India Reach WTC Final: आईसीसी इवेंट्स (ICC EVENTS) में सालों से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की राह का सबसे बड़ा कांटा साबित हो रहे न्यूजीलैंड ने ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) की राह को फूलों से सजा दिया। न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक बड़ा तोहफा देते हुए अहमदाबाद टेस्ट मैच के खत्म से पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट थमा दिया है। जिसके बाद अब टीम इंडिया लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगा, जहां उसका मुकाबला 7 जून को ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) से होगा।
India Reach WTC Final: न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत ने भारत को पहुंचाया WTC Final में
सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दिन का खेल चल रहा था, तब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नजरें सात समंदर पार न्यूजीलैंड में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Srilanka) के मैच पर टिकी हुई थी। यहां अहमदाबाद में अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन लंच टाइम चल रहा था, उसी वक्त क्राइस्टचर्च में एक रोचक मैच चल रहा था। जहां न्यूजीलैंड नें अंतिम गेंद पर जीत का 1 रन पूरा कर भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेलने का मौका दे दिया।
न्यूजीलैंड का टूट गया तिलिस्म, भारत को किया WTC Final का टिकट
इसके साथ ही जो कीवी टीम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सालों से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में अडंगा डालता रहा है, उसी ने आज हर एक इंडियंस का दिल जीत लिया और सालों से चल रहे उस तिलिस्म को खुद उनके हाथों से ही खत्म कर दिया।
न्यूजीलैंड़ की मेजबानी में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का परिणाम भारत के नजरिए से काफी अहम था, जहां श्रीलंका की इस सीरीज में जीत टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर कर सकती थी। लेकिन क्राइस्टचर्च में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच को मेजबान कीवी टीम ने बहुत ही रोचक अंदाज में 2 विकेट से अपने नाम करते ही इसका बड़ा फायदा भारत को पहुंचाया है।
न्यूजीलैंड ने 285 रन क लक्ष्य को अंतिम गेंद पर किया हासिल
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच बहुत ही शानदार और दिलचस्प रहा, जहां आखिरी दिन की आखिरी गेंद पर परिणाम निकला। इस मैच के अंतिम दिन मेजबान टीम 285 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। श्रीलंका ने भी इस मैच को जीतने का पूरा जोर लगा डाला, वहीं कीवी भी हार मानने को तैयार नहीं थे। पूरे दिन गेंद और बल्ले के साथ काफी जबरदस्त जंग लड़ी गई।
ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/2021_ICC_World_Test_Championship_Final
केन विलियम्सन बने कीवी टीम के जीत के नायक
श्रीलंका ने मैच में न्यूजीलैंड के लगातार अंतराल में विकेट निकाले, लेकिन पूर्व कप्तान केन विलियम्सन एक छोर पर ढाल बनकर खड़े रह गए। जिन्होंने अंतिम समय तक अपनी पूरी जिम्मेदारी उठायी और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। केन विलियम्सन ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 194 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए। अंतिम गेंद पर जरूरी एक रन को पूरा करने के साथ ही मेजबान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 285 रन का आंकड़ा हासिल कर कीवी फैंस से ज्यादा भारतीय फैंस को खुश कर दिया।
इस पूरे मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 355 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन न्यूजीलैंड ने भी जबरदस्त पटलवार करते हुए पहली पारी में 373 रन बनाकर 18 रनों की अहम बढ़त हासिल करते हुए एडवांटेड ले लिया। इसके बाद लंकाई टीम ने दूसरी पारी में भी 302 रन बनाकर न्यूजीलैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। लेकिन केन विलियम्सन के एंकर रोल और कुछ खिलाड़ियों की बढ़िया व उपयोगी पारियों के दम पर आखिर में मैच अपने नाम कर ही लिया।