IPL,Video IPL 2023: जीत की खुमारी में डूबे आवेश ने खोया आपा, तो मेंटॉर गंभीर ने कर दी ये हरकत, आरसीबी के फैंस देखकर हो जाएंगे आग-बबूला

IPL 2023: जीत की खुमारी में डूबे आवेश ने खोया आपा, तो मेंटॉर गंभीर ने कर दी ये हरकत, आरसीबी के फैंस देखकर हो जाएंगे आग-बबूला

IPL 2023: जीत की खुमारी में डूबे आवेश ने खोया आपा, तो मेंटॉर गंभीर ने कर दी ये हरकत, आरसीबी के फैंस देखकर हो जाएंगे आग-बबूला post thumbnail image
Share This Post

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian premier league) के 16वें सीजन(IPL-16) में रोमांच अपने चरम पर है, जहां हर एक मैच के बाद टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसी रोमांचक सफर के बीच सोमवार को फैंस के दिलों की धड़कनें रोक देने वाला मैच देखने को मिला। सोमवार को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजॉयंट्स(RCB vs LSG) के बीच एक जबरदस्त रोचक मैच देखने को मिला, जहां अंतिम गेंद पर लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया।

IPL 2023: लखनऊ ने रोमांचक मैच में आरसीबी को अंतिम गेंद पर दी मात

इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जहां आरसीबी ने 2  विकेट पर 212 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, लेकिन वो इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके। लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने अंतिम गेंद पर जरूरी एक रन पूरा कर लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया और पॉइंट टेबल में एक बार फिर से नंबर-1 की पायदान पर पहुंच गए हैं।

ये खबर भी पढ़े- IPL 2023: क्रिकेट खेलने पर होती थी पिटाई, कोचिंग इंस्टीट्यूट में रहे ऑफिस बॉय, पिता घर-घर जाकर बांटते थे गैस सिलेंडर, कुछ ऐसी है अलीगढ़ के रिंकू सिंह की दिलचस्प कहानी

IPL 2023
IPL 2023 LSG WIN(Credit_Twitter)

बैंगलुरू की टीम इस सीजन पहली बार खिताब जीत की तलाश में उतरी है, जहां उन्होंने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया, लेकिन इसके बाद लगातार 2 हार से मुश्किल में दिखायी दे रहे हैं। इस मैच में अपने होम ग्राउंड में आरसीबी ने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर अपने फैंस को खुश कर दिया था, लेकिन फील्डिंग में हुई गलतियों ने टीम की नैया डूबो दी। जहां उन्हें आखिरी गेंद पर मैच गंवाकर निराश होना पड़ा।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने जीत की खुमारी में कर डाली ये हरकत

पिछले ही साल इस लीग में एन्ट्री करने वाली लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को तो जीत लिया, लेकिन मैच को जीतने के बाद जो हरकत की उससे फैंस का दिल हार बैठे। मैच के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे ना केवल आरसीबी के फैंस बल्कि कोई भी क्रिकेट फैंस इससे खुश नहीं होगा।

IPL 2023
IPL 2023 LSG WIN( Credit_Twitter)

सुपरजॉयंट्स को अंतिम ओवर में 6 गेंद में जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, गेंद हर्षल पटेल के हाथ में थी। हर्षल ने पहली 5 गेंद में केवल 4 रन देकर मार्क वुड और जयदेव उनादकट के विकेट हासिल किए और मैच अंतिम गेंद तक पहुंच गया। आखिरी गेंद में केएल राहुल एंड कंपनी को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और 1 ही विकेट बचा था, आवेश खान स्ट्राइक पर थे। हर्षल पटेल(Harshal Patel) ने शानदार गेंद डाली आवेश को बीट करा दिया, लेकिन विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक(Dinesh karthik) गेंद को एक बार में कलेक्ट नहीं कर सके और इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने भागते हुए एक रन पूरा कर जीत दिला दी।

IPL 2023
IPL 2023 (Crtedit_Twitter)

जीत हासिल करते ही आवेश खान ने जोर से पटका अपना हेलमेट

जीत का रन लेते ही लखनऊ सुपरजॉयंट्स के तेज गेंदबाज जीत की खुमारी में इतना डूब गए कि वो खेल भावना ही भूल गए। आवेश ने रन पूरा लेते हैं, अपना हेटमेल निकाला और जोर से जमीं पर पटक दिया और अति उत्साहित हो उठे। आवेश में तो युवा जोश है ये माना जा सकता है, लेकिन इस टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने जो हरकत की वो देखकर आरसीबी के फैंस गुस्से से लाल हो जाएंगे।

मेंटोर गौतम गंभीर ने आरसीबी के फैंस को किया चुप रहने का इशारा

मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर ने जीत मिलने के बाद बहुत ही खराब हरकत कर डाली। जहां उन्होंने मैदान में पहुंच कर आरसीबी के फैंस को मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया। आरसीबी के फैंस अपनी टीम को चीयर करते हुए जोर-जोर से आरसीबी….आरसीबी…. के नारें लगा रहे थे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए गौतम गंभीर ने जीत की खुशी में डूबकर इस तरह से आक्रोशित मुद्रा में फैंस को चुप रहने का इशारा किया, जो उन जैसे बड़े खिलाड़ी को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है।

ये भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Lucknow_Super_Giants_in_2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Video:Yuzvendra Chahal

VIDEO:युजवेन्द्र चहल की अंग्रेजी सुन चकरा जाएगा आपका माथा, वीडियो देख आपका हो जाएगा हंस-हंस कर बुरा हालVIDEO:युजवेन्द्र चहल की अंग्रेजी सुन चकरा जाएगा आपका माथा, वीडियो देख आपका हो जाएगा हंस-हंस कर बुरा हाल

Share This PostVIDEO: सोशल मीडिया पर आप हर दिन खूब मजेदार वीडियो देखते हैं। जिससे आपका जमकर एंटरटेनमेंट होता है। जब कोई सेलिब्रिटी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर या

TATA IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल के वो 5 बड़े स्टार खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन फैंस करेंगे सबसे ज्यादा मिसIPL 2023: आईपीएल के वो 5 बड़े स्टार खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन फैंस करेंगे सबसे ज्यादा मिस

Share This PostIPL 2023: टी20 फॉर्मेट में सबसे हॉट फेवरेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की बेताबी किसी से छुपी नहीं है। भारत में खेली जाने वाली इस टी20 लीग का