News ROHIT SHARMA: कैसे बीच आईपीएल में रोहित शर्मा को दी गई कप्तानी?, 10 साल पुराने राज से हटा पर्दा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

ROHIT SHARMA: कैसे बीच आईपीएल में रोहित शर्मा को दी गई कप्तानी?, 10 साल पुराने राज से हटा पर्दा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

ROHIT SHARMA: कैसे बीच आईपीएल में रोहित शर्मा को दी गई कप्तानी?, 10 साल पुराने राज से हटा पर्दा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप post thumbnail image
Share This Post

ROHIT SHARMA: क्रिकेट जगत का सबसे चैलेंजिंग टी20 लीग…10 एडिशन…5 खिताब…ये कारनामा करने वाले कप्तान हैं रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA)…इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) ने 5 बार खिताब को अपने नाम किया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रोल रहा है, जो किसी से छुपा नहीं है। आज इस मेगा टी20 लीग में हिटमैन सबसे बड़े सुपरहिट कप्तान के तौर पर स्थापित हो चुके हैं।

ROHIT SHARMA: रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही पलट दी मुंबई पलटन की किस्मत

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रही है। सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR), रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) जैसे महान दिग्गज के नेतृत्व में शुरुआती 5 सीजन तक इस टीम को एक भी बार कामयाबी नहीं मिली, लेकिन जैसे ही छठे सत्र के बीच में युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा को मुंबई पलटन की कमान सौंपी गई, जिसके बाद मुंबई की किस्मत ही पलट गई। इसके बाद ये टीम सबसे सफलतम टीमों में शिखर पर पहुंच गई। जिनके कैबिनेट में आजज 5 टाइटल मौजूद हैं।

ये भी पढ़े- ROHIT SHARMA: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बावजूद कप्तानी के सवाल पर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा?, बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

Rohit Sharma
Rohit Sharma(Credit_ICC Cricket Schedule)

2013 के आईपीएल के बीच सीजन में रोहित शर्मा को बनाया गया कप्तान

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी बड़े ही नाटकीय अंदाज में मिली है। साल 2013 का आईपीएल सीजन जब मुंबई इंडियंस को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोंटिंग की अगुवायी में शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अचानक ही बीच आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा जैसे नौजवान खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंप दी और इसके बाद क्या हुआ वो पूरे क्रिकेट जगत ने देखा।

Rohit Sharma-Ricky Ponting
Rohit Sharma-Ricky Ponting(Credit_India TV)

अनिल कुंबले ने किया खुलासा, कैसे रोहित को दी गई कप्तानी

आईपीएल में आखिर इतने बड़े और महान कप्तान रहे रिकी पोंटिंग को बीच टूर्नामेंट में कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी को कप्तान कैसे बना दिया। रोहित को कैसे कप्तानी थमाई गई। ये तमाम सवाल आज तक तो राज थे, लेकिन इसी राज से करीब 10 साल बाद पर्दा हटा है, और इस पूरी कहानी का खुलासा पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले(ANIL KUMBLE) ने किया है, जो उस वक्त मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) के साथ मेंटॉर के तौर पर काम कर रहे थे।

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA( Credit_Crictracker)

अनिल कुंबले और कोच जॉन राइट ने रोहित से पूछा, करोगे कप्तानी?

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने रोहित शर्मा को कप्तानी देने को लेकर कहा कि,  “जब हम आईपीएल 2013 में शुरुआत के 4-5 गेम हार गए, तो जॉन राइट और मैंने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या आप मुंबई की कप्तानी लेने के इच्छुक हैं, जिस पर रोहित शर्मा ने कहा कि वह तैयार है। इसके बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया, उसके बाद से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। क्योंकि रोहित का कप्तान बनना अविश्वसनीय रहा है, क्योंकि उसने कप्तान के रूप में सबसे अधिक आईपीएल जीते हैं।“

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Mumbai_Indians

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA (Credit_Rediff Mail)

एक बार फिर से दावेदार है मुंबई इंडियंस

इस साल आईपीएल का 16वां सत्र खेला जाएगा। जिसे लेकर इन दिनों काउंटडाउन चल रहा है। 31 मार्च से शुरू होने वाले इस ब्रांड टी20 लीग को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की अगुवायी में एक बार फिर से प्रबल दावेदार के रूप में मानी जा रही है।  मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी निराश करने वाला रहा था, जहां उन्हें अंतिम पायदान पर संतोष करना पड़ा, लेकिन इन्होंने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के संस्करण में ट्रॉफी को चूमने का मौका हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post