज्यादा टेस्ट, बेजोड़ रहा है टेस्ट करियर
क्रिकेट जगत में मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को वैसे तो लिमिटेड ओवर्स का बेजोड़ बल्लेबाज माना जाता था, 2011 में अपने डेब्यू के बाद भी कोहली इस फॉर्मेट में शुरुआती कुछ साल इतने ज्यादा प्रभावी नहीं रहे, लेकिन 2014 से उनका टेस्ट करियर पूरी तरह से बदल गया। 2014 में कप्तानी मिलने के बाद तो उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपनी धाक जमायी और अब तक कुल 109 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.7 की कमाल की औसत से 8479 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 28 शतक जड़े हैं, तो उनके बल्ले से 28 फिफ्टी निकली है।
ये भी पढ़े- https://cricinnings.com/bazball-cricket-will-the-english-team-still-continue-with-the-strategy-see-what-is-the-captains-reaction/Bazball Cricket: इंग्लिश टीम पर बैज़बॉल क्रिकेट कर गया बैकफायर, क्या अब भी इंग्लैंड इस रणनीति को रखेगी जारी, देखे क्या है कप्तान का रिएक्शन
टेस्ट क्रिकेट में भारत के बने सबसे सफलतम कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली को साल 2014 के अंत में महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद फुल टाइम कप्तान बना दिया गया। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त कप्तानी की। पूरे क्रिकेट जगत में अपनी कप्तानी का डंका बजाया। बतौर कप्तान उनकी बल्लेबाजी में भी जबरदस्त निखार आया और 2022 की शुरुआत तक वो टीम इंडिया के कप्तान रहे और इस दौरान उन्होंने कुल 68 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 40 मैचों में कामयाबी हासिल करते हुए भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान बने।