SHREYAS IYER UPDATE: क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) का रोमांच एक बार फिर से छाने वाला है। आईपीएल के 16वें (IPL-16)सीजन का काउंटडाउन चल रहा है, जिसके आगाज की तारीख तेजी के साथ सामने आ रही है। 31 मार्च से शुरू होने वाले इस मेगा टी20 लीग को लेकिन हर एक हलचल पर फैंस की पैनी नजर लगी हुई है, जहां वो हर खबर को जानने को लेकर बहुत ही उत्सुक रहते हैं।
SHREYAS IYER UPDATE: श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से परेशान
आईपीएल के इस संस्करण की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी बीच इस लीग की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स(KOLKATA KNIGHT RIDERS) के प्रशंसकों के मन में उनके कप्तान श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) की चोट की हर अपडेट की बात हिचकोले मार रही है। भारतीय क्रिकेट टीम(INDIAN CRICKET TEAM) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले ही दिनों भारत-ऑस्ट्रेलिया(INDIA VS AUSTRALIA) टेस्ट सीरीज में बैक इंजरी (BACK INJURY) के चलते बीच मैच में बाहर हो गए थे।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट पर आई बड़ी अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद (AHMEDBAD TEST) में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के बीच में ही उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसके बाद वो बल्लेबाजी के लिए उतर ही नहीं सके। पीठ दर्द की वजह से श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से तो बाहर होना पड़ा है, जिसके बाद अब ये भी अटकलें तेज हो गई हैं कि उनका आईपीएल के इस सीजन में खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है।
क्रिकबज के अनुसार अय्यर को डॉक्टर्स के द्वारा 10 दिन क आराम की सलाह
श्रेयस अय्यर की चोट ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के फैंस की चिंता बढ़ा दी है। वो हर हाल में अपनी टीम के कप्तान की चोट की अपडेट जानना चाहते हैं। केकेआर के कप्तान के आईपीएल में खेलने और ना खेलने को लेकर अभी तक कोई खबर सुनने को नहीं मिली है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट में इनकी चोट को लेकर अपडेट मिल रही है।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Shreyas_Iyer
केकेआर की अय्यर की फिटनेस पर हैं नजरें, बाद में लिया जाएगा फैसला
क्रिकबज की माने तो श्रेयस अय्यर को डॉक्टर्स ने 10 दिन पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है, इसके बाद ही उनके आईपीएल में खेलने या ना खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स का टीम मैनेजमेंट इस खबर पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। केकेआर मैनेजमेंट खुद को भी अभी तक अपने कप्तान की फिटनेस अपडेट के बारे में कुछ पता नहीं है, वो मौजूदा हालात पर नजर रखे हुए हैं इसके बाद ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
Discussion about this post