IPL 2023: क्रिकेट की दुनिया में सबसे चैलेंजिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 16वें एडिशन(IPL-16) का रोमांच फैंस पर छाया हुआ है। इस सीजन में अब तक के करीब 20 दिन के सफर में एक से एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं,, जहां कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से अपनी छाप छोड़ रहे हैं, तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिनके लिए आईपीएल का ये सत्र किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। जिसमें एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो अपनी टीम की बैटिंग यूनिट की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ में से एक है, लेकिन अब टीम के लिए गले की फांस बन चुका है।
IPL 2023: पृथ्वी शॉ का इस एडिशन में सुपर फ्लॉप शो
ये खिलाड़ी है… पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw)… जी हां… पृथ्वी शॉ जिनके लिए आईपीएल का ये एडिशन अब तक के सफर में ऐसा गुजरा है, जिन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। भारतीय क्रिकेट सर्किट(Indian Cricket) में सबसे टैलेंटेड युवा बैट्समैन में से एक माने जाने वाले पृथ्वी का फ्लॉप शो जारी है, जो इस सीजन में अब तक खेली 6 पारियों में 50 रन भी पूरे नहीं कर पाए हैं, जिसके बाद अब तो उनकी बैटिंग पर और टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आईपीएल-16 की 6 पारी में बना सके हैं केवल 47 रन
दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) की जर्सी में खेल रहे 23 साल के इस युवा बल्लेबाज से काफी आस थी। टीम में 4 साल से खेलने के कारण उनका कद भी अपनी टीम में बढ़ गया था और ऋषभ पंत की गैर हाजिरी में एक बड़ी जिम्मेदारी भी थी, लेकिन वो लगातार एक के बाद एक पारी में बुरी तरह से नाकाम हो रहे हैं। गुरुवार को केकेआर के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा और वो केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही इस 16वें संस्करण में उनके बल्ले से 6 पारी में केवल 47 रन ही निकले हैं, जिसमें 15 रन उनका बेस्ट स्कोर है।
ये भी पढ़े- IPL 2023: पहला आईपीएल विकेट लेने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने खोला राज, बताया पिता सचिन से क्या मिलती है सीख
पृथ्वी की नाकामी टीम को पड़ रही है भारी, बने मुसीबत
ऋषभ पंत के बिना इस सीजन में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी खराब दौर से गुजर रही है, जिन्होंने शुरुआती अपने सभी 5 मैच गंवानें के बाद उन्हें छठे मैच में इस सत्र की पहली जीत मिली। केकेआर के खिलाफ भी जीत के लिए कड़े जतन करने पड़े। जहां उन्हें 128 रन के टारगेट को भी हासिल करने में पसीनें छूट गए। इसका एक बड़ा कारण पृथ्वी शॉ रहे, क्योंकि दूसरी तरफ उनके पार्टनर डेविड वार्नर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो पृथ्वी लगातार निराश कर रहे हैं। जिनके कारण इस साल अब तक कैपिटल्स को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है।
2018 में डेब्यू करने वाले इस युवा बल्लेबाज का रहा है अच्छा योगदान
आईपीएल के 2018 के सत्र में एन्ट्री करने वाले पृथ्वी ने अब तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो इस लीग में 69 मैच की 69 पारी में 23.70 की औसत और 146.37 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1635 रन बनाए। इस दौरान उनका हाई स्कोर 99 रन रहा तो 50 पचासे लगा चुके हैं। साथ ही वो 200 चौके और 55 छक्के भी मार चुके हैं। उन्होंने पहले ही सीजन में 9 पारी में 245 रन बनाए थे, तो 2021 का सत्र सबसे बेस्ट रहा था, जहां वो 15 पारी में 479 रन बनाने में सफल रहे।
ये भी पढ़े- https://www.mykhel.com/cricket/players/prithvi-shaw-ipl-p11021/
इस शानदार करियर के बाद उनसे इस बार भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो लगातार रन बनाने को तरस रहे हैं। पृथ्वी की नाकामी ने दिल्ली कैपिटल्स को भी अब तक काफी दर्द दिया है। जिसका खामियाजा वो पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रहकर भुगत रहे हैं। अब ये देखना होगा कि इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला कब फिर से अपने रंग में लौटता है और फिर से टीम को जीत दिलाने में काम आता है।
Discussion about this post